Saturday, June 30, 2018

एमसीडी सहायक इंजीनियर से पौने दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले अरेस्ट

दक्षिणी दिल्ली : दक्षिणी जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दक्षिणी नगर निगम के सहायक इंजीनियर से 1.80 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में सहायक इंजीनियर का वाहन चालक भी शामिल हैं, जिन्होंने समय से रुपए न देने पर बेटे का अपहरण करने की धमकी दी है। आरोपियों ने खुद को क्रांति गिरोह (राजेश भारती गिरोह) का सदस्य बताया था और पुुलिस को चकमा देने के लिए वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए फोन किया था।

जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि 13 जून को इन आरोपियों ने इंजीरियर के बेटे का अपहरण करने की कोशिश भी की थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सचिन सिंह (19), सोनू (22), मुकेश (27) और सहदेव (23) के रूप में की गई है, जिनके पास से पुलिस ने फिरौती में दी गई रकम और मोटर साइकिल सहित कई अन्य सामान बरामद किए हैं, जिनकी मदद से इंजीनियर को आरोपी फोन करते थे।

एंक्लेव थाने में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत सहायक इंजीनियर मनोहर ने शिकायत अमेरिका, कनाडा के अलावा अन्य विदेशी नंबर से फोन आने की शिकायत दी थी, जिसमें फिरौती मांगी जा रही थी। मनोहर को धमकी दी गई कि यदि वे रुपए नहीं देंगे, तो उनके बेटे का अपहरण हो जाएगा। बीती 13 जून को उनके बेटे का अपहरण करने की कोशिश भी की गई थी। सूचना पुलिस ने कई थानों की टीम का गठन करके छानबीन शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी इंटरनेट के माध्यम से खास प्रकार के सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को फरीदाबाद से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया, जब वह फिरौती की रकम लेने के लिए नोएडा एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

The post एमसीडी सहायक इंजीनियर से पौने दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले अरेस्ट appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2lO9QGN

No comments:

Post a Comment