Saturday, June 30, 2018

छात्रावास के लिए भूमि का मुआयना

हल्द्वानी : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा विगत फरवरी में की गई घोषणा के अनुसार हल्द्वानी में सेवारत सैनिक एवं पूर्व सैनिक के बच्चों के लिए हल्द्वानी में छात्रावास भवन का निर्माण किया जाना हैै। भवन निर्माण किये जाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर भूमि का चयन किया जाना है भूमि की सम्भावनायें तलाश करने के लिए सैनिक सम्मान समारोह के आयोजक एवं विधायक गणेश जोशी गुरूवार को हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ काठगोदाम तथा फतेहपुर में छात्रावास निर्माण हेतु उपलब्ध भूमि का मौका मुआयना किया। नगर निगम सभागार मे भूतपूर्व सैनिको एवं मीडिया को सम्बोधित करते हुये विधायक जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत सैनिक परिवार से हैं ऐसे में वह स्वयं एवं प्रदेश सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए सजग एवं तत्पर हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर सैनिक जनमिलन केन्द्र स्थापित किये जाने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जारी कर दिया है। जोशी ने बताया कि प्रदेश में हल्द्वानी व देहरादून में सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रावास बनाये जाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है जल्द ही यह दोनों छात्रावास भवन अस्तित्व में आ जायेंगे। उन्होंने बताया कि सेना में सेवारत सैनिक जब अवकाश पर आते हैं तो उन्हेे प्रशासनिक स्तर पर अपने निजी कार्यों के लिए अधिकारियों के पास आना-जाना पड़ता है कभी-कभी अधिकारियों के ना मिल पाने के कारण उनके निजी कार्य नहीं हो पाते हैं और उनका अवकाश समाप्त हो जाता है और वह मजबूर होकर तैनाती स्थल पर वापस चले जाते हैं।

सैनिक की समस्या के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष पहल करते हुये जिलाधिकारियों को अपने जनपद में सैनिको की समस्याओं के निराकरण के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात करने के आदेश जारी कर दिये हैं। इस अवसर पर पूर्व मेयर डॉ जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बीएस रौतेला, सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र चैहान के अलावा बडी संख्या मे भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

The post छात्रावास के लिए भूमि का मुआयना appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KmpXKj

No comments:

Post a Comment