सोची : उरूग्वे और उसके कप्तान डिएगो गोडिन यहां सोची में पुर्तगाल के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अंतिम 16 के मुकाबले में उसके स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोकने का प्रयास करेंगे। गोडिन और उनकी टीम के साथी खिलाड़ी रियाल मैड्रिड और पुर्तगाल के पांच बार के बैलेन डिओर विजेता को निशाना बनाये होंगे जिससे यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा क्योंकि 33 वर्षीय रोनाल्डो इस विश्व कप में शानदार फार्म में हैं और इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन उरूग्वे एकमात्र ऐसी टीम है जो ग्रुप चरण में एक भी गोल गंवाये नाकआउट दौर में पहुंची है।
गोडिन एटलेटिको मैड्रिड क्लब से खेलते हैं जिसका डिफेंस यूरोपीय क्लब में सबसे दमदार है और दिलचस्प बात यह है कि उरूग्वे की टीम ने 2018 में छह मैचों में एक भी गोल नहीं गंवाया है। रोनाल्डो इस विश्व कप में चार गोल कर चुके हैं जिसमें स्पेन के खिलाफ 3-3 के ड्रा मुकाबले में हैट्रिक भी शामिल है। उनके नाम 85 अंतर्राष्ट्रीय गोल हैं जो इतिहास में किसी यूरोपीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। पिछले दो वर्षों में उन्होंने रियाल मैड्रिड के लिये गोडिन के एटलेटिको के खिलाफ दो हैट्रिक लगायी हैं और चैम्पियंस लीग फाइनल्स में क्लब को दो बार खिताब दिला चुके हैं।
महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने हाल में दोनों की तुलना करते हुए कहा था कि गोडिन एक स्टार है। वह रक्षात्मक है, दमदार है, गोल करता है, खिताब जीतता है और एक भी मैच नहीं छोड़ता। उरूग्वे के लिये सेंट्रल डिफेंस में गोडिन के साथ गिमेनेज भी शामिल होने केा तैयार हैं जो चोट के कारण रूस पर मिली 3-0 की जीत के मैच में नहीं खेल पाये थे। वहीं रोनाल्डो टीम के लिये गोल करने को बेताब होंगे, उन्होंने ईरान के खिलाफ पुर्तगाल के 1-1 से ड्रा मैच में पेनल्टी बचायी थी।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
The post रोनाल्डो को रोकने के लिए तैयार गोडिन appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2lKzID8
No comments:
Post a Comment