Saturday, November 2, 2019

महाराष्‍ट्र: किसानों के लिए ₹10,000 करोड़

मुंबई बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई है। ज्वार, धान, कपास और सोयाबीन की फसलें बुरी तरह से नष्ट हुई हैं। किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। बेमौसम बरसात के चलते 325 तहसीलों में 54.22 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है। ज्वार, धान, कपास और सोयाबीन की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। नासिक में अंगूर और प्याज की खेती पर भी असर पड़ा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने नुकसान पर चर्चा के लिए अपने सरकारी आवास पर आयोजित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया। किसानों के नुकसान भरपाई के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार शुक्रवार को ही खेत-खलिहानों के दौरे पर निकल पड़े, लेकिन शिवसेना-भाजपा के सरकार बनाने की भनक लगते ही पवार मुंबई वापस लौट आए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, कम से कम आधा दर्जन जिलों के 325 तालुकाओं में फैले 54.22 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है। क्षतिग्रस्त फसलों में ज्वार, धान, कपास और सोयाबीन शामिल हैं। बैठक में, मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में जमीनी स्थिति की समीक्षा करने और प्रदान की जाने वाली सहायता के ब्यौरे को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम मदद के लिए केंद्र से संपर्क करेंगे लेकिन, राज्य सरकार केंद्रीय सहायता का इंतजार किए बगैर अपने कोष से राशि वितरित करेगी।' इस बीच सरकार ने सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में संशोधन किया है और 'भारी बारिश' शब्द के साथ 'बेमौसम बारिश' को भी शामिल किया है। डहाणू में किसान ने आत्महत्या की पालघर के डहाणू तहसील स्थित जिरवापड़ा गांव में धर्मा जाधव नामक 50 साल के किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कोई सूइसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन उनके परिजन का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे उसकी फसलें नष्ट हो गई। वहीं, अधिकारियों ने जाधव के परिजन के दावे की जांच करते हुए कहा कि मृतक ने किसी वित्तीय संस्थान से कोई ऋण नहीं लिया था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/337eKT4

No comments:

Post a Comment