मुंबई महाराष्ट्र को गुरुवार को नए मुख्यमंत्री के साथ ही नया मंत्रिमंडल भी मिलेगा। एक ओर जहां डेप्युटी सीएम पद किसे मिलेगा इसे लेकर कयास अभी भी जारी हैं तो वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाले मंत्रिमंडल में उनके बेटे आदित्य ठाकरे शामिल नहीं होंगे। हालांकि, वह पार्टी की टॉप टीम का जरूर अहम हिस्सा बनाए जाएंगे। शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा कि एक ही परिवार के दो लोग मंत्रिमंडल का हिस्सा बने इससे पार्टी की छवि प्रभावित हो सकती है। यही वजह है कि काफी हद तक संभव है कि आदित्य कैबिनेट में कोई पद न लें। हालांकि वह शिवसेना के नेतृत्व में बन रही सरकार और पार्टी की टॉप टीम का हिस्सा होंगे। पदाधिकारी ने कहा कि, आदित्य ठाकरे को कैबिनेट से दूर रखना पार्टी के दृष्टिकोण से भी फायदेमंद हो सकता है। कैबिनेट का हिस्सा न बनकर 29 वर्षीय ठाकरे पार्टी के स्तर पर मुद्दों को हल कर सकते हैं और जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह राज्य भर में पार्टी कैडर के साथ बातचीत करने के लिए विभिन्न जिलों का दौरा भी कर सकेंगे। बता दें कि, आदित्य ठाकरे को वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से जीत मिली थी और बुधवार को उन्होंने अन्य विधायकों के साथ एक विधायक के रूप में शपथ ली थी। वह शिवसेना की युवा शाखा के प्रमुख भी हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2L14Knp
No comments:
Post a Comment