Thursday, November 28, 2019

दिल्ली नर्सरी ऐडमिशन, यहां जानिए हर बात

नई दिल्ली ऐकडेमिक सेशन 2020-21 के लिए नर्सरी के लिए सभी स्कूल तैयार हैं। 1709 प्राइवेट स्कूलों में से 1479 स्कूलों ने अपनी ऐडमिशन प्रक्रिया की जानकारी शिक्षा निदेशालय के आदेश पर वेबसाइट www.edudel.nic.in में गुरुवार देर शाम तक दे दी थी। निदेशालय की वेबसाइट के अलावा अपनी वेबसाइट में भी इन्होंने ऐडमिशन क्राइटेरिया यानी ऐडमिशन के क्या क्या पैमाने होंगे, यह ऐलान कर दिया है। ज्यादातर स्कूलों ने नेबरहुड, सिबलिंग, अल्मनाई, गर्ल चाइल्ड को ज्यादा पॉइंट देकर प्राथमिकता दी है यानी इन पर फिट होने वाले बच्चों को पसंद के स्कूल में ऐडमिशन के चांस ज्यादा हैं। ऐडमिशन क्राइटेरिया की पूरी जानकारी देने का आखिरी दिन गुरुवार था। 13 डिस्ट्रिक्ट के 1709 स्कूलों ने गुरुवार शाम तक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट में ऐडमिशन क्राइटेरिया की जानकारी दे दी। करीब 230 स्कूलों के क्राइटेरिया वेबसाइट में आना बाकी है। निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगर जो स्कूल वेबसाइट में जानकारी नहीं देंगे, उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। नर्सरी समेत केजी और क्लास 1 के लिए प्राइवेट स्कूलों में ऐडमिशन प्रक्रिया '100 पॉइंट फॉर्म्युले' पर होंगे यानी 100 में से जितने ज्यादा पॉइंट बच्चे को मिलेंगे, उसके आधार पर ऐडमिशन होगा। लगभग सभी स्कूलों ने सबसे ज्यादा पॉइंट 'नेबरहुड' क्राइटेरिया को दिए हैं। नेबरहुड को ज्यादातर स्कूलों ने 0-3. 3-6, 6 से ऊपर किलोमीटर में बांटा है और तीनों के लिए अलग अलग पॉइंट रखे हैं। रोहिणी के माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा कहती हैं, पैरंट्स से मेरी सलाह है कि पड़ोस के स्कूल में अप्लाई करने की कोशिश करें। यह बच्चे के लिए भी आसान रहेगा। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा स्कूलों के फॉर्म सोच समझकर भरें। एजुकेशन एक्सपर्ट खगेश झा का कहना है, पैरंट्स ध्यान रखें कि डोनेशन या कैपिटेशन फीस गैरकानूनी है। अगर आप से कोई स्कूल इसकी मांग रहा है तो शिकायत कर सकते हैं। यह किसी भी तरह की फीस का हिस्सा नहीं है। राइट टु एजुकेशन के तहत कैपिटेशन फीस लेने पर इस फीस के डबल जुर्माने का प्रावधान है। इन बातों का रखें ध्यान -ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म की सुविधा है। कुछ स्कूलों में फॉर्म लेने स्कूल जाना होगा। -नर्सरी के लिए उम्र 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 (31 मार्च तक) -स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिए 25 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकते -प्रॉस्पेक्टस लेना जरूरी नहीं है। -एक से ज्यादा स्कूलों के फॉर्म भरें, कोई लिमिट नहीं है। -ओपन और ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी दोनों के फॉर्म भर सकते हैं।
इन तारीखों को रखें याद
फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 दिसंबर
पहली लिस्ट 24 जनवरी
करें सवाल/शिकायत 27 जनवरी से 3 फरवरी
दूसरी लिस्ट 12 फरवरी
तीसरी लिस्ट 6 मार्च
ये डॉक्युमेंट रखें तैयार - मां या पिता में से किसी के नाम का आधार कार्ड - मां/पिता के नाम का राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड - बच्चे या उसके पैरंट्स का डॉमिसाइल सर्टिफिकेट - किसी भी पैरंट के नाम का वोटर आई-डी कार्ड - किसी भी पैरंट या बच्चे के नाम का टेलिफोन का बिल/पानी का बिल/पासपोर्ट स्कूलों के क्राइटेरिया
स्कूल का नाम नेबरहुड सिबलिंग अलमनाई गर्ल चाइल्ड फर्स्ट बॉर्न स्पीक राइट रीड
डीपीएस, आरकेपुरम 50 25 20 5 - - - -
द इंडियन स्कूल, एंड्रूज गंज 60 20 - - 20 - - -
जी.डी. गोएनका, वसंत कुंज 40 20 20 10 10 - - -
टैगोर इंटरनैशनल स्कूल, वसंत विहार 50 30 20 - - - - -
सरदार पटेल स्कूल, लोदी एस्टेट 40 15 20 - 10 5 5 5
माउंट आबू पब्लिक स्कूल, रोहिणी 85 10 5 - - - - -


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Dq3S7N

No comments:

Post a Comment