Thursday, November 28, 2019

फ्लोर टेस्ट के बाद पवार बनेंगे डेप्युटी सीएम

मुंबई महाराष्ट्र को उद्धव ठाकरे के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया है, लेकिन डेप्युटी सीएम कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस पद के लिए एनसीपी के अजित पवार को मजबूद दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, गुरुवार को जब उन्होंने कहा कि वह डेप्युटी सीएम पद की शपथ नहीं ले रहे हैं तो एक बार फिर अटकलों का बाजार गरम हो गया। अब इसे लेकर नई रिपोर्ट्स हैं। एनसीपी के एक नेता ने बताया कि फ्लोर टेस्ट के बाद अजित पवार को डेप्युटी सीएम घोषित किया जा सकता है। 'यह एक तथ्य है कि अजित पवार को ही डिप्टी सीएम का पद देने का प्रस्ताव था। हालांकि, बाद में यह महसूस किया गया कि उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान शामिल किया जाना चाहिए। यह फैसला सर्वसम्मति से तय किया गया कि अतीत में जो हुआ उसे भुलाते हुए अजित को मंत्रिमंडला का हिस्सा जरूर बनाया जाना चाहिए।' बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस ने जब मुख्यमंत्री शपथ ली थी तो उनके साथ पद की शपथ लेते नजर आए थे, जिसके बाद एनसीपी के बीजेपी के साथ जाने के कयास लगाए जा रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद फडणवीस ने भी पद छोड़ दिया। 6 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की शपथ ली तो वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के 2-2 नेताओं ने मंत्री के रूप में शपथ ली। ये नेता हैं एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, बाला साहेब थोराट और नितिन राउत। ये सभी पहले भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पदों पर काबिज रह चुके हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/33qyUXv

No comments:

Post a Comment