Thursday, November 28, 2019

उत्पीड़न की शिकायत करने पर तेजस के 20 क्रू 'बर्खास्त'

उरूज खान, लखनऊ देश की पहली लखनऊ-दिल्ली तेजस परिचालन के बाद से कुछ वजहों को लेकर विवादों में है। अब तेजस ट्रेन पर तैनात 20 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया गया है। इनमें 11 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं। ट्रेन के परिचालन के महज दो महीने हुए हैं और इन 20 क्रू मेंबर्स को 4 नवंबर को ही निकाला जा चुका है। बता दें कि तेजस ट्रेन पर तैनात क्रू मेंबर्स ऐड हॉक कर्मी थे और इन्हें तय स्टाइपेंड मिलता था। नौकरी से निकाले जाने पर इन सभी का कहना है कि इन्हें उत्पीड़न की शिकायत करने की सजा मिली है। उन्होंने बताया कि उनसे जबरन 18 घंटे काम कराया जाता था और जितने का वादा किया गया था, उससे भी कम सैलरी मिलती थी। महिलाओं ने बताया कि उन्हें यात्री सेल्फी लेने के बहाने परेशान करते थे, कई बार इसकी शिकायत की गई मगर किसी ने नहीं सुना। इस बारे में बृंदावन फूड प्रॉडक्ट्स से बात नहीं हो सकी, जिसे आईआरसीटीसी ने तेजस के मैनेजमेंट का कॉन्ट्रैक्ट दिया हुआ है। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें किसी भी महिला की तरफ से किसी तरह के उत्पीड़न की शिकायत नहीं मिली थी।' बता दें कि तेजस एक्‍सप्रेस में हवाई यात्रा जैसा अनुभव देने के लिए महिला अटेंडेंट होस्‍टेस के रूप में तैनात की गई हैं। तेजस के उद्घाटन के समय ट्रेन पर कुल 45 होस्‍टेस तैनात थीं। खबरें आ रही थीं कि कभी-कभी होस्‍टेस के साथ सेल्‍फी खिंचवाने की यात्रियों की होड़ सभी सीमाएं पार कर जाती है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ONlAag

No comments:

Post a Comment