Thursday, November 28, 2019

संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज

मुंबई उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद शिवसेना के राजसभा सदस्य संजय राउत ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा है। उन्होंने फडणवीस के विपक्ष का अस्तित्व नहीं रह जाने वाले पुराने बयान को लेकर चुटकी ली है। राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई...!' दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान फडणवीस को बीजेपी की बड़ी जीत का भरोसा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बीजेपी की ऐसी जीत होगी कि राज्य में विरोधी पक्ष बचेगा ही नहीं। उनके इसी बयान को लेकर राउत ने तंजभरा ट्वीट किया। फडणवीस का उद्धव सरकार पर हमला वहीं दूसरी ओर उद्धव सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर फडणवीस ने निशाना साधा। उन्होंने भी ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी, 'महाविकास अघाड़ी ने अपने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की घोषणा की, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसमें मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र का कोई जिक्र भी नहीं किया गया। उम्मीद है कि नई सरकार इस पर गौर करेगी।' बता दें कि, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसान, बेरोजगारी, महिला, शिक्षा, शहरी विकास, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय आदि मुद्दों पर कई ऐलान किए गए हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/35IDkdN

No comments:

Post a Comment