Saturday, November 30, 2019

फडणवीस की जल्दबाजी BJP को ले डूबी: राउत

मुंबई महाराष्ट्र में ठाकरे राज के साथ ही देश की राजनीति नई करवट लेती दिख रही है। चौंकाने वाले सियासी उठापटक के बाद ने मुख्यमंत्री की कमान संभाल ली है। फ्लोर टेस्ट में बहुमत (169 विधायकों का समर्थन) और स्पीकर पद पर नाना पटोले के निर्विरोध निर्वाचन के जरिए महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी अलायंस) ने अपनी ताकत का परिचय कराया है। हालांकि, यह सवाल अब भी उठ रहा है कि आखिर चुनाव में गठबंधन के रूप में बहुमत पाने के बाद भी फडणवीस कहां चूक गए? अपनों के तीखे सवाल से जूझते फडणवीस पर एक बार फिर शिवसेना के प्रवक्ता ने तीखा तंज कसा है। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के अपने कॉलम 'रोखठोक' में लिखा कि फडणवीस की सत्ता हासिल करने की जल्दबाजी और बचकानी टिप्पणियां प्रदेश में बीजेपी को ले डूबीं और उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ गया। राउत ने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ आने से महाराष्ट्र में जो हुआ वह देश को भी स्वीकार है। 'भीड़ तंत्र के आगे नहीं झुका महाराष्ट्र' बिना किसी का नाम लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए राउत ने कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली की तरह चल रहे 'भीड़ तंत्र' के आगे नहीं झुका। अहम यह है कि उद्धव ठाकरे मोदी-शाह के दबदबे को खत्म कर सत्ता में आए। राउत ने भरोसा जताया कि उद्धव सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। राउत ने कहा, 'मुझे यह देखकर मजा आ रहा है कि जो लोग अजित पवार के फडणवीस के साथ गठजोड़ को शरद पवार की पहले से तय योजना बता रहे थे, वह अब महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद एनसीपी प्रमुख के आगे नतमस्तक हो रहे हैं।' विधानसभा चुनाव के दौरान फडणवीस ने कहा था कि राज्य में कोई विपक्षी दल नहीं बचेगा और शरद पवार का काल खत्म हो रहा है। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया था कि प्रकाश आंबेडकर का वंचित बहुजन आघाड़ी मुख्य विपक्षी दल होगा। यह भी पढ़ेंः 'वरिष्ठ नेताओं पर भरोसा से फडणवीस की राजनीति तबाह' राउत ने कहा कि अपने इन्हीं बचकानी टिप्पणियों की वजह से वह (फडणवीस) खुद विपक्षी नेता बन गए। फडणवीस ने कहा था कि वह वापस लौटेंगे, लेकिन सत्ता में आने की उनकी जल्दबाजी 80 घंटे के भीतर बीजेपी को ले डूबी। जरूरत से अधिक आत्मविश्वास और उनके (फडणवीस) दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं पर भरोसे ने उनकी राजनीति तबाह कर दी। शिवसेना नेता ने कहा कि पिछले महीने के घटनाक्रम 'सिंहासन' फिल्म की नई पटकथा जैसी लगती है। राउत सिंहासन नाम साल 1979 में आई मराठी फिल्म का जिक्र कर रहे थे, जो दिवंगत लेखक अरुण संधू के उपन्यास 'सिंहासन' और 'मुंबई दिनांक' पर आधारित थी। 'गवर्नर कोश्यारी ने नहीं निभाया वादा'राउत ने कहा कि महाराष्ट्र राज्यपाल के कार्यालय ने फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार की 80 घंटे की सरकार में खलनायक की भूमिका निभाई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक बार मुझसे कहा था कि वह संविधान की रूपरेखा के इतर जाकर कुछ भी नहीं करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने जल्दबाजी में और अजित पवार को शपथ दिला दी। यह भी पढ़ेंः 'अजित पवार की बेचैनी से अलायंस को फायदा' राज्यसभा सांसद ने कहा कि ऐसा लगता है कि आलाकमान से मिले आदेश ने बड़ी भूमिका निभाई। बीजेपी को समर्थन देने की अजित पवार की बेचैनी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को और नजदीक लेकर गई और उन्होंने गठबंधन बनाया। उन्होंने कहा कि इससे बगावत करने वाले एनसीपी के अन्य विधायकों पर भी दबाव बना और हर किसी के शरद पवार के पास लौटने से उनके भतीजे अजित पवार भी लौट आए। शरद पवार की एक बार खुलकर तारीफ राउत ने कहा कि अगर शरद पवार आगे नहीं आते तो यह गठबंधन कभी नहीं हो पाता। कांग्रेस में हर किसी को शिवसेना से हाथ मिलाने को लेकर संशय था। शरद पवार ने ही सोनिया गांधी से कहा कि शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ मित्रवत संबंध थे। शिवसेना ने देश में आपातकाल के बाद हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का भी समर्थन किया था। शिवसेना नेता ने कहा कि मुंबई में हिंदी भाषी समुदाय भी शिवसेना को वोट देता है इसलिए पार्टी शहर के नगर निकाय चुनाव जीतती आ रही है। शरद पवार ने यह भी सोनिया गांधी को बताया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2P1xf5x

जन्म से ही दिव्यांग फिर भी अपने परिवार के लिए पैसा कमाता है आशीष, कहानी जान आप भी करेंगे सलाम

छत्तीसगढ़ के आशीष के बचपन से ही हाथ और पैर नहीं है इसके बाद भी वह अपने परिवार के लिए पैसे कमाते हैं। जानें उनकी पूरी कहानी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/35NzpfV

मंदसौर गोलीकांड़ में पूर्व विधायक सहित 7 कांग्रेसी नेताओं को तीन साल की जेल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से पूर्व विधायक शकुंतला खटीक और सात अन्य लोगों को तीन साल की सजा और 5000 रुपया का जुर्माना लगाया गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2OBhLGn

पटना से लाई गई फीमेल जिराफ, असम के चिड़ियाघर की बढ़ा रही है शोभा

असम के चिडियाघर में एक फीमेल जिराफ जानवर को लाया गया है। इस जानवर को एक कार्यक्रम के तहत शनिवार को पटना के संजय गांधी जयविक उदयन से लाया गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2OAa7Mo

दिल्ली में पारा गिरने के साथ सर्द हवाएं, प्रदूषण में कमी

नई दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह की शुरुआत सर्द हवा के झोंकों के साथ हुई। पारा गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री नीचे है। दिल्ली में शनिवार को सुबह कोहरा छाया रहा था। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर सतह पर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘बर्फ से ढके पहाड़ों से चल रही सर्द हवाओं से दिल्ली में पारा गिरा। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान ईकाई के आंकड़े तक सिमट सकता है।’ वायु गुणवत्ता में भी हो रहा है संतोषजनक सुधार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 रहने के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में बारिश और हवा की अनुकूल गति के कारण करीब 2 महीनों में पहली बार शुक्रवार को वायु गुणवत्ता में संतोषजनक सुधार आया था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2OBNibh

जानें- कौन है सरला त्रिपाठी, जिनके पीएम मोदी भी हुए मुरीद, हर किसी के लिए हैं प्रेरणा

सरला त्रिपाठी का नाम भले ही बेहद कम लोग जानते हैं लेकिन जिन्‍होंने भी उन्‍हें देखा है वो उन्‍हें कभी भूल नहीं सकता। यही वजह है कि पीएम मोदी तक उनके मुरीद हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2L7HHHK

महाराष्ट्र: स्पीकर पद चुनाव पर पीछे हटी बीजेपी

मुंबई महा विकास आघाड़ी की ओर से पद के उम्मीदवार कांग्रेस के नाना पटोले का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने ऐसे ही संकेत दिए हैं। भुजबल ने कहा, 'पहले विपक्ष ने भी स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन हमारे विधायकों की तरफ से किए गए अनुरोध और विधानसभा की शुचिता बनाए रखने के लिए उन्होंने नाम वापस ले लिया है।' भुजबल ने कहा कि अब विधानसभा स्पीकर का निर्विरोध चुनाव होना तय माना जा रहा है। बता दें कि की तरफ से किशन कथोरे ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध करने की भी परंपरा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन महा विकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस विधायक नाना पटोले स्पीकर पद के उम्मीदवार हैं। नाना पटोले बीजेपी के पूर्व सांसद हैं। उन्होंने मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी छोड़ दी थी। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने मुरबाड के विधायक किशन कथोरे को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। किशन कथोरे पहले कांग्रेस में थे। वह दो बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। 2014 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Ri1iJd

जल्द बगैर पायलट उड़ेगा विमान, इंसानी दिमाग पढ़ेगी मशीन

अब वह दिन दूर नहीं जब आप बगैर पायलट वाले हवाई जहाज ट्रेन और बसों में बैठेंगे। चौंकिए नहीं ऐसा बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/35I2wkO

हैदराबाद में इस शख्स को छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, महिला ने उठाया ये कदम

आंध्र प्रदेश में एक महिला ने एक शख्स को चप्पलों से पीटा। दरअसल महिला ने आरोप लगाया है कि वह शख्स उसे लंबे समय से तंग कर रहा था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2P15cTW

BSF के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों और उनके परिवारों को दी शुभकामनाएं

BSF स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएफ का जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2rGpMAT

महा'ड्रामा': 'लग्जरी कैद' में यूं कटे MLAs के दिन

मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जब यह तय हो गया कि बीजेपी और साथ मिलकर सरकार नहीं बनाने वाले हैं, तभी शिवसेना ने अपने 56 विधायकों को रंगशारदा होटल में शिफ्ट कर दिया था। सिर्फ शिवसेना के विधायक ही नहीं, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों को भी खरीज-फरोख्त का शिकार होने से बचाने के लिए 'लग्जरी कैद' में भेज दिया गया था। इधर, तीनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के बीच सियासी दांव-पेच की गतिविधि जारी थी तो उधर होटलों में बंद विधायकों की खातिरदारी के लिए शिवसेना ने पार्षदों को लगा रखा था। बताया गया कि हर विधायक को दो असिस्टेंट दिए गए थे, जो उनके कपड़ों से लेकर होममेड खानों और मेडिकल इमर्जेंसी से संबंधित जरूरतों को पूरी करने में मदद करते थे। इसके अलावा, शिवसेना के पार्षद भी कभी एमएलए हो जाने का सपना देखते हुए विधायकों की सेवा में लगे थे। विधायकों की सेवा में लगे पार्षद ठाणे के एक पार्षद ने इस बारे में बताते हुए कहा कि पिछले हफ्ते एक विधायक को मेडिकल इमर्जेंसी थी तो दो पार्षद डॉक्टरों को लेकर उनके कमरे में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर किसी विधायक को सलून भी जाना होता था तो हम दो पार्टी कार्यकर्ताओं को खास निर्देश देकर उनके साथ भेजते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्हें अपने विधायकों पर विश्वास नहीं है बल्कि कोई भी बीजेपी के आपराधिक चालों पर भरोसा नहीं कर सकता था। गौरतलब है कि बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना के विधायक रंगशारदा में दो दिनों तक रहे। यह होटल शिवसेना भवन से महज 4 किमी की दूरी पर था। इसके अलावा राजभवन से इसकी दूरी 16 किमी और विधानसभा से 19 किमी थी। हालांकि, इस होटल में सिर्फ 30 कमरे थे और एक कमरे में दो-दो विधायकों को ठहराया गया था। इसके अलावा होटल के कमरे साफ न होने की भी शिकायत की गई थी। कांग्रेस ने जयपुर भेजे विधायक इसके बाद सेना के विधायकों को 10 दिनों के लिए रिट्रीट होटल में ठहराया गया। बाद में उन्हें अंधेरी के लेमन ट्री होटल में शिफ्ट कर दिया गया। यहीं पर उन्हें खबर मिली कि देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को जयपुर भेज दिया था। 23नवंबर को उन सभी विधायकों को मुंबई लाया गया और जेडब्ल्यू मेरियट होटल में ठहराया गया। यहां उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण भी ठहरे हुए थे। एक हफ्ते के बाद 28 नवंबर को कांग्रेस विधायकों को यहां से कोलाबा के ताज होटल में शिफ्ट कर दिया गया। वरिष्ठ शिवसेना नेताओं को थी जिम्मेदारी वहीं, एनसीपी ने सबसे अंत में अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट किया। पहले तो एनसीपी विधायकों को पवई के रेनेसां होटल में मूव किया गया लेकिन बाद में कुछ विधायकों की पुलिस अधिकारियों से झड़प होने के बाद उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। इनमें से कुछ को कलीना के ग्रैंड हयात में और बाकी को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के सोफिटेल में शिफ्ट किया गया। इस दौरान शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं अनिल परब, मिलिंद नार्वेकर, एकनाथ शिंदे, प्रताप सरनाइक और सुनील प्रभु को न सिर्फ शिवसेना बल्कि कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों के ठहरने आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई थी। 'बीजेपी को शुक्रिया!' एनसीपी और कांग्रेस के कई विधायकों ने बाद में बताया कि वे शिवसेना के अरैंजमेंट से बहुत खुश हैं। विधायकों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सेना के पास ऐसे युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की टीम है। एक विधायक ने कहा कि वास्तव में होटलों में ठहरने के दौरान एक तनावपूर्ण माहौल था लेकिन इसने हमें चुनावों की थकान को उतारने में मदद की। हमें इसके लिए अपने विरोधी दल (बीजेपी) का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उसकी वजह से हमें इस तरह का मौका मिला।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2OyPdNI

News


House Intel Committee to review draft Ukraine report this week



Members of the House Intelligence Committee on Monday will review a report on the panel’s investigation into whether President Trump committed an impeachable act, specifically by allegedly withholding military aid to Ukraine until the country investigated former Vice President Joe Biden and his son, Fox News has confirmed.

https://ift.tt/2OZvplB

34 हजार लोग अगले 2 महीने में तीर्थ पर जाएंगे

नई दिल्ली ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में दिसंबर और जनवरी का शेड्यूल फाइनल कर लिया है। आने वाले 2 महीनों में 34 ट्रेनें विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होंगी। इनमें से सबसे ज्यादा 14 ट्रेन रामेश्वरम के लिए तय की गई हैं। दिल्ली तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल का कहना है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदनों की संख्या 70 हजार के पार जा पहुंची है। इसी को देखते हुए दिसंबर और जनवरी में 34 ट्रेनों की लिस्ट फाइनल की गई है। 12 जुलाई को शुरू की गई थी यात्रा बंसल के अनुसार 12 जुलाई से यह योजना शुरू की गई थी। 30 नवंबर तक 30 ट्रेनें अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर जा चुकी हैं। बंसल का कहना है कि करीब 30 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और अगले दो महीनों में 34 हजार लोग यात्रा पर जा सकेंगे। अभी तक जितने आवेदन आएं हैं, उनमें से ज्यादातर लोग जनवरी के आखिर तक तीर्थ यात्रा कर पाएंगे। अगले 2 महीनों का जो शेड्यूल तय किया गया है, उनमें 14 ट्रेनें रामेश्वरम के लिए हैं। 7 ट्रेनें द्वारकाधीश, 5 ट्रेनें तिरुपति बालाजी, 4 ट्रेनें जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थलों पर जाएंगी। शिरडी के लिए 2 ट्रेन, अजमेर-पुष्कर के लिए भी होंगी ट्रेन शिरडी के लिए 2 ट्रेन और एक-एक ट्रेन अजमेर-पुष्कर और उज्जैन के लिए होंगी। 1 दिसंबर से 28 जनवरी तक ट्रेनों का शेड्यूल तय किया गया है। तीन ट्रेनों के साथ शुरू की गई इस योजना में अब 4 ट्रेन चल रही हैं। दिल्ली सरकार ने दो और ट्रेनों को लेकर रेलवे को पत्र लिखा है। अभी तक इस योजना में 30 हजार लोग तीर्थ स्थलों पर जा चुके हैं। रामेश्वरम और द्वारकाधीश के लिए सबसे अधिक आवेदन अभी सबसे ज्यादा आवेदन रामेश्वरम और द्वारकाधीश के लिए आएं हैं। यही कारण है कि इन दोनों तीर्थ स्थलों के लिए सबसे ज्यादा ट्रेन रखी गई हैं। रामेश्वरम के लिए सबसे ज्यादा 14 ट्रेन हैं। अभी 60 से 70 फीसदी आवेदन रामेश्वरम और द्वारकाधीश तीर्थ स्थलों के लिए हैं। तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल का कहना है कि अगर अतिरिक्त ट्रेनें मिल जाती हैं तो कुछ और ट्रिप रखे जा सकते हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2DwtDDt

गजब: ठगों ने खुद बना डाले बैंक, बने मैनेजर

मुंबई लोन दिलाने के नाम पर ठगी के हजारों, लाखों मामले हर साल सामने आते हैं, लेकिन कांदिवली ने ठगों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने अलग-अलग बैंकों के कई-कई करोड़ के फर्जी चेक, ड्राफ्ट बनाकर लोगों को दे दिए। बतौर मैनेजर इन पर खुद के सिग्नेचर भी कर दिए। डीसीपी अकबर पठान ने शनिवार को बताया कि इस केस में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 50 से ज्यादा डिमांड ड्राफ्ट और चेक बरामद किए गए हैं। एक डिमांड ड्राफ्ट पर 9 करोड़ की राशि लिखी हुई थी, जबकि अन्य ड्राफ्ट चेकों पर एक करोड़ से लेकर पांच करोड़ लिखा हुआ पाया गया। यही नहीं, जिन बैंकों के नाम पर ठगी की गई, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, एक्सिस बैंक और स्टैंडर्ड चार्टेट बैंक के नाम प्रमुख हैं। सोशल मीडिया पर करवा रखा था प्रचार इन ठगों ने सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से लोगों के बीच इस बात का प्रचार करवा रखा था कि ये लोग मुंबई की दो नामी फाइनैंस कंपनियों से जुड़े हुए हैं और किसी को भी बहुत आसानी से लोन दिलवा सकते हैं। कई कॉर्पोरेट हाउसेस के प्रबंधकों व बड़े व्यापारियों ने इनसे संपर्क किया। इन्होंने बिना किसी दिक्कत के उन्हें लोन दिलाने का वादा किया। जिन्हें लोन चाहिए, उनके नाम पर इन्होंने जरूरी फर्जी दस्तावेज बनाए। लोन लेने के लिए कोई न कोई प्रॉपर्टी या फिक्स्ड डिपॉजिट या इंश्योरेंस के कागजात गिरवी के लिए जरूरी होते हैं। आरोपियों ने लोन के इच्छुक लोगों से इन कागजातों की प्रतियां ले लीं और कहा कि जब रजिस्ट्रेशन के लिए जाएंगे, तब आपसे ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स भी ले लेंगे। दूसरे दरवाजे से भाग निकलते इसके बाद ठगों ने लोगों से कहा कि रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन के लिए कैश लेकर आना। लोग वहां पहुंचते थे, तो वे ठगों को कैश दे देते थे। ठग रजिस्ट्रार ऑफिस जाते थे। ठगों को कैश देते थे। आरोपी उन्हें बाहर खड़ा रहने को कहते थे। इसके बाद आरोपी एक दरवाजे से घुसते थे और फिर किसी अन्य दरवाजे से कैश लेकर भाग जाते थे। बाद में सभी अपना मोबाइल भी बंद कर देते थे। कुछ दिनों पहले सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव को इस गिरोह के बारे में टिप मिली। उन्होंने फिर इंस्पेक्टर शरद झीने, दत्तात्रय मसवेकर, नितिन उतेकर की एक टीम बनाई। इसी में शोयब चांदीवाला, रवींद्र कामत, शफीक शेख, विजय ग्रोवर और हीरेन बोगायटा नामक आरोपी गिरफ्तार हुए। दूसरे शहर भाग जाते थे आरोपी सभी आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन्होंने सिर्फ मुंबई नहीं, यूपी तक में कई लोगों को ठगा। मुंबई में साल 2010 में भी ये लोग गिरफ्तार हुए थे। एक जगह करने के बाद ये सब किसी दूसरे शहर में भाग जाते थे और फिर वहां भी लोगों को इसी तरीके से ठगते थे। लोन दिलाने के लिए वे लोगों को मुलाकात करने के लिए किसी फाइव स्टोर होटल में बुलाते थे। वहां वे सूट पहनकर आते थे, ताकि सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन पड़े। जो बाजार में लोन का रेट है, उससे आधा या एक प्रतिशत कम तक ही ये लोग बार्गेनिंग करते थे। ज्यादा सस्ता लोन देने पर इन्हें मालूम था कि लोग इन पर शक करेंगे। फिर फरार हो जाते थे आरोपी इन्होंने अलग-अलग नाम से पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा रखे थे। रजिस्ट्रार ऑफिस की फर्जी स्टैंप भी जालसाजों ने बनवा रखी थी। कई मामलों में इन्होंने लोगों को बोल रखा था कि वे खुद ही रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं, ताकि आप लोगों को वहां इंतजार न करना पड़े। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर वे रकम ले लेते थे और सामने वाले को लोन का चेक या डिमांड ड्राफ्ट दे देते थे, जो मूलत: सब फर्जी होते थे। बाद में सभी आरोपी फरार हो जाते थे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Y45GfX

ज्यादा मलाई ले NCP ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका?

प्रफुल्ल मारपकवर, मुंबईमहाराष्ट्र में नए राजनीतिक गठबंधन का सबसे बड़ा फायदा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उठाया जिसे कुल 16 मंत्रालय मिलने जा रहे हैं। उसे नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री का पद भी मिलने वाला है। वहीं, शिवसेना के 15 कैबिनेट मिनिस्टर होंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री का पद पार्टी अध्यक्ष के नाम हो ही चुका है। जहां तक बात कांग्रेस की है तो पार्टी को 12 मंत्री पद से ही संतोष करना होगा। इसके अलावा, अघाड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज होने वाले चुनाव में कांग्रेस विधायक को अपना उम्मीदवार बना रखा है। बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए हुआ गठबंधन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए हुई बातचीत का हिस्सा रहे एक कांग्रेस नेता ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को स्पीकर पद दिए जाने के बाद शिवसेना ने अपने कोटे का एक मंत्रालय एनसीपी को दे दिया। उन्होंने कहा, 'इसका (गठबंधन का) मकसद हर कीमत पर बीजेपी को सत्ता से दूर रखना था। हालांकि, इस प्रक्रिया में कांग्रेस सबसे बड़े नुकसान में रही।' दो डेप्युटी सीएम पर एनसीपी की आपत्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ 15 दिन पहले दिल्ली में हुई पहली मीटिंग में एनसीपी और शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष और 12 मंत्री पद कांग्रेस को देने पर राजी हुई थी। दोनों दल कांग्रेस को अलग से एक डेप्युटी सीएम का पद देने पर भी सहमत हुए थे। उसके बाद हुई एक मीटिंग में एनसीपी ने राज्य में दो डेप्युटी सीएम बनाए जाने के प्रस्ताव पर आपत्ति प्रकट की। कांग्रेस को बदले में स्पीकर पोस्ट का ऑफर फिर बात हुई कि अगर कांग्रेस ने डेप्युटी सीएम पर अपना दावा छोड़ा तो उसे विधानसभा अध्यक्ष पद दे दिया जाएगा। एनसीपी और कांग्रेस, दोनों को डेप्युटी सीएम का एक-एक पद देने के मुद्दे पर 15 दिनों तक कई दौर की बातचीत हुई। आखिरकार कांग्रेस को डेप्युटी सीएम की मांग छोड़कर विधानसभा अध्यक्ष से खुश होना पड़ा। कांग्रेस का आखिरी दांव गया खाली हालांकि, कांग्रेस ने गुरुवार को एनसीपी और शिवसेना से कहा कि उसे स्पीकर पद में दिलचस्पी नहीं है और वह उप-मुख्यमंत्री के पद पर भी कोई दावा नहीं करेगी। कांग्रेस नेता ने बताया, 'एनसीपी नेता ने स्पष्ट कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता है और सरकार में सिर्फ एक उप-मुख्यमंत्री होगा जो एनसीपी का होगा।' उन्होंने आगे बताया, 'उन्होंने (अजित पवार ने) कहा कि कांग्रेस को स्पीकर पोस्ट दिया जाएगा।' गुंजाइश नहीं देख सोनिया ने दिया नाना पटोले का नाम इस बातचीत के बाद कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। कांग्रेस नेता ने कहा, 'जब स्पष्ट हो गया कि अब समझौते की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है तो ने पूर्व सांसद नानाभाई पटोले का नाम स्पीकर के लिए बढ़ा लिया।' गौरतलब है कि पटोले बीजेपी से सांसद रहे हैं। उन्होंने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पहला मोर्चा खोला था। उन्होंने मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2qRsALH

ओडिशा: आग की चपेट में आई तीन नाबालिग लड़कियां, मौके पर मौत

ओडिशा में शनिवार को तीन नाबालिग लड़कियों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2sy4Tsa

Agni-III missile: पहली बार रात में परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-3 मिसाइल का हुआ परीक्षण

रक्षा सूत्रों ने बताया कि ओडिशा तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से रात 7 बजकर 20 मिनट पर मिसाइल का परीक्षण हुआ।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2Y27YfL

News


Sarah Sanders: No surprise that voters are souring on impeachment



Former White House press secretary and Fox News contributor Sarah Sanders says Americans want to see progress in Washington instead of an impeachment battle.

https://ift.tt/2Y08zyy

News


Nunes: Nadler starting phase 2 of the Democrat impeachment 'circus'



Republican Rep. Devin Nunes speaks out on 'Justice' on the upcoming public impeachment hearings in the House Judiciary Committee.

https://ift.tt/2rH5nM2

हनीट्रैप मामले में पुलिस ने देर रात पांच स्थानों पर मारा छापा, सांझा लोकस्वामी का कार्यालय सील

मप्र में कार्रवाई के पीछे की वजह हनीट्रैप से जुड़े मामले में हो रहे नए-नए खुलासों को बताया जा रहा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37Ugi5R

News


Media facing credibility crisis as Trump continues to prove pundits wrong



'Fox & Friends' co-host Brian Kilmeade and Fox News contributor Deroy Murdock react on 'Watters' World.'

https://ift.tt/2R2jqGK

दिल्ली : एम्स के बैंक खातों से 12 करोड़ रुपये गायब, मामला दर्ज

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को ही इस बार साइबर ठगों ने निशाने पर ले लिया। साइबर अपराधियों ने चेक क्लोनिंग के जरिए अस्पताल के दो अलग-अलग बैंक खातों से करीब 12 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। इस घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मचा गया। सूत्रों के मुताबिक, जालसाजों द्वारा करोड़ों रुपये की चपत लगाए जाने के बाद इस घटना के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एम्स ने सूचित कर दिया है। घटना कुछ दिन पहले की ही बताई जाती है। पीड़ित एम्स प्रशासन और जांच कर रही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा का कोई भी आला पुलिस अफसर फिलहाल इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। उधर जिन खातों में सेंध लगी है, वे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में बताए जाते हैं। संबंधित बैंक ने भी इस मामले में अपने स्तर पर आंतरिक जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक की जांच में बैंक के हाथ लगा कुछ भी नहीं है। दिल्ली पुलिस के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर शनिवार को बताया, ‘यह सीधे-सीधे साइबर क्राइम का मामला है। 12 करोड़ रुपये एम्स के जिन दो खातों से निकाले गए हैं, उनमें से एक खाता एम्स के निदेशक के नाम और दूसरा खाता डीन के नाम का बताया जाता है। साइबर ठगी की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम चेक-क्लोनिंग के जरिए दिया गया है। एम्स निदेशक वाले खाते से करीब सात करोड़ रुपये और डीन वाले खाते से करीब पांच करोड़ रुपये की रकम निकाले जाने की बात फिलहाल सामने आई है।’ सूत्रों के मुताबिक, करोड़ों रुपये की इस चपत के बारे में एम्स प्रशासन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गोपनीय रिपोर्ट में सीधे-सीधे बैंक को जिम्मेदार ठहराया है। उधर घटना के बाद से हड़बड़ाई एसबीआई ने भी देश भर में ‘अलर्ट’ जारी कर दिया है। हालांकि साइबर ठगी के इस मामले पर एसबीआई, पुलिस और संबंधित बैंक ने चुप्पी साध रखी है। इसे भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया, ‘एम्स प्रशासन ने पूरी घटना से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को भी अधिकृत रूप से सूचित कर दिया है। ईओडब्ल्यू भी जांच में जुट गई है।’ दूसरी ओर एम्स के प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इतनी बड़ी जालसाजी बिना बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत के असंभव है। उल्लेखनीय है कि इस तरह के मामलों में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साफ-साफ दिशानिर्देश हैं कि तीन करोड़ रुपये से ऊपर की ठगी के मामलों की जांच सीधे-सीधे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दी जाए। अब एम्स प्रशासन और एसबीआई इस बाबत क्या विचार कर रहे हैं? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एम्स प्रशासन के ही एक सूत्र के मुताबिक, ‘कुछ समय पहले भी एम्स के दो खातों में सेंध लगाने की नाकाम कोशिश की गई थी। उस कोशिश में एसबीआई की मुंबई और देहरादून शाखाओं से करीब 29 करोड़ रुपये ठगने का षड्यंत्र रचा गया था। लेकिन वह प्रयास असफल हो गया था।’


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/34JWpfT

तिरुवनंतपुरम: महिला सशक्तिकरण के लिए स्विट्जरलैंड की इस महिला ने शुरू की 'पिंक रूम' सर्विस

स्विट्जरलैंड की एक महिला क्रिस्टी जॉनसन ने महिलाओं के उत्थान के लिए एक कदम बढ़ाया है।उन्होंने तिरुवनंतपुरम में सिलेक्ट रूम नाम से महिलाओं के लिए पिंक रूम की सर्विस शुरु की है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2R5gKZ2

Friday, November 29, 2019

त्रेता युग जैसी दिखेगी अयोध्या नगरी, तैयारी शुरू

सुभाष मिश्र, लखनऊ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के हक में दिए अंतिम फैसले के बाद मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य की ने जैसी अयोध्या बसाने की तैयारी की है। सरकार की मंशा श्रद्धालुओं के मामले में वेटिकन और मक्का को पीछे छोड़ने की है। इसका ब्लू प्रिंट बनाने की जिम्मेदारी लंदन स्थित कंसल्टेंसी फर्म प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) को दी गई है। पीडब्ल्यूसी ने सरयू किनारे अयोध्या को फिर से त्रेता युग के रंग में ढालने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का भी प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने संघ परिवार से विचार-विमर्श के बाद पीडब्ल्यूसी के इस प्लान को 'सैद्धांतिक मंजूरी' दे दी है। इस परियोजना पर आने वाले खर्च का आकलन तभी हो पाएगा, जब कंसल्टेंसी फर्म के ब्लू प्रिंट को डिवेलपर्स और राज्य सरकार द्वारा अंतिम मंजूरी मिल जाती है। काशी के लिए मीटिंग, अजेंडा में रहा अयोध्या बता दें कि 26 नवंबर को वाराणसी में संस्कृति, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूसी के ब्लू प्रिंट का प्रेजेंटेशन संघ के बड़े नेताओं के सामने दिया। बंद दरवाजों के साथ यह मीटिंग करीब 3 घंटे चली। मीटिंग बुलाई तो गई थी काशी के विकास पर चर्चा के लिए, मगर मुख्य अजेंडा अयोध्या ही था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मीटिंग में मौजूद थे और सभी अयोध्या को टॉप धार्मिक स्थल बनाने को लेकर एकमत थे। बनेंगे 5 स्टार होटल, 4000 धर्मशालाएं मीटिंग में मौजूद रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अयोध्या आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए हमें संपन्न लोगों के साथ ही गरीब परिवारों से आने वालों का भी ध्यान रखना होगा।' उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार छह 5-स्टार होटल, सात 3-स्टार होटल और करीब 4000 धर्मशालाओं का निर्माण करेगी। सड़कों की बदलेगी रंगत इसके साथ ही अयोध्या के विभिन्न मठ, मंदिरों और सड़कों की भी रंगत बदली जाएगी। अयोध्या के अंदर ही पांच रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे। साथ ही सुल्तानपुर, बस्ती, प्रयागराज और वाराणसी जाने वाले रास्तों को सिक्स लेन हाइवे में परिवर्तित किया जाएगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Owcu2O

News


Ilhan Omar's GOP challenger blasts Twitter after account suspended over 'treason' tweet



A Republican challenging Rep. Ilhan Omar, D-Minn., in 2020 reportedly had her Twitter accounts permanently suspended this week after she tweeted that the congresswoman should potentially be hanged for treason.

https://ift.tt/33yJKuH

ठाकरे राज में कहां गुम हैं उद्धव के बड़े भाई जयदेव?

मुंबई महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर एक शिवसैनिक को बैठाने का बालासाहेब से किया वादा उनके सबसे छोटे बेटे उद्धव ठाकरे ने निभा लिया। हमेशा राज्य की सियासत का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखने वाली शिवसेना ही सरकार भी चलाएगी। हालांकि, जब महाराष्ट्र समेत पूरे देश की निगाहें 'मातोश्री' पर टिकी थीं, इस घर के कई कोने अंधेरे में ही रहे। बालासाहेब के परिवार के जो दो अहम हिस्से कहीं दिखाई नहीं दिए, वे थे उद्धव के भाई और उनके परिवार। ठाकरे परिवार की दूसरी पीढ़ी का जिक्र होता है तो सबसे पहले उद्धव और राज ठाकरे का ही नाम आता है। राज ठाकरे बालासाहेब के भाई श्रीकांत के बेटे हैं और उद्धव को पार्टी की कमान सौंपने से आहत होकर उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। इस बारे में तो सभी को पता है लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि बालासाहेब के दो और भी बेटे थे- बिंदुमाधव ठाकरे और जयदेव। ऐक्सिडेंट में बड़े बेटे की मौत इसी मातोश्री में पूरा ठाकरे परिवार एक साथ रहा करता था लेकिन देखते-देखते सब बिखरने लगा। बालासाहेब के बड़े बेटे बिंदूमाधव ठाकरे की 1996 में एक कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई। ऐक्सिडेंट के दौरान बिंदु की पत्नी माधवी और बेटी नेहा कार में साथ थे। हादसे के बाद ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि बिंदु की कार ऐक्सिडेंट कोई हादसा नहीं था। इस घटना के फौरन बाद माधवी ने नेहा और बेटे निहार के साथ घर छोड़ दिया। पोती की शादी पर भिजवाया गुलदस्ता इसके बाद ठाकरे परिवार का उनसे संपर्क नहीं रहा। यहां तक कि नेहा की शादी मातोश्री के नजदीक होने के बावजूद बालासाहेब या उद्धव के परिवार से कोई समारोह में नहीं पहुंचा। हालांकि, बालासाहेब ने पोती के लिए गुलदस्ता और चिट्ठी जरूर भेजी थी। नेहा की शादी का पूरा इंतजाम और कन्यादान राज ठाकरे ने किया। परिवार उन्हें ही सबसे बड़ा ठाकरे मानता है। इसलिए शादी के कार्ड राज की तरफ से ही भेजे गए। मंझले बेटे ने छोड़ा घर बालासाहेब के मंझले बेटे जयदेव के साथ रिश्ते भी खराब होने लगे थे। जयदेव अपनी पहली पत्नी जयश्री से अलग हो चुके थे। बालासाहेब का मानना था कि उनके अलग होने से परिवार पर काफी बुरा असर पड़ा था। जयदेव ने दूसरी शादी की लेकिन इस बार फिर उनके पत्नी स्मिता के साथ संबंध बिगड़ने लगे। इस बार दोनों के बीच राजनीति को लेकर दूरियां इतनी बढ़ गई थीं कि जयदेव ने ही मातोश्री छोड़ दिया। बहू को मिला ठाकरे परिवार का साथ दरअसल, जयदेव को राजनीति में दिलचस्पी नहीं थी लेकिन स्मिता को थी। इस बात को लेकर पिता और बेटे के बीच मतभेद हो गए। जयदेव ने कहा था कि उनकी मां मीनाताई की मौत के बाद स्मिता की राजनीति में आने की महत्वाकांक्षा बढ़ने लगी थी। वह स्मिता को समझाते थे कि वह ऐसे उन्हें और अपने बेटों को नजरअंदाज कर रही हैं लेकिन उन्हें बालासाहेब का समर्थन था। आखिरकार, स्मिता अपने बेटों- राहुल और ऐश्वर्य को लेकर मातोश्रो में रुक गईं जबकि जयदेव अब बांद्रा ईस्ट में तीसरी पत्नी अनुराधा और बेटी माधुरी के साथ कलानगर में रहते हैं। जब बेटे से पूछा- 'मैं चालू हूं?' घर छोड़ने के बाद एक बार जब जयदेव बीमार पड़े तो बालासाहेब उनसे मिलने पहले अस्पताल गए और फिर कलानगर में उनके घर गए। इस दौरान दोनों के बीच हल्के-फुल्के पल भी गुजरे। जयदेव ने अपने घर में स्मोक करते हुए कुछ लोगों की तस्वीरों का कलेक्शन रखा था। उनमें से एक पंडित नेहरू की ओर तस्वीर की ओर इशारा किया और कहा- 'वह एक चालू आदमी थे।' इस पर बालासाहेब ने अपनी तस्वीर की ओर इशारा करते हुए पूछा, 'इस आदमी का क्या? क्या वह भी चालू है?' इस पर जयदेव ने कहा, 'नहीं। इसकी वजह से कई मराठी चूल्हे चालू हैं।' संपत्ति को लेकर विवाद बालासाहेब के निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद रहा। बालासाहेब ने 13 दिसंबर, 2011 को अपनी वसीयत में लगभग सबकुछ उद्धव और उनके परिवार के नाम कर दिया था। उद्धव के अलावा जायदाद में सिर्फ घर की पहली मंजिल स्मिता के बेटे ऐश्वर्य को मिली है। उसके अलावा मातोश्री और बाकी संपत्तियां उद्धव और परिवार के नाम पर कर दीं। इस पर जयदेव ने कोर्ट में केस दाखिल कर दावा किया कि बालासाहेब ने जिस वक्त वसीयत बनाई थी, उनकी सेहत सही नहीं थी। इसलिए वसीयत को नहीं माना जाना चाहिए। वसीयत में जयदेव के दूसरे बेटे राहुल और बिंदुमाधव के बच्चों को भी हिस्सा नहीं दिया गया है। बड़े बेटे संग शिवसेना संभाल रहे उद्धव उद्धव ठाकरे का परिवार बाकी दोनों बेटों के मुकाबले हमेशा सत्ते के केंद्र में रहा। अपनी जिंदगी के पहले 40 साल एकदम अनजान रहे उद्धव 2003 में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पूरा कामकाज संभालते रहे। उद्धव और उनकी पत्नी रश्मि के बड़े बेटे आदित्य युवा सेना के अध्यक्ष रहे और हाल के विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने वाले ठाकरे भी बने। उन्होंने मुंबई की वर्ली सीट से जीत दर्ज की। उद्धव के छोटे बेटे तेजस राजनीति से दूर रहते हैं। इक्का-दुक्का चुनावी सभाओं में नजर आए तेजस बाबा और पिता की तरह वन्यजीवों के नजदीक हैं और एक सांप की प्रजाति की खोज भी कर चुके हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2L4WrqQ

केरल नन दुष्कर्म मामला: बिशप फ्रेंको मुलक्कल ने अपनी पेशी से पहले चर्च में की प्रर्थाना

केरल की एक नन से दुष्कर्म करने के मामले के अभियुक्त बिशप फ्रेंको मुल्क्कल की आज कोर्ट में पेशी है। अपनी पेशी से पहले उन्होंने कोट्टयाम के एंटनी चर्च में प्रर्थाना की।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2L4CXlR

CM आवास नहीं, मातोश्री से सत्ता चलाएंगे उद्धव

मुंबईमहाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री अपने घर '' से ही प्रदेश की सत्ता चलाएंगे। ठाकरे परिवार का पांच दशक से ज्यादा पुराना घर सत्ता का केंद्र रहेगा। उद्धव अपने परिवार और सामान के साथ मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास मालाबार हिल्स स्थित 'वर्षा' नहीं शिफ्ट होंगे। हालांकि वह प्रमुख मीटिंग्स के लिए वहां आते-जाते रहेंगे। 60 के दशक में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे अपने परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट के कालानगर स्थित एक प्लॉट में शिफ्ट हुए थे। शिवसेना का जन्म 1966 में ठाकरे के दादर स्थित घर पर हुआ था, मगर बाद में बांद्रा स्थित यही प्लॉट आने वाले सालों में ताकत का केंद्र साबित हुआ। बता दें कि 60 के दशक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीपी नाईक ने अपने कार्यकाल के दौरान मीठी नदी के किनारे बांद्रा ईस्ट में कलाकारों और लेखकों की एक कॉलोनी बसाई थी। बाल ठाकरे को भी इस कॉलोनी में मार्मिक वीकली के संपादक के तौर पर एक प्लॉट मिला था। बाद में यहां तैयार हुए बंगले को बाल ठाकरे ने मातोश्री नाम दिया। शुरुआत में यह बंगला सिर्फ एक मंजिला था, बाद में इसमें दो मंजिलें और बनीं। उद्धव ने औपचारिक तौर पर संभाला मुख्यमंत्री का कार्यभार बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने गुरुवार की शाम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने रात में पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। ठाकरे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन ‘महा विकास आघाड़ी’ की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। ठाकरे के अलावा छह अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के दो-दो नेता शामिल हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/33zhSX6

चलती बस में गणित के सवाल हल करना सीखेंगे स्कूली बच्चे

नई दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आसानी से गणित समझ सकें, इसके लिए एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत बच्चों को गेम और पजल्स के माध्यम से सवालों को हल करना सिखाया जाएगा, लेकिन वह भी चलती बस में। बस का नाम डिजिटल लिटरेसी बस दिया गया है। इसके अंदर 30 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिसमें एनसीईआरटी और सीआईईटी की पहली से 12वीं के तक की सभी किताबें का डिजिटल कंटेंट अपलोड किया गया है। बच्चों के लिए शुरू की योजना का नाम लिटरेसी बस साउथ एमसीडी में नेता सदन कमलजीत सहरावत का कहना है कि दिल्ली में इस तरह की पहल पहली बार की जा रही है। किसी भी स्कूल ने अभी तक ऐसा सिस्टम डिवेलप नहीं किया है। उनका कहना है कि एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लिटरेसी बस में बैठा कर एक स्कूल से दूसरे स्कूल तक ले जाया जाएगा। बस में लगेगी बच्चों की मैथ्स क्लास स्कूल ले जाने के दौरान बस में ही क्लास लगेगी और उन्हें एक प्रफेशनल कंप्यूटर एक्सपर्ट की मदद से डिजिटल कंटेंट पढ़ना, कंप्यूटर खोलना और उनकी बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। बस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसमें बैठे बच्चों को कोई खतरा नहीं होगा। बच्चों की सुरक्षा के लिए बस के गेट पर बायो मीट्रिक्स सिस्टम लगाए गए हैं। हर बच्चे के पास इस बायो मीट्रिक कोड होगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/380hbtE

इस बार सर्दियों में अपेक्षाकृत गर्म रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान

मौसम विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को पूर्वानुमान जताया है कि इस साल दिसंबर से फरवरी तकसर्दियों में मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहेगा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2DASdml

तेलंगाना में एक और महिला का जला शव बरामद, पहली घटना से कुछ ही दूरी पर मिली लाश

हैदराबाद में एक ओर महिला का शव बरामद किया गया है। जिस जगह महिला डॉक्टर का शव मिला था उससे ठीक कुछ ही दूरी पर ये शव मिला है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2Y0TNYd

जानें क्या है स्टैफिलोकॉकस ऑरियस, एंटीबायोटिक दवाओं के विकास में उपयोगी होगा प्रोटीन

स्टैफिलोकॉकस ऑरियस बैक्टीरिया में वैज्ञानिकों ने खोजा प्रोटीन विशेष अणुओं की मदद से हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में है कारगर।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37OvMYV

यूपीः सरकारी अस्पतालों को लेना होगा गोमूत्र वाला फिनायल!

लखनऊ उत्तर प्रदेश में निराश्रित पशुओं की देखरेख में बजट अब आड़े नहीं आएगा। गो सेवा आयोग ने पशु आश्रय केंद्रों की आमदनी बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। और गोबर से फिनायल, लट्ठ समेत कई प्रॉडक्ट तैयार करवाकर उसे बेचा जाएगा। उससे होने वाली आय से गायों की सेवा की जाएगी। प्रदेश के सभी अस्पतालों में गोमूत्र से बनने वाली फिनायल की आपूर्ति करवाने और श्मशान घाटों पर गोबर के लट्ठ की खरीद अनिवार्य करने के लिए गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने सीएमओ और नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। राजधानी के पशु आश्रय केंद्रों में निराश्रित पशुओं के चारे के बजट की हकीकत की पड़ताल कर एनबीटी ने शनिवार को '30 रुपये में एक वक्त का ही चारा खा रहे मवेशी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रफेसर श्याम नंदन सिंह ने एनबीटी की खबर का संज्ञान लेकर पशु आश्रय केंद्रों की आमदनी बढ़ाने के लिए सीएमओ और नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। सीएमओ को भेजे पत्र में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि गोमूत्र से फिनायल बनाया जा रहा है। गोमूत्र से बना फिनायल साइंटिफिकली प्रूव्ड है। लिहाजा अस्पतालों में इसी फिनायल की आपूर्ति करवाएं, ताकि पशु आश्रय केंद्रों में रखे गए मवेशियों की मदद हो सके। वहीं नगर आयुक्त को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि गोबर से बनने वाली दंडिका (लट्ठ) को श्मशान घाट पर अपनों का दाह संस्कार करने आने वालों के लिए खरीदना अनिवार्य करें, ताकि उससे रकम जुटाकर गायों की मदद की जा सके। बॉयोगैस का भी लगेगा प्लांट, बनेगी सीएनजी बिजनौर के पशु आश्रय केंद्र में गोबर से बॉयोगैस बनाई जा रही है। सीएनजी बनाने का प्लांट लगाया गया है। कान्हा उपवन में भी इसी तर्ज पर प्रॉजेक्ट तैयार करने के लिए तीन निजी कंपनियों से बात की गई है। जिलों के सभी पशु आश्रय केंद्रों से निकलने वाले गोबर से बॉयोगैस और कंपोस्ट बनाने के लिए एक सेंट्रलाइज सिस्टम तैयार किया जाएगा और वहीं पर बॉयोगैस और सीएनजी बनाई जाएगी। इससे होने वाली आय को मवेशियों की देखभाल में खर्च किया जाएगा। गोमूत्र से बन रहे अर्क और मूर्तियां गोमूत्र से विशेष प्रकार का अर्क बनाया जा रहा है, जो गठिया की बीमारी में लाभदायक है। इसके अलावा गोबर से मूर्तियां व दीये भी बनाए जा रहे हैं। मलिहाबाद व गोसाईंगंज की दो गोशालाओं में प्रॉडक्शन शुरू करवा दिया गया है। इसके अलावा अन्य गो आश्रय केंद्रों में भी प्रॉडक्ट तैयार करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था सभी पशु आश्रय केंद्रों में लागू की जाएगी, ताकि आय बढ़ सके।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/37QfnmY

News


MSNBC contributor compares Trump supporters to ISIS followers



Turning Point USA founder Charlie Kirk and Spectator USA columnist Chadwick Moore break down the media's worst offenders of the week.

https://ift.tt/2DwZdAY

News


Is focus on impeachment backfiring for Democrats?



Panel reaction and analysis with Rep. Andy Biggs, Jenna Ellis, and Deroy Murdock.

https://ift.tt/2R4DiJp

News


Trump ruins media smear tactics with surprise Thanksgiving trip to Afghanistan



Trump 2020 campaign national press secretary Kayleigh McEnany and Democratic strategist Jessica Holdsworth react.

https://ift.tt/35MeBW3

Jewar Inter National Airport: दिल्ली-UP और हरियाणा के लाखों लोगों को मिलेगी जॉब

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह सभी देशों के लिए हवाई सेवाएं मिलेंगी। जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के रूप में माना है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2XYWhqd

हमको मिटा सके, यह जमाने में दम नहीं: राउत

मुंबई महाराष्‍ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार आज बहुमत साबित करने जा रही है। विधानसभा की बैठक से ठीक पहले नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी सरकार विश्‍वास मत के दौरान 170 से ज्‍यादा वोट हासिल करेंगे। अपनी शेर-ओ-शायरी के लिए मशहूर शिवसेना नेता ने कहा कि हमको मिटा सके, यह जमाने में दम नहीं। हमसे जमाना खुद है...जमाने से हम नहीं। संजय राउत ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'आज बहुमत दिन.. 170+++++। हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है... जमाने से हम नहीं।' इससे पहले राउत ने शुक्रवार को कहा था, 'हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं।' बता दें कि उद्धव सरकार के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा की दो दिन की विशेष बैठक बुलाई गई है। तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार की दोपहर 2 बजे ठाकरे सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। माना जा रहा है कि ठाकरे सरकार आसानी से बहुमत साबित कर लेगी, क्योंकि शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। बहुमत के लिए 145 विधायकों का समर्थन चाहिए और महा विकास आघाड़ी के पास 154 विधायक हैं। हालांकि संजय राउत दावा कर रहे हैं कि उन्‍हें 170 से ज्‍यादा विधायकों का समर्थन मिलने जा रहा है। स्पीकर का चुनाव रविवार को रविवार को विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा और विरोधी पक्ष नेता की घोषणा होगी। रविवार को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा। शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष कालिदास कोलंबकर को हटाकर एनसीपी के दिलीप वलसे पाटील को नियुक्त किया गया है। पाटील की निगरानी में ही ठाकरे सरकार अपना बहुमत साबित करेंगे। शपथ ग्रहण से पहले महाविकास अघाड़ी के तीनों दलों के विधायकों ने एक साथ इकट्ठा होकर मुंबई के एक निजी होटल में शक्ति प्रदर्शन किया था। उद्धव ठाकरे को पहले गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी ने 3 दिसंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया था। अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शपथ लेने के बाद विधानसभा में जल्द से जल्द बहुमत साबित करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इसके पीछे मुख्यमंत्री की मंशा जल्दी कैबिनेट विस्तार करने की है। वहीं इस जल्दी को बीजेपी ने शिवसेना का डर बताया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2qPrwIa

लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी में स्थापित होगी गुरु नानक चेयर, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने की घोषणा

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर ट्रस्ट पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में गुरु नानक चेयर स्थापित करेगा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2L7Ig4l

राज्यसभा में उठा अवैध अप्रवासियों की हिरासत और दिल्ली में पार्किंग समस्या का मुद्दा

राज्यसभा के शून्यकाल के दौरान असम में शुक्रवार को अवैध अप्रवासियों की हिरासत और दिल्ली में पार्किंग की समस्या का मसला प्रमुखता से उठाया गया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2rI4xys

शौर्य दिवस के कार्यक्रमों में नहीं हुआ कोई बदलाव;विहिप

विश्व हिंदू परिषद ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिसंबर में मनाए जाने वाले शौर्य दिवस के कार्यक्रमों की तारीख में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/35XdQtB

News


Rep. Gohmert shares his essential impeachment witnesses



Judiciary Committee gives Trump deadline for calling witnesses; House Judiciary Committee member Louie Gohmert weighs in.

https://ift.tt/2OC9wtT

News


Victor Davis Hanson: Democrats trying to impeach Trump over 'thought crimes'



'The Case for Trump' author Victor Davis Hanson weighs in on impeachment proceedings on 'The Story.'

https://ift.tt/33u9wjP

यूपी बोर्ड: 70 पार वाले शिक्षक नहीं बनेंगे परीक्षक

लखनऊ वर्ष 2020 की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक एवं लिखित परीक्षाओं में इस बार 70 साल या उससे अधिक उम्र के सेवानिवृत्त शिक्षक परीक्षक नहीं बन सकेंगे। इसके अलावा प्राइवेट डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। यदि ऐसे किसी शिक्षक ने प्रयोगात्मक परीक्षा करवा ली तो उसकी जिम्मेदारी विभाग के सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारी की होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपर सचिव को इसके निर्देश जारी किए हैं। इस बार 15 दिसंबर से इंटरमीडिएट की पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले जो भी परीक्षक जाएंगे, उन्हें अपने साथ आधार कार्ड अथवा स्कूल का मान्य पहचान पत्र रखना होगा। इसकी एक फोटोकॉपी विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपने पास सुरक्षित भी रखना होगा। जिस स्कूल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी, वहां सीसीटीवी कैमरे जरूरी हैं। इसकी विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाते हुए उसकी क्लिप स्कूल को अपने पास रखनी होगी। नहीं बनी डिबार परीक्षकों की सूची परिषद ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के निर्देश तो जारी कर दिए, लेकिन डिबार परीक्षकों की सूची तैयार नहीं हो पाई। सचिव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, 20 नवंबर को निर्देश जारी कर डीआईओएस से 2019 या पूर्व परीक्षाओं के डिबार परीक्षकों की सूची मांगी गई थी, लेकिन अब तक सूची नहीं भेजी गई। ऐसे में डीआईओएस कार्यालय में सहायक और प्रशासनिक अधिकारी परीक्षकों के प्रपत्रों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा है कि कोई भी डिबार परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा लेने के लिए न भेजा जाए। 12 दिसंबर तक भेजे जाएंगे नियुक्ति पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयोगात्मक परीक्षा में ड्यूटी करने वाले परीक्षकों के नियुक्ति पत्र, विद्यालयों के फॉरवर्डिंग एवं शिफ्टिंग पत्र, विद्यालयवार नियुक्त परीक्षकों की सूची सहित अन्य प्रपत्र सात दिसंबर तक डीआईओएस कार्यालय में भेजे जाएंगे। यहां से इसे स्कूलों को भेजा जाएगा। परीक्षकों को भेजनी होगी सेल्फी बोर्ड ने इस बार भी परीक्षकों से सेल्फी खींचकर भेजने के निर्देश दिए हैं। जो परीक्षक जहां प्रयोगात्मक परीक्षा लेने जाएंगे, वहां गेट पर खड़े होकर सेल्फी खींचकर क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी होगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/34CmWve

Thursday, November 28, 2019

रिटायर हो रहे हैं सेना प्रमुख बिपिन रावत, ये हो सकते हैं अगले आर्मी चीफ

देश के नए सेना प्रमुख को लेकर विचार विमर्श जारी है। तीन नामों की एक सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी गई है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2DtAIo1

दिल्ली नर्सरी ऐडमिशन, यहां जानिए हर बात

नई दिल्ली ऐकडेमिक सेशन 2020-21 के लिए नर्सरी के लिए सभी स्कूल तैयार हैं। 1709 प्राइवेट स्कूलों में से 1479 स्कूलों ने अपनी ऐडमिशन प्रक्रिया की जानकारी शिक्षा निदेशालय के आदेश पर वेबसाइट www.edudel.nic.in में गुरुवार देर शाम तक दे दी थी। निदेशालय की वेबसाइट के अलावा अपनी वेबसाइट में भी इन्होंने ऐडमिशन क्राइटेरिया यानी ऐडमिशन के क्या क्या पैमाने होंगे, यह ऐलान कर दिया है। ज्यादातर स्कूलों ने नेबरहुड, सिबलिंग, अल्मनाई, गर्ल चाइल्ड को ज्यादा पॉइंट देकर प्राथमिकता दी है यानी इन पर फिट होने वाले बच्चों को पसंद के स्कूल में ऐडमिशन के चांस ज्यादा हैं। ऐडमिशन क्राइटेरिया की पूरी जानकारी देने का आखिरी दिन गुरुवार था। 13 डिस्ट्रिक्ट के 1709 स्कूलों ने गुरुवार शाम तक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट में ऐडमिशन क्राइटेरिया की जानकारी दे दी। करीब 230 स्कूलों के क्राइटेरिया वेबसाइट में आना बाकी है। निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगर जो स्कूल वेबसाइट में जानकारी नहीं देंगे, उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। नर्सरी समेत केजी और क्लास 1 के लिए प्राइवेट स्कूलों में ऐडमिशन प्रक्रिया '100 पॉइंट फॉर्म्युले' पर होंगे यानी 100 में से जितने ज्यादा पॉइंट बच्चे को मिलेंगे, उसके आधार पर ऐडमिशन होगा। लगभग सभी स्कूलों ने सबसे ज्यादा पॉइंट 'नेबरहुड' क्राइटेरिया को दिए हैं। नेबरहुड को ज्यादातर स्कूलों ने 0-3. 3-6, 6 से ऊपर किलोमीटर में बांटा है और तीनों के लिए अलग अलग पॉइंट रखे हैं। रोहिणी के माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा कहती हैं, पैरंट्स से मेरी सलाह है कि पड़ोस के स्कूल में अप्लाई करने की कोशिश करें। यह बच्चे के लिए भी आसान रहेगा। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा स्कूलों के फॉर्म सोच समझकर भरें। एजुकेशन एक्सपर्ट खगेश झा का कहना है, पैरंट्स ध्यान रखें कि डोनेशन या कैपिटेशन फीस गैरकानूनी है। अगर आप से कोई स्कूल इसकी मांग रहा है तो शिकायत कर सकते हैं। यह किसी भी तरह की फीस का हिस्सा नहीं है। राइट टु एजुकेशन के तहत कैपिटेशन फीस लेने पर इस फीस के डबल जुर्माने का प्रावधान है। इन बातों का रखें ध्यान -ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म की सुविधा है। कुछ स्कूलों में फॉर्म लेने स्कूल जाना होगा। -नर्सरी के लिए उम्र 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 (31 मार्च तक) -स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिए 25 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकते -प्रॉस्पेक्टस लेना जरूरी नहीं है। -एक से ज्यादा स्कूलों के फॉर्म भरें, कोई लिमिट नहीं है। -ओपन और ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी दोनों के फॉर्म भर सकते हैं।
इन तारीखों को रखें याद
फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 दिसंबर
पहली लिस्ट 24 जनवरी
करें सवाल/शिकायत 27 जनवरी से 3 फरवरी
दूसरी लिस्ट 12 फरवरी
तीसरी लिस्ट 6 मार्च
ये डॉक्युमेंट रखें तैयार - मां या पिता में से किसी के नाम का आधार कार्ड - मां/पिता के नाम का राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड - बच्चे या उसके पैरंट्स का डॉमिसाइल सर्टिफिकेट - किसी भी पैरंट के नाम का वोटर आई-डी कार्ड - किसी भी पैरंट या बच्चे के नाम का टेलिफोन का बिल/पानी का बिल/पासपोर्ट स्कूलों के क्राइटेरिया
स्कूल का नाम नेबरहुड सिबलिंग अलमनाई गर्ल चाइल्ड फर्स्ट बॉर्न स्पीक राइट रीड
डीपीएस, आरकेपुरम 50 25 20 5 - - - -
द इंडियन स्कूल, एंड्रूज गंज 60 20 - - 20 - - -
जी.डी. गोएनका, वसंत कुंज 40 20 20 10 10 - - -
टैगोर इंटरनैशनल स्कूल, वसंत विहार 50 30 20 - - - - -
सरदार पटेल स्कूल, लोदी एस्टेट 40 15 20 - 10 5 5 5
माउंट आबू पब्लिक स्कूल, रोहिणी 85 10 5 - - - - -


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Dq3S7N

तमिलनाडु: भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर सभी स्कूल आज बंद

तमिलनाडु के त्रिची के भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर सभी स्कूल आज बंद हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2R1JKR6

उत्पीड़न की शिकायत करने पर तेजस के 20 क्रू 'बर्खास्त'

उरूज खान, लखनऊ देश की पहली लखनऊ-दिल्ली तेजस परिचालन के बाद से कुछ वजहों को लेकर विवादों में है। अब तेजस ट्रेन पर तैनात 20 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया गया है। इनमें 11 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं। ट्रेन के परिचालन के महज दो महीने हुए हैं और इन 20 क्रू मेंबर्स को 4 नवंबर को ही निकाला जा चुका है। बता दें कि तेजस ट्रेन पर तैनात क्रू मेंबर्स ऐड हॉक कर्मी थे और इन्हें तय स्टाइपेंड मिलता था। नौकरी से निकाले जाने पर इन सभी का कहना है कि इन्हें उत्पीड़न की शिकायत करने की सजा मिली है। उन्होंने बताया कि उनसे जबरन 18 घंटे काम कराया जाता था और जितने का वादा किया गया था, उससे भी कम सैलरी मिलती थी। महिलाओं ने बताया कि उन्हें यात्री सेल्फी लेने के बहाने परेशान करते थे, कई बार इसकी शिकायत की गई मगर किसी ने नहीं सुना। इस बारे में बृंदावन फूड प्रॉडक्ट्स से बात नहीं हो सकी, जिसे आईआरसीटीसी ने तेजस के मैनेजमेंट का कॉन्ट्रैक्ट दिया हुआ है। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें किसी भी महिला की तरफ से किसी तरह के उत्पीड़न की शिकायत नहीं मिली थी।' बता दें कि तेजस एक्‍सप्रेस में हवाई यात्रा जैसा अनुभव देने के लिए महिला अटेंडेंट होस्‍टेस के रूप में तैनात की गई हैं। तेजस के उद्घाटन के समय ट्रेन पर कुल 45 होस्‍टेस तैनात थीं। खबरें आ रही थीं कि कभी-कभी होस्‍टेस के साथ सेल्‍फी खिंचवाने की यात्रियों की होड़ सभी सीमाएं पार कर जाती है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ONlAag

News


Beijing threats over bill supporting Hong Kong ’laughable,’ China expert says



Gordon Chang, the author of "The Coming Collapse of China," said Thursday that Beijing’s threats of taking "countermeasures" over the U.S. law backing the protests in Hong Kong are “laughable” and is in no position to "anger its best customer" as its economy slumps.

https://ift.tt/2DDiGA5

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के कंटेंट को सेंसर करने की योजना नहीं

सुप्रीम कोर्ट और कई उच्च न्यायालयों में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के खिलाफ तमाम याचिकाएं लंबित हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2DDgwQZ