जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला करवाया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में था सबकी सरकार से मांग थी कि पाकिस्तान से बदला लिया जाए। 26 फरवरी की सुबह मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक से हमला किया है।
उस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। ऐसी खबर आ रही है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं। पुलवामा हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दे दी थी।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत वायरल हो रही है। मेरठ के एक दूल्हे ने अपनी शादी के दौरान पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को एक अनोखे स्टाइल में श्रद्धांजलि दी है। उनके इस स्टाइल को देखकर सबकी आंखें नम हो गई हैं।
सैल्यूट किया घोड़े से उतरकर
हर्ष गोयनका नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। हर्र्ष ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा है कि यह दूल्हा घोड़े से उतरा, बारात भी रोकी और शहीदों को सैल्यूट किया। दूल्हे के साथ इस तस्वीर में उनकी बहन भी नजर आ रही हैं और उन्होंने भी सैल्यूट किया है।
यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/hvgoenka/status/1100327977475166209
सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों को यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है और उन्होंने इस लड़के की जमकर तारीफ की है।
यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/Pundix_Moon/status/1100332792171290624
सलाम किया शहीदों को
हर इंसान के जीवन में शादी बहुत महत्व रखती है और जिस दिन उसकी शादी होती है वह दिन उसके जीवन का सबसे अहम दिन होता है। हर इंसान अपनी शादी धूम-धाम, ढोल-नगाड़े बजाकर करता है। लेकिन इस शख्स ने अपनी शादी में ढोल-नगाड़े छोड़कर शहीदों को ऐसे सलाम करके एक नई मिसाल पेश की है।
यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/Mansha7998/status/1100333404548149248
Surgical Strike 2.0: एयर स्ट्राइक पर शहीद जवान विजय कुमार की पत्नी ने जताई खुशी
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Vhdw3o
No comments:
Post a Comment