Thursday, February 28, 2019

PM की अध्यक्षता में आज शाम 6.30 बजे होगी CCS की बैठक, सुषमा स्वराज नहीं होंगी शामिल

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक होने की संभावना है। इसमें भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर स्थिति पर विचार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक भी शाम 6.30 बजे निर्धारित है। दोनों बैठकें प्रधानमंत्री आवास पर होनी हैं।

CCS की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल नहीं होंगी। सुषमा स्वराज इस समय विदेशी यात्रा पर हैं। सूत्रों ने कहा कि 7, लोक कल्याण मार्ग पर होने वाली सीसीएस में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलट को वापस लाने के कदमों पर चर्चा होगी।

वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान ने बुधवार को बंदी बना लिया। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साक्षात्कार का एक वीडियो जारी किया है। हालांकि, भारत ने अभी उनके नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आत्मघाती हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2VvfA89

No comments:

Post a Comment