राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कल देर रात एक टेलीफोन पर बातचीत की। पोम्पेओ ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तानी धरती पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी शिविर के खिलाफ कार्रवाई करने के भारत के फैसले का समर्थन किया।
LIVE UPDATES :
– रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सभी सेना प्रमुखों के साथ चल रही बैठक पूरी हो चुकी है। बैठक में सीमा के हालात की जानकारी दी गई है।
– आज के लिए निर्धारित जम्मू-कश्मीर के पंचायत सदस्यों और पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधियों के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की बैठक रद्द।
– रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फिर तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक करने वाली है। जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री कल जम्मू-कश्मीर जाएंगी।
– भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। भारत जमीन, समुद्र और हवा कहीं से भी हमला कर सकता है। पाकिस्तान लड़ाई नहीं चाहता है, लेकिन अपने देश की रक्षा करने को तैयार हैं हम : पाकिस्तानी विदेश मंत्री
– भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के जेट F16 का मलबा बरामद किया गया, जबकि पाकिस्तान के कल कहा था उसका कोई विमान क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।
जापान ने किया भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह
जापान ने भी कश्मीर के बिगड़ते हालात को लेकर चिंता जाहिर की है। जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा, कश्मीर के बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित हैं। 14 फरवरी पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जिसका जिम्मा इस्लामी चरमपंथी समूह “जैश-ए-मोहम्मद” ने लिया था।
पाकिस्तान से आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह। विदेश मंत्री तारो कोनो ने भारतीय वायु सेना और पाकिस्तान वायु सेना के बीच 26 फरवरी से परिचालन के कारण बढ़ते तनाव के जवाब में, जापान ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और स्थिति को बातचीत के माध्यम से स्थिर करने का आग्रह किया।
वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और उनका वित्त-पोषण बंद करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की गई अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करें। अमेरिका का यह बयान तब आया जब बुधवार को भारत ने पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के शामिल होने के बारे में विशिष्ट विवरण संबंधी एक डोजियर पाकिस्तान को सौंपा है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कई ठिकाने पाकिस्तान में होने की भी पुष्टि की गई है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किये गये आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीमा पार से जारी आतंकवाद, जैसे कि हाल ही में 14 फरवरी को भारत के सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला, उस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
हम अपील करते हैं कि पाकिस्तान, आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देना और धन मुहैया कराना बंद करने की, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की गयी अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे।’’ गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को डोजियर सौंपा है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2EDMzS8
No comments:
Post a Comment