Thursday, February 28, 2019

ये हैं दुनिया की TOP 10 वायुसेना, इस लिस्ट में पढ़े कौन हैं सबसे ताकतवर वायुसेना

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर हवाई हमला करते हुए लिया है। कल सुबह 3:30 बजे भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप को बुरी तरह तबाह कर दिया ।

अभी तक की आतंकवाद के खिलाफ इस बड़ी करावाई में भारतीय सेना ने 12 मिराज का इस्तेमाल किया है। इस हमले के दौरान भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान ने एलओसी के पार जाकर 1000 किलो बम पाकिस्तान के आतंकी कैंप पर फेंके हैं।

भारतीय वायुसेना को देश भर के लोगों से खूब तरीफे भी मिल रही हैं। कई राजनीतिक दलों ने भी वायुसेना की इस कार्यवाई पर उन्हें बधाई दी है। वैसे बात यदि वायुसेना की करी जाए तो वह किसी से कम नहीं है। अमरीका और रूस जैसे देशों की ताकतवर वायुसेना की सूची में भारत का नाम भी शामिल है। तो आइए एक नजर डालते हैं कि किस-किस देश की वायुसेना इस सूची में आती हैै।

कुछ इस प्रकार है ताकतवर वायुसेना की सूची…

1.संयुक्त राष्ट्र अमरीका की वायुसेना जो आधुनिक हथियारों से लैस है। ऐसा बोला जाता है कि पूरी दुनिया मेंं मौजूद वायुसेना के पास जितने हथियार हैं उतने सिर्फ अमेरिका की वायुसेना के पास है।

2.रूस की वायुसेना भी अपनी सैन्य ताकत की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहती है यह देश की सबसे तेजी से अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा है।

3.इजराइल ऐसा देश है जो हमेशा से ही युद्घ में जूझ रहे हैं। लेकिन इनकी वायुसेना इतनी ज्यादा ताकतवर है कि इसे देश की वायुसेना बहुत ही हैरतअंगेज मानी जाती है।

4.भारतीय वायुसेना की ताकत भी किसी से पीछे नहीं है। वायुसेना भी लगातार अपनी शक्ति को और ज्यादा मजबूत करने में लगी हुई है। भारतीय वायुसेना भी विश्व की सबसे ताकतवर सेना है जोकि चौथे स्थान पर है।

 

5.चीन की वायुसेना भी बहुत तेजी से विश्वशक्ति के रूप में उभर रही है। चीन के पास अत्याधुनिक और विध्वंसक विमान है।

6.फ्रांस की वायुसेना को एक स्वतंत्र वायु सेना घोषित कर दिया गया है। फ्रांस ने एयरक्राफ्ट उद्योग विकासित किया हुआ है। इस वक्त फ्रांस की वायुसेना भी अत्याधुनिक एवं मारक क्षमताओं से युक्त हथियारों से लैस वायुसेना है।

7.जर्मनी की वायुसेना एक सम्पन्न वायुसेना है जिसके पास पर्याप्त विमान है।

8.रॉयल आस्टे्रलिया वायुसेना यानी की ऑस्ट्रेलिया की वायुसेना प्रमुख वायुसेना में से है। इस एयर फोर्स ने कई युद्घो में बढ़ चढ़कर भाग लिया है।

9.विश्व की पुरानी वायुसेना ब्रिटेन है और इसे रॉयल एयर फोर्स के नाम से भी जाना जाता है।

10.जापान की वायुसेना तकनीकी तौर पर बेहद खास है जो कि सेनाओं में शमिल होती है।

 



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2VmXTax

No comments:

Post a Comment