Thursday, February 28, 2019

INDvAUS: भारत दौरे से बाहर हुए केन रिचर्ड्सन, टीम में जगह लेगा ये खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन टीम से बाहर हो चुके हैं। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज से केन रिचर्ड्सन बाहर हो चुके हैं। केन की जगह भारत दौरे पर एंड्रयू टाई को टीम में शामिल कर लिया गया है।

भारत के खिलाफ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी जिसके बाद वह सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को करार झटका मिला है। बता दें कि केन भारत के खिलाफ दूसरे टी20 और आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 27 फरवरी बुधवार को दूसरा टी20 मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान अरोन फिंच ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

जिस समय यह खबर लिखी जा रही थी उस समय भारत का स्कोर 92 पर 3 विकेट के नुकसान थे। उसके बाद दोनों देशों के बीच में 2 मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। खबरों के अनुसार झाय को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट प्रैक्टिस करते समय चोट लग गई थी।

भारत दौरे से बाहर हुए केन रिचर्ड्सन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फिजियो डेविड बीकली ने केन की इस चोट पर बात करते हुए कहा है कि, केन ने विशाखपट्टनम में हुए टी-20 मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान शरीर के बाएं हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। दुर्भाग्यवश वह इस दौरे के अन्य मैचों में खेलने के लिए ठीक नहीं हो पाए। केन चोट को ठीक करने के लिए अपने देश वापस लैटेंगे और आने वाले दिनों में हम उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया पर ध्यान रखेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 मैच में सिर्फ 126 रनों पर ही रोक दिया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 127 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत लिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच आखिरी गेंद तक गया था और बहुत ही रोमांचक रहा था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2ECbqFP

No comments:

Post a Comment