Thursday, February 28, 2019

शहीद दीपक पांडे की शादी के लिए घर बनवा रहे थे पिता, जल्द लौटने का वादा कर गया था जवान

बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर के बड़गाम से दुखद घटना की खबर आयी जिसमे भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलट शहीद हो गए जिसमे एक थे कानपुर के दीपक पांडे जिनके शहीद होने की खबर से उनके परिवार और करीबियों में शोक की लहार दौड़ गयी है।

शहीद दीपक पांडे

आपको बता दें शहीद दीपक पांडे अपने घर के इकलौते बेटे थे और उनके निधन की खबर सुनते ही एक तरह जहाँ पिता समेत परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीँ उनकी माँ शाहदत की खबर सुनते ही बेहोश हो गयी थी।

शहीद दीपक पांडे

शहीद दीपक पांडे पिछले हफ्ते ही जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनाती के लिए रवाना हुए थे और इससे पहले वो 20 दिनों के लिए छुट्टी लेकर घर आये हुए थे। उनके पिता ना बताया की वो उनकी शादी के लिए घर बनवा रहे थे और आखिरी बार जब उनकी बात हुई थी तो दीपक ने कहा था की वो जल्द लौटेंगे।

शहीद दीपक पांडे

शहीद दीपक पांडे के पिता ने बताया की की दीपक अपनी माँ से बेहद प्यार करते थे और जाते समय वो कह कर गए थे की माँ का ख्याल रखना और जल्द ही वो वापस आएंगे। पर अब वो नहीं आ सकते क्योंकि खबर आ गयी है।

शहीद दीपक पांडे

शहीद दीपक पांडे का परिवार कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित मंगला विहार का रहने वाला है और उनके पिता प्राइवेट जॉब करते थे। बचपन से पढाई में होशियार दीपक सेना में जाकर देश की सेवा जज़्बा रखते थे और इसी जूनून ने उनका सेक्शन साल 2012 में एयरफोर्स में करवाया।

शहीद दीपक पांडे

एयरफोर्स में भर्ती होने के बाद दीपक की पहली जामनगर में हुई थी और तीन साल बाद अब उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। उनके पिता ने बताया जब दीपक पांडे श्रीनगर में तब शहीद होने के एक दिन पहले मंगलवार को उनकी बात दीपक से हुई थी।

अगले दिन बुधवार को श्रीनगर से दीपक पांडे के घर फ़ोन पर खबर भेजी गयी की दीपक का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। दीपक की माँ को इस खबर से गहरा सादमा लगा।

दीपक की माँ का कहना है की उन्होंने वादा किया था अगली बार जब वह छुट्टियों में घर आएंगे, तो शादी के लिए उनकी पसंद की लड़की देखेंगे। पर अब ये सपना कभी पूरा ना हो पायेगा।

विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो Social Media पर साझा नहीं करने का अनुरोध



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2VjCcIq

No comments:

Post a Comment