कैथल : आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स यूनियन की महिलाओं ने लघु सचिवालय में सिर पर काली चुनरी ओढ़कर काला दिवस मनाया। इसके बाद वर्करों के नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। मंगलवार प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनियन की जिला उप प्रधान राजबाला ने की जबकि संचालन जिला सचिव नीतू ने किया। धरने पर बैठी आंदोलनकारी महिलाओं को संबोधित करते हुए सीटू नेता नरेश ने भी सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि एक वर्ष बाद भी सरकार ने उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
यूनियन के साथ वार्ता में समझौता होने के बाद भी समझौताा लागू नहीं किया गया। आंगनबाड़ी राज्य महासचिव शकुंतला ने कहा कि राज्य सरकार व विभाग के आला अधिकारी सभी जायज मांगो पर चर्चा करके उनको पूरा करने की बजाए वर्कर्स व हैल्पर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करके इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
शकुंतला ने कहा कि अधिकारी नोटिसों को वापिस लेकर वर्कर व हैल्पर्स का मानसिक उत्पीड़न बंद करें। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी से 26 फरवरी तक आंदोलन और 20 फरवरी से आंगनबाड़ी ताला बंद हड़ताल चल रही है। हरियाणा के अंदर वर्कर व हेल्पर ने काली चुनरी ओढ़कर काला दिवस मनाया। कल पूरे हरियाणा में मोदी व खट्टर के पुतले की शव यात्रा निकाली जाएगी।
आंदोलन में कविता जखोली, अनिता बलबेड़ा, कुलदीप कौर, शीला, रीना, पिंकी, सुनीता, निर्मल प्रभोत, रामभतेरी भानपुरा, संतोष सैर, संतोष पाई, सरोज कैथल, सुनीता, सीमा, अंजू मटोर, उषा उमेश फरल, नीलम शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रही।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Ez1Ymy
No comments:
Post a Comment