आज पूरे देश के हीरो बने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए पूरा देश उनकी सकुशल वापसी केलिए हर पल प्रार्थना कर रहा है। इस समय विंग कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में है। उन्होंने बुधवार सुबह फाइटर प्लेन मिग 21 से उड़ान भरी थी। पाकिस्तान के फाइटर जेट्स का पीछा करते हुए उनका जेट मिग-21 कै्रश हो गया और वह पाक की सीमा में गिर गए और पाकिस्तान की सेना ने उन्हें पकड़ लिया और फिर कुछ समय बाद उन्होंने अभिनंदन की वीडियोज भी वायरल कर दी।
विंग कमांडर के पिता भी फौजी रह चुके हैं…
बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन के पिता भी एक फौजी रह चुके हैं। विंग कमांडर अभिनंदन रिटायर्ड एयर मार्श एस वर्धमान के बेटे हैं। ऐसे समय में जब हर भारतीय आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से सुरक्षित वापस आने के लिए दुआ मांग रहा है तो वहीं पूर्व एयर मार्शल और अभिनंदन के पिता एस वर्धमान के लिए भी ये बेहद दुखद क्षण है वे अपने बेटे की वापसी के लिए प्रार्थना तो कर ही रहे हैं। लेकिन उन्हें कहीं न कहीं दुश्मन की नीयत का भी खूब अंदाजा है।
पिता ने अपने फाइटर बेटे के लिए एक मैसेज भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा है, ‘मेरे दोस्तों आपकी चिंता और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं ईश्वर के आशीर्वाद के लिए उसका शुक्रगुजार हूं। अभि जिंदा हैं और घायल नहीं हैं, पूरे होशो-हवास में हैं। देखिए वह कितनी बहादुरी से बात कर रहे हैं बिल्कुल एक सच्चे सैनिक की तरह और हम सबको उन पर गवै है। मुझे मालूम है कि आपके हाथ और आर्शीवाद उनके सिर पर हैं और उनकी उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थनाएं भी अभि के साथ हैं।’
पिता की तरह झलकी चिंताएं
इस संदेश के साथ अभिनंदन के पिता का डर भी नजर आया। जहां वह एक सैनिक की बात कर रहें हैं तो अगले पल ही वह अपने डर को भी बयां कर रहे हैं क्योंकि एक पिता जो एक सैनिक रहा है साथ ही जिसने कई बार पाकिस्तान जैसे दुश्मनों का भी सामना किया है। रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्धमान ने कहा, ‘मैं बस यही प्रार्थना करता हूं कि उसे टॉर्चर न किया जाए और वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हालत में देश वापस लौटे। उसके लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आपके सपोर्ट से हमें हिम्मत और ऊर्जा मिल रही है।’
कुछ ऐसा हुआ विंग कमांडर अभिनंदन के साथ…
26 फरवरी को पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले की खबर के बाद देश में बहुत खुशी का माहौल था लेकिन जैसे ही विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की खबर आई तो जैसे मानों देश की सांसे थम गई हो। बता दें कि बुधवार को अभिनंदन का फाइटर जेट मिग-21 बाइसन कै्रश हुआ और उन्हें पाकिस्तान की सेना ने पकड़ लिया।
वहीं अभिनंदन की पकड़े जाने की वीडियो 27 फरवरी यानी कल सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई तब से ही देश में अजीब सा माहौल बन गया है। ऐसा ही एक बार 20 साल पहले सन 1999 में हुआ था जब कारगिल की जंग में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NFEi2Z
No comments:
Post a Comment