अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर बैठक में कोई समझौता नहीं हो सका। श्री ट्रम्प ने श्री किम के बीच वियतनाम के हनोई में हुयी दूसरी शिखर बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके और किम के बीच बुधवार की रात दो दिवसीय शिखर वार्ता शुरू हुई थी तथा बारी-बारी से बातचीत होती रही और रात्रि भोजन के बाद अगले दिन भी इस बात पर चर्चा की गयी कि कोरियाई प्रायद्वीप को शांति कैसे लायी जाये और उसे परमाणु हथियारों से मुक्त किस तरह किया जाये।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोनों नेताओं के बीच सोफिटेल लीजेन्ड मेट्रोपोल होटल में दोपहर का भोज होना था और इस दौरान भी बातचीत होनी थी, उसके बाद एक संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर होने थे लेकिन किसी समझौते पर न पहुंचने के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। श्री ट्रम्प ने जे। डब्ल्यू मैरियट होटल से बाहर आकर संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ किम के कुछ खास दृष्टिकोण हैं जो बिल्कुल मेरे जैसे नहीं है। यद्यपि उनके विचार पिछले वर्ष के दृष्टिकोण के काफी करीब हैं। हमें साथ-साथ चलना है लेकिन कुछ रिक्ति है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UdvxPN
No comments:
Post a Comment