मंगलवार सुबह भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है और लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पर दोनों देशों की सेनाएं एक दुसरे के सामने है। आतंकी ठिकानों पर भारतीय हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने सीज़फायर का उल्लंघन किया जिसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें वापस खदेड़ दिया।
जिस वक्त पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया उनपर भारतीय वायुसेना द्वारा हमला किया गया जिसमे पाकिस्तानी वायुसेना का एफ – 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया और इस कार्यावाही में एक भारतीय मिग विमान क्रैश हो गया और एक पायलट लापता है।
इस एयर कॉम्बैट के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से बयान जारी किया गया उन्होंने भारतीय वायुसेना के एक मिग-21 को मार गिराया है और एक भारतीय पायलेट उनके कब्जे में है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दिया गया की भारत का एक पायलट लापता है।
साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया की पाकिस्तानी सेना के दावे के बारे में जानकारियां जुटाकर जाँच की जा रही है। इसी बीच पाकिस्तान की आर्मी की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया और बताया गया की गिरफ्तार किये गए पायलट का नाम विंग कमांडर अभिनंदन है।
वीडियो में दिख रहे शख्स ने कहा है की उसका नाम विंग कमांडर अभिनंदन और मेरा सर्विस नंबर है 27981।” इसके बाद कई सवाल पाकिस्तानी आर्मी के अफसरों ने उससे कई सवाल किये और उन्ही सवालों के जवाब वो शख्स देता दिखाई दिया।
पहले वीडियो के अलावा बुधवार शाम पाकिस्तानी आर्मी द्वारा एक और नया वीडियो जारी किया गया जिसमे गिरफ्तार पायलट को चाय पीते दिखाया गया उसने पाकिस्तानी आर्मी की तारीफ करते हुए कहा की उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
अब पाकिस्तानी आर्मी द्वारा पायलट के पास से मिले डॉक्यूमेंट्स और हथियार की तस्वीरें भी जारी की हैं। वहीँ भारत ने गिरफ्तार शख्स को आप अपना पायलट मानते हुए पाकिस्तान से कहा है की जल्द से जल्द उनका पायलट सकुशल भारत को वापस लौटाया जाये।
1.
2.
3.
4.
5.
LIVE – भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन को तत्काल वापस करे पाक : भारत
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2ECzto5
No comments:
Post a Comment