देहरादून : दून में 27 इलेक्ट्रिक स्मार्ट सिटी बसों का संचालन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। महिला सुरक्षा के लिए बसों में सभी आधुनिक साधन होंगे। ये बसें 40 सीट और 26 सीटों में होगी। शुरुआत में इसके लिए तीन रूट तय किए गए हैं।
पहला रूट आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन होगा। दूसरा रूट सुद्धोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर-रायपुर और तीसरा मुख्य रूट जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आईएसबीटी-घंटाघर होगा। ये बसें सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेंगी। इन बसों को आईएसबीटी में ही खड़ा किया जाएगा। इसके लिए आईएसबीटी में चार्ज स्टेशन बनेगा। ये बसें पूरी तरह से वातानुकूलित (एसी) होंगी।
सभी बसों में वीडियो कैमरे होंगे और ये बसें तय बस स्टॉप पर ही रुकेगी। एमडीडीए उपाध्यक्ष और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अपर कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रोजेक्ट की पूरी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है, जिसके बाद हमने प्रस्ताव बनाया। स्वीकृति मिलते ही जल्द ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
एयरपोर्ट से हर 15 मिनट में एक बस
एयरपोर्ट से हर 15 मिनट में बस चलाने की योजना है। अभी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अगर दून तक टैक्सी लेनी हो तो आठ सौ से एक हजार रुपये तक किराया देना होता है। इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन से टैक्सी संचालकों की ये मनमानी रुक जाएगी। ज्यादा से ज्यादा पचास रुपये में एयरपोर्ट से दून का सफर तय हो सकेगा।
बनाई जा रही हैं चार स्मार्ट सड़कें
दून में हरिद्वार रोड (प्रिंस चौक से आराघर चौक तक), ईसी रोड (आराघर चौक से बहल चौक तक), चकराता रोड (घंटाघर से किशननगर चौक तक) और राजपुर रोड (घंटाघर चौक से दिलाराम चौक तक) को स्मार्ट रोड बनाया जा रहा है। इन सड़कों पर आधुनिक ट्रैफिक लाइट सिस्टम, बेंच और साइन बोर्ड लगेंगे।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2TqsZ0i
No comments:
Post a Comment