Wednesday, February 27, 2019

अरुण जेटली का बड़ा बयान- अमेरिका पाक में घुसकर लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है

नई दिल्ली : जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना की जवाबी कार्यवाही करने पर सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान देश राजधानी दिल्ली में आपात बैठकों का दौर जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुखों की बैठक चल रही है। इस बैठक में पाकिस्तान को करारा जवाब देने की रणनीति तय की जा रही है।

दोनों मुल्कों तनाव के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज के हालात में सबकुछ मुमकिन है, जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश हमारे साथ खड़ा है उससे जाहिर है कि ऐसे हालात में कुछ भी मुमकिन है।

केंद्रीय मंत्री जेटली ने कहा कि हालात बहुत जल्द बदल रहे हैं, याद दिला दूं कि अमेरिकी सील ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, हमें सोचना चाहिए कि क्या हम भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी मुश्किल था, लेकिन हम जानते हैं कि हम भी यह कर सकते हैं। जेटली के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहा है, माना जा रहा है कि भारत भी पाकिस्तान में घुसकर बड़े स्तर पर जैश के आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचा सकता है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Tp8mVS

No comments:

Post a Comment