Wednesday, February 27, 2019

खट्टर का फिर मास्टर स्ट्रोक

चंडीगढ़ : हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए छह हजार रुपए वार्षिक पेंशन देने का ऐलान किया है। यह पेंशन केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि से अलग होगी। राज्य सरकार ने इसका दायरा बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से पिछड़ों, किसानों, खेतिहर मजदूरों समेत कई वर्गोंं को इसमें शामिल कर दिया है।
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सोमवार को बजट पेश करते समय इस योजना के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा था, लेकिन योजना का खुलासा नहीं किया था।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन के पटल पर यह जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहली योजना 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए होगी। वहीं दूसरी योजना 40 से लेकर 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए होगी। इन योजनाओं में भी अलग-अलग विकल्प होंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए अलग से योजना सरकार बनाएगी। इसका ऐलान भी सरकार बाद में ही करेगी।

सीएम खट्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना में किसान, खेतिहर मजदूर, श्रमिक, दस्तकार, काश्तकार ही नहीं, समाज का हर वह परिवार कवर होगा, जो आॢथक रूप से कमजोर है। इसके लिए केवल दो ही शर्तें सरकार ने तय की हैं। पहली तो यह कि योजना का लाभ उसी किसान या अन्य परिवार को मिलेगा, जिसके पास पांच एकड़ से कम भूमि है और दूसरी शर्त यह है कि उस परिवार की मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी एक लाख 80 हजार तक सालाना कमाने वालों को इस योजना का फायदा होगा।

सदन में पूर्व सीएम हुड्डा ने जब योजना के लिये तय बजट पर सवाल उठाए तो खट्टर ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो इसका बजट बढ़ा दिया जाएगा। सीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह योजना व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए होगी। 500 रुपये मासिक की इस पेंशन योजना का पैसा नकद हासिल करने के लिए लाभाॢथयों के पास विकल्प रहेंगे।

सरकार की ओर से तय किया गया है कि पीएम मोदी की किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर इस पेंशन योजना की राशि भी हर चार महीने में लाभपात्र परिवारों के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी, जो 2000 रुपये होगी। सीएम ने कहा, केंद्र की योजना की दूसरी किश्त के साथ ही, हरियाणा की इस योजना का पैसा भी लोगों के बैंक खातों में जमा करवा दिया जाएगा।

(आहूजा)



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2IDFsgd

No comments:

Post a Comment