Friday, February 1, 2019

माल्या का दावा – समूह की 13 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी कंपनी की 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। माल्या ने सिलसिलेवार ट्वीट कर दावा किया कि उसे कर्ज देने वाले बैंक ने इंग्लैंड में अपने वकीलों को उसके खिलाफ छोटे-मोटे मामले दर्ज करने की खुली छूट दी हुई है। माल्या ने ‘कानूनी शुल्क के रूप में सार्वजनिक धन के’ बेजा इस्तेमाल पर सवाल उठाया है।

vijay mallya tweet

शराब कारोबारी ने ट्वीट किया, “हर सुबह मैं पाता हूं कि डीआरटी (कर्ज वसूली अधिकरण) के वसूली अधिकारी ने एक और संपत्ति को जब्त कर लिया। जब्त की गई संपत्तियों का मूल्य 13 हजार करोड़ रुपये के पार कर चुका है। बैंकों ने दावा किया है कि सभी तरह के ब्याजों को मिलाकर उनका नौ हजार करोड़ रुपये बकाया है और इसकी भी समीक्षा की जानी है। यह कितना आगे तक जाएगा? क्या यह न्यायोचित है?”

उसने कहा कि डीआरटी के वसूली अधिकारी ने भारत में बैंकों की ओर से हाल में उसके समूह की 13 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।माल्या ने कहा, “कहा जा रहा है कि मैं नौ हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया जिससे सरकारी बैंकों को नुकसान हुआ, तो न्याय या निष्पक्षता कहां है?”

mallya tweet

स्पेशल कोर्ट ने विजय माल्या को ‘आर्थिक भगोड़ा’ घोषित किया, जब्त होगी पूरी संपत्ति



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2BcXpw2

No comments:

Post a Comment