हल्द्वानी : नगर के विभिन्न स्थानों में खराब पड़े ट्यूबवैल दुरूस्त नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते पेयजल संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। समस्या से निजात न मिलने के आसार लगने पर आक्रोशित छड़ायल नयाबाद के निवासी जल संस्थान जा धमके। जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान क्षेत्रवासियों का कहना था कि बीते 25 दिनों से छड़ायल नयाबाद का ट्यूबवैल खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। जिसके चलते करीब 800 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।
ट्यूबवैल खराब होने की सूचना विभाग को पूर्व में दे दी गई थी, लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ट्यूबवैल को ठीक नहीं कराया जा सकता है। उनका कहना था कि ट्यूबवैल की मोटर ठीक न होने के चलते भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। लोग अपने अन्य कामकाज छोड़कर पीने के पानी की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अधिशासी अभियंता से ट्यूबवैल की मोटर जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।
अधिशासी अभियंता ने क्षेत्रवासियों को ट्यूबवैल की मोटर जल्द दुरूस्त करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप पांडे, संगीता उपाध्याय, गीता नेगी, इन्द्रा बेलवाल, तुलसी परगांई, हेमा भंडारी, पुष्पा पांडे, चन्द्रा खाती, प्रेमा पांडे, गंगा बिष्ट, माया मेहरा, दीपा गोसाई, प्रेमा जोशी, माधवी भट्ट, कृष्णा बोरा, विद्या बिष्ट, सुमन तिवारी, तारा देवी, रेनू, ललिता जोशी, भगवती जोशी, दीपा हर्बोला, अनिरूद्ध उपाध्याय समेत कई क्षेत्रवासी शामिल रहे।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– संजय तलवाड़
The post जल संस्थान पर लोगों का धावा appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2J2icsl
No comments:
Post a Comment