Friday, June 29, 2018

सर्जिकल स्ट्राइक प्लान करने वाले जनरल डीएस हुडा बोले- फैसला राजनीतिक नेतृ्त्व का था

नई दिल्ली : POK में हुई दो साल पहले सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो होने के बाद विपक्ष पार्टियों ने भारत सरकार पर जम कर बयानबाजी की है।  वीडियो सामने आने के बाद कई विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर इसका राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है।  लेकिन इस बयानबाजी के बीच सर्जिकल स्ट्राइक की निगरानी करने वाले अफसर पूर्वी नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुडा ने कहा है कि ये फैसला पूरी तरह से राजनीतिक नेतृत्व का था।

उन्होंने कहा कि इस फैसले पर सेना पूरी तरह से सहमत थी, क्योंकि हम कुछ करना चाहते थे।  हुड्डा बोले कि अगर हम भविष्य में भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहते हैं तो ये हम दोबारा भी कर सकते हैं।

The post सर्जिकल स्ट्राइक प्लान करने वाले जनरल डीएस हुडा बोले- फैसला राजनीतिक नेतृ्त्व का था appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2ySLox7

No comments:

Post a Comment