Friday, June 1, 2018

शिक्षक संघ और विभाग के बीच तनातनी जारी

देहरादून : उत्तराखंड में शिक्षकों और विभागीय नेताओं के बीच मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ दिए गए बयान के बाद शिक्षा अधिकारी संघ ने उनके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक संघ को आउटसोर्स माध्यमिक शिक्षक संघ का भी समर्थन मिला है। गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री दिग्विजय सिंह ने परेड ग्राउंड में प्रदर्शन रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही आज 16 हजार विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का भविष्य खतरे में है।

उन्होंने ऐसे अधिकारियों की पिटाई करने की बात कही थी, इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उत्तरप्रदेश के समय जिन अधिकारियों की औकात स्कूटर पर चलने की नहीं थी वे आज कारों में चल रहे हैं। बाद में मामले के तूल पकड़ने पर उन्होंने कहा कि वे तो शिक्षकों की पीड़ा को बयां कर रहे हैं। शिक्षक संघ का कहना है कि विभाग के अधिकारी वेवजह इसे तूल दे रहे हैं।

यहां बता दें कि शिक्षक संघ का कहना है कि उपशिक्षा अधिकारियों को इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति दी गई थी ऐसे में उन्हें अपने मूल स्थान पर भेजा जाए। शिक्षक संगठनों ने अधिकारी संघ के रवैये की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश पनप रहा है। शिक्षा अधिकारी संघ का कहना है कि संघ किसी भी शिक्षक संगठन के विरोध में नहीं हैं लेकिन आत्म- सम्मान के साथ किए जाने वाले खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

The post शिक्षक संघ और विभाग के बीच तनातनी जारी appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2smTJTV

No comments:

Post a Comment