Friday, June 1, 2018

44 होटल-रिजॉर्ट का सरकारी भूमि पर कब्जा

नैनीताल : रामनगर में कार्बेट नेशनल पार्क (सीटीआर) के आसपास करीब 44 होटल-रिजॉट्र्स द्वारा सरकारी व वन भूमि पर कब्जा कर व्यावसायिक हित साधे जा रहे हैं। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुख्य सचिव की ओर से यह भी बताया गया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सात अप्रैल को जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा रामनगर के रिसॉर्ट का भौतिक निरीक्षण किया गया था। जिसमें पता चला कि 44 होटल-रिजॉट्र्स द्वारा सरकारी जमीन, वन विभाग की भूमि, वन भूमि, सरकारी बंजर जमीन, वर्ग तीन व वर्ग चार की जमीन पर कब्जा किया गया है।

यह भी बताया है कि इन रिजॉर्ट मालिकों पर 2010 से डीएफओ कार्यालय में वन अपराध दर्ज हैं। 13 रिजॉर्ट सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा कर व्यावसायिक हित साध रहे हैं। इससे संबंधित वाद एसडीएम कोर्ट में लंबित हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए होटल-रिजॉर्ट पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। हिमालयन युवा ग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष मयंक मैनाली ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि रामनगर क्षेत्र में रिजॉर्ट मालिकों द्वारा कानून को ताक पर रखकर कोसी नदी में अवैध कब्जा कर रिजॉर्ट का निर्माण किया गया है।

वन्य जीवों को हानि पहुंचाई जा रही है। रिजॉर्ट का सीवर बिना ट्रीटमेंट के नदी में बहाया जा रहा है। याचिका में ऐसे रिजॉर्ट मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी। कोर्ट ने पूर्व में रामनगर एसडीएम से हलफनामा मांगा था। एसडीएम के हलफनामे से संतुष्ट नहीं होने पर मुख्य सचिव से शपथ पत्र दाखिल करने को कहा गया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

The post 44 होटल-रिजॉर्ट का सरकारी भूमि पर कब्जा appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2sobkej

No comments:

Post a Comment