Thursday, December 26, 2019

कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत, विदेशी पिस्टल से चली गोली

नई दिल्ली एक टाइल्स कारोबारी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। पूरा वाकिया एक दोस्त के सामने उनकी कार के भीतर हुआ है। मामले का चश्मदीद दोस्त इसे खुदकुशी करार दे रहा है। परिजनों का दावा है कि स्यूसाइड करने की कोई वजह नहीं थी। इसलिए पुलिस ने फरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाकर सैंपल उठवाए हैं। विदेशी पिस्टल के इस्तेमाल होने की बात सामने आई है, जो शुरुआती जांच में अवैध बताई जा रही है। पुलिस फिलहाल मृतक के दोस्त में हिरासत पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सचिन अग्रवाल (36) परिवार समेत ‘सी’ ब्लॉक सूरजमल विहार में रहते थे। परिवार में पत्नी, दो बेटे और बाकी परिजन रहते हैं। सचिन बुधवार रात कुछ दोस्तों के साथ पार्टी के लिए बाहर गए थे। उनकी पत्नी भी साथ में थी। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे दोनों घर लौटे तो कुछ दोस्त भी साथ में थे। नाश्ता करने के बाद सचिन अपने दोस्त प्रसून और उसकी गर्लफ्रेंड को छोड़ने के लिए घर से निकले। वह दोस्त की गर्लफ्रेंड को छोड़ने के बाद उसके साथ थे। प्रसून ने सुबह करीब 8.30 बजे सचिन के घर पहुंचकर उसके नीचे गाड़ी में गोली मारकर खुदकुशी करने की सूचना दी। परिजन तुरंत सचिन को अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। दोस्त प्रसून का दावा है कि सचिन ने खुदकुशी की है, जबकि परिजन इस पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। डीसीपी (शाहदरा) अमित शर्मा ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके पर आकर सबूत इकट्ठा किए हैं। इसकी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सामने आ सकेगी। चश्मदीद दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2t25CCe

No comments:

Post a Comment