लखनऊ रेलवे की तर्ज पर परिवहन निगम भी लखनऊ से दिल्ली के लिए चलने वाली हाई एंड बसों में टेलिस्कोपिक फेयर सिस्टम (टीएफएस) लागू करेगा। एक जनवरी से यह सिस्टम बतौर पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसके तहत जितना लम्बा सफर होगा यात्री का किराया उसके अनुसार कम होगा। यह सिस्टम से लखनऊ से दिल्ली के किराए में 189 रुपये की कमी हो जाएगी। यूपीएसआरटीसी के एमडी राज शेखर ने बताया कि परिवहन निगम में लखनऊ-आगरा-दिल्ली मार्ग की वॉल्वो व स्कैनिया बसों में टीएफएस लागू किया जाएगा। लखनऊ से दिल्ली तक 600 किमी के सफर के लिए यात्रियों को औसतन 189 रुपये कम किराया देना होगा। टीएफएफ से 50 किमी के स्लैब का फायदा भी मिलेगा। लखनऊ से दिल्ली के लिए 52 लग्जरी बसों में औसतन 3000 यात्री सफर करते हैं। तीन महीने बाद पायलट प्रॉजेक्ट की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रॉजेक्ट सफल हुआ तो सभी रूटों पर सिस्टम लागू किया जाएगा। डेढ़ से 15 प्रतिशत तक घटेगा किराया टीएफएस दूरी के अनुसार स्लैब तय होते हैं। जैसे-जैसे दूरी बढ़ती है, उसके अनुसार किराए में छूट मिलती है। जैसे अभी 100 किमी तक के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके बाद जैसे-जैसे दूरी बढ़ेगी वैसे वैसे छूट भी बढ़ेगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/39onAQ0
No comments:
Post a Comment