Sunday, December 29, 2019

IRCTC कराएगा अंडमान और कोलकाता की सैर

लखनऊ इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) मार्च में लोगों को अंडमान निकोबार और कोलकाता की सैर करवाएगा। पहली मार्च को राजधानी से पर्यटकों को विमान से पहले कोलकाता और फिर अंडमान ले जाया जाएगा। 6 दिन और 5 रातों के इस टूर पर जाने वाले 6 मार्च को लौटेंगे। आईआरसीटीसी ने शनिवार को गोमतीनगर स्थित कार्यालय में अंडमान पैकेज लॉन्च किया है। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि पहली मार्च को अमौसी एयरपोर्ट से पर्यटकों को कोलकाता ले जाया जाएगा। वहां पर्यटकों को कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल सहित कई जगह का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके बाद पर्यटकों को अंडमान ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पोर्ट ब्लेयर स्थित ऐतिहासिक सेलुलर जेल और लाइट ऐंड साउंड शो, एंथ्रोपॉलोजिकल म्यूजियम, समुद्रिका (नेवल मैरीन) म्यूजियम, सागरिका इंपोरियम, कोरबाइन कोव बीच, हैवलॉक में राधानगर बीच, कालापत्थर बीच और बराटांग आइलैंड भ्रमण करने का मिलेगा। उन्होंने बताया कि टूर पर जाने वाले पर्यटकों को दो लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 50,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, तीन पर्यटकों के ट्रिपल शेयरिंग रूम के लिए प्रति व्यक्ति को 48,700 रुपये खर्च होंगे। पैकेज में डीलक्स होटल में ठहरने की सुविधा सीआरएम ने बताया कि पैकेज पर जाने वाले पर्यटकों को डीलक्स होटलों में ठहरने के साथ ही सुबह का नाश्ता और शाम के भोजन की सुविधा मिलेगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय भ्रमण के लिए वाहनों की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगा। बुकिंग के लिए पर्यटक गोमतीनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय और विभागीय वेबसाइट www.irctc.co.in के माध्यम से बुकिंग करवा सकेंगे। इसके अलावा टूर के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8287930908, 8287930909 और 8287930910 की सुविधा भी दी गई है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2MF35Vg

No comments:

Post a Comment