Sunday, December 29, 2019

'वापस लेंगे मुकदमे', अखिलेश पर बरसी BJP

लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष ने के मुखिया के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, जिस तरह अखिलेश दंगाइयों के मुकदमे वापस लेने की बात कह रहे हैं, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब वे कचहरी में बम विस्फोट करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास कर सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं। जिन दंगाइयों, उपद्रवियों ने देश-प्रदेश को जलाया, गोलियां चलाईं, पत्थर बरसाए, पत्रकारों को पीटा, उनके मुकदमे वापसी की बात एसपी का मूल चरित्र है। स्वतंत्र देव ने कहा कि बीजेपी देश के नागरिकों के हितों के लिए कोई भी अच्छा काम करेगी तो विपक्षी पार्टियां उसके विरोध में स्वर उठाएंगी। एनपीआर कोई नई व्यवस्था नहीं है। यह पहले से चली आ रही है। इसमें किसी तरह के कागजात और सबूत नहीं मांगे जाते। देश के सामान्य नागरिकों की व्यापक पहचान का डेटाबेस बनाना इसका मुख्य लक्ष्य है। दंगाइयों को शहीद बता रहीं प्रियंका कांग्रेस पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन उपद्रवियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, उनके समर्थकों के घर जाकर प्रियंका कौन सा संदेश देना चाह रही हैं। कांग्रेस के नेता मारे गए दंगाइयों को शहीद का दर्जा देकर उन्हें मुआवजा देने की बात करते हैं। यह हमारे देश के शहीदों का घोर अपमान है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/37nsDy2

No comments:

Post a Comment