Tuesday, December 31, 2019

उद्धव कैबिनेट: खफा समर्थकों का खून से खत, तोड़फोड़

मुंबई/पुणे महाविकास आघाडी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी विधायकों की नाराजगी दिखने लगी है। मंत्री नहीं बनाए जाने से विधायकों के नाराज समर्थक कहीं खून से पत्र लिख रहे हैं, तो कहीं कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की जा रही है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन बाद, कांग्रेस खेमे से भी असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं। एक वरिष्ठ नेता ने यह उम्मीद जताई कि पार्टी उन वफादारों की भावनाओं का ध्यान रखेगी, जिन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि वे हकदार थे। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और सोलापुर से तीन बार की विधायक प्रणीति, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भी मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किया गया है। इससे नाराज उनके समर्थक व सोलापुर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष नितिन नागने ने अपने खून से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा। हालांकि प्रणिति शिंदे का कहना है कि कैबिनेट में स्थान नहीं मिलने से वह नाराज नहीं है। उद्धव ने की वादाखिलाफी: जाधव शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम, दिवाकर रावते, रवींद्र वायकर, दीपक केसरकर और तानाजी सावंत जैसे अपने नेताओं को जगह नहीं दी। गुहागर के विधायक और वरिष्ठ नेता भास्कर जाधव ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने सीधे उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। उनका कहना है कि ठाकरे ने जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा नहीं किया। जाधव का कहना है कि मैं राजनीति में कई साल से हूं। मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली। इतना अनुभव होने के बावजूद मुझमें कहां कमी रह गई, यह समझ में नहीं आ रहा है। कई और भी विधायक मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज है। कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने की तोड़फोड़ पुणे के भोर क्षेत्र से तीन बार कांग्रेस के विधायक और वफादार संग्राम थोप्टे को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर उनके समर्थक भड़क गए और उन्होंने मंगलवार को पुणे में पार्टी कार्यालय पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि थोप्टे के समर्थकों ने यहां कांग्रेस भवन पर हमला किया और उसमें तोड़फोड़ की। उन्होंने थोप्टे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। थोप्टे पूर्व मंत्री अनंतराव थोप्टे के बेटे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद कांग्रेस के राजनीतिक परिवारों के समर्थकों के बीच नाराजगी फैल गई है। अपनों ने उठाए सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पतंरराव कदम के बेटे विश्वजीत कदम के मंत्री बनने से थोपटे समर्थक खासे नाराज हैं। उनके समर्थकों ने जिला कार्यालय में तोड़फोड़ किया। थोपटे पूर्व मंत्री अनंतराव थोपटे के बेटे हैं। मालाड पश्चिम से कांग्रेस के विधायक असलम शेख को मंत्री बनाने की नाराजगी भी सामने आई है। शेख ने कैबिनेट मंत्री, जबकि कदम ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। पार्टी नेता ने कहा, ‘शेख और कदम चुनाव से पहले बीजेपी में जानेवाले थे। देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की थी।’ पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीम खान ने भी पार्टी में असंतोष की बात स्वीकारी है। असलम शेख को मंत्री बनाए जाने का बीजेपी ने बनाया मुद्दा वहीं असलम शेख को मंत्री बनाए जाने को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। शेख ने 2015 में मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ राष्ट्रपति को दया याचिका दी थी। बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत गठबंधन सरकार में कुल 36 मंत्रियों को शामिल किया गया। मंत्रिमंडल में अब 43 सदस्य हो गए हैं। कांग्रेस से अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और सुनील केदार जैसे वरिष्ठ 10 नेताओं को नई सरकार में जगह मिली है। मान गए एनसीपी नेता मंत्री न बनाए जाने से नाराज हुए NCP विधायक प्रकाश सोलंके ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से पार्टी में चर्चाओं का एक नया दौर शुरू हो गया था। हालांकि इससे पहले पार्टी को कोई नुकसान होता, सूबे के डिप्टी सीएम अजित पवार हरकत में आए और उन्होंने प्रकाश सोलंके से संपर्क साधा। अजित पवार से मुलाकात के बाद प्रकाश सोलंके की नाराजगी दूर हो गई है। कहा जा रहा है कि अब वह इस्तीफा नहीं देंगे। प्रकाश सोलंके 4 बार विधायक रह चुके हैं। संजय राउत की सफाईमंत्रिपरिषद में शामिल न किए जाने पर शिवसेना में नाराजगी की अटकलों के बीच पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि तीन पार्टी की गठबंधन सरकार में शिवसेना के पास सीमित विकल्प थे। राउत ने कहा कि हमें नए चेहरों को भी मौका देना था। राउत खुद शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए थे। इस पर कयास लगने लगे कि वे अपने भाई सुनील राउत को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। पूछने पर बोले कि मैं सामना दफ्तर में काम में बिजी था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZNvIVS

No comments:

Post a Comment