लखनऊ इधर घोड़ों की टापें तो उधर से तोपों के चलने की आवाज। कहीं सैनिकों की हुंकार तो कहीं गोली लगने से उठे दर्द की चीख। रेजिडेंसी में 1857 की क्रांति के दौरान हुई घटनाओ को लोगों ने शनिवार को करीब से महसूस किया, जब यहां की टेस्टिंग हुई। रेजिडेंसी में शो की आखिरी टेस्टिंग पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार और पर्यटन प्रबंध निदेशक डॉ शिवपाल सिंह की मौजूदगी में हुई। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इसका उद्घाटन 17 जनवरी यानी महोत्सव के पहले दिन या गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा। उद्घाटन के बाद 27 जनवरी से दर्शकों के लिए शो की शुरुआत कर दी जाएगी। 45 मिनट का होगा शो लाइट ऐड साउंड शो 45 मिनट का होगा। यहां एक बार में करीब 200 लोग बैठकर शो देख सकेंगे। इसके लिए दर्शकों को 100 रुपये का टिकट खरीदना होगा। यह शो शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक दिखाया जाएगा। 9 साल पहले भी चला था शो अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, यह शो 2006 से लेकर 2010 तक भी चला था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। अब नौ साल बाद इसे फिर शुरू किया जा रहा है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/354twua
No comments:
Post a Comment