Friday, February 1, 2019

भूकंप से सहमा उत्तरकाशी

उत्तरकाशी : भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी में गुरुवार को दो बार धरती डोली। गुरुवार सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस होने पर भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रिकटर आंकी गई। इसका केंद्र जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर डुंडा में दर्ज किया गया, जबकि दूसरा झटका 34 मिनट बाद 11.58 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.5 आंकी गई है।

इसका केंद्र भी उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर डुंडा में दर्ज किया गया। भूकंप के झटके उत्तरकाशी, भटवाड़ी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, डुंडा, चिन्यालीसौड समेत अन्य क्षेत्रों में महसूस किए गए। भयभीत लोगों ने नाते-रिश्तेदारों व परिचितों को फोन कर भी भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी दी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि भूकंप से जिले में कहीं भी किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जिलाधिकारी डा. आशीष आशीष चौहान ने वायरलेस व दूरभाष से सभी तहसीलों से भूकम्प जानमाल की सूचना ली। अभी तक जनपद में किसी प्रकार की जान माल की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी ने आइआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश देते हुए तहसील स्तर पर भी आइआरएस को सक्रिय करने के साथ ही जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय करने के निर्देश दिए।

उत्तरकाशी जिले में पिछले माह भी आया था भूकंप
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 4 दिसंबर 2018 की सुबह भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। इस भूकंप का केंद्र यमुना नगर हरियाणा दर्ज किया गया था। हालांकि आईएमडी उत्तरकाशी में भूकंप की पुष्टि नहीं की। लेकिन लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। बड़कोट क्षेत्र में सुबह करीब 6.23 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आईएमडी के अधिकारियों का कहना था कि भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई।

दो माह पहले भी महसूस किए थे भूकंप के झटके
इससे पहले 5 जनवरी को भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड में धारचूला के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी और धारचूला में रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां धारचूला में रात 9.46 बजे और बैतड़ी और दार्चुला में रात 10 बजकर एक मिनट (नेपाल के समय के अनुसार) पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप मापन केंद्र सुर्खेत के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र बिंदु दार्चुला सदरमुकाम के दक्षिण पश्चिम में 29 किमी भारत में था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2BeSPh3

No comments:

Post a Comment