Friday, February 1, 2019

भारतीय वायुसेना का मिराज फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत

बेंगलुरु : भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान शुक्रवार को बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एचएएल एयरपोर्ट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, दुर्घटना में एक पायलट का शव पूरी तरह झुलस गया जबकि दूसरे पायलट की हालत गंभीर है।

 एचएएल ने एक बयान में कहा कि हादसा शुक्रवार सुबह 10.30 बजे एक संक्षिप्त यात्रा के दौरान हुआ। विमान में धमाका होने के बाद आग की लपटें उठने लगीं और घटनास्थल पर धुआं छा गया, जिससे यात्री और इसके आसपास रहने वाले लोग हैरान रह गए। इसके बाद अग्निशामकों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कुशीनगर में एयरफोर्स का जगुआर क्रैश

बीते दिनों में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ये विमान कुशीनगर के ग्रामीण हिस्से में खेतों में जाकर गिरा था। जैसे ही खेतों में ये विमान गिरा उसके बाद गांव वालों की भीड़ वहां पर एकत्रित हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर से सामान्य मिशन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है।

गौरतलब है कि वायुसेना में जगुआर काफी खास किस्म का लड़ाकू विमान है। यह दुश्मन की सीमा में काफी अंदर तक घुसकर हमला कर सकते हैं। लड़ाकू विमान जगुआर की मदद से आसानी से दुश्मन के कैंप, एयरबेस और वॉरशिप्स को निशाना बनाया जा सकता है। जगुआर की खासियत है कि वह कम ऊंचाई पर उड़ान भरकर भी दुश्मन की नाक में दम कर सकता है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2BfGDfK

No comments:

Post a Comment