मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल एक मार्च को राजधानी भोपाल स्थित कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पर्यटन विकास के क्षेत्र में 38 विभिन्न श्रेणियों में चयनित उत्कृष्ट संस्थाओं/व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस मौके पर प्रमुख सचिव पर्यटन हरिरंजन राव भी मौजूद रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड के अंतर्गत श्रेष्ठ टूर ऑपरेटर ( नेशनल ) एवं श्रेष्ठ ट्रेवल एजेंट म.प्र। का अवार्ड ट्रेवल ब्यूरो खजुराहो, श्रेष्ठ ट्रेवल एजेंट, मध्यप्रदेश का अवार्ड हिस्टोरिकल इंडिया टूर एंड ट्रेवल-ओरछा, श्रेष्ठ टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर, मध्यप्रदेश रेडियंट ट्रेवल भोपाल,
श्रेष्ठ एडवेंचर टूर ऑपरेटर मध्यप्रदेश का सोमानीपुरम एडवेंचर पार्क एडं रिसोर्ट इंदौर, श्रेष्ठ टूरिस्ट गाइड मध्यप्रदेश का लखनलाल रजक दतिया, श्रेष्ठ टूरिस्ट गाइड आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का अवार्ड संजय कुमार खरे खजुराहो, श्रेष्ठ होटल का रेडिसन ब्लू होटल इंदौर, श्रेष्ठ हेरिटेज होटल का ताज उषा किरण पैलेस ग्वालियर, श्रेष्ठ ईको फ्रेंडली होटल का पेंच जंगल कैम्प जिला सिवनी और श्रेष्ठ ईको फ्रेंडली फॉरेस्ट लॉज का अवार्ड कान्हा विलेज ईको रिसोर्ट जिला मंडला को दिया जायेगा। इसी प्रकार,
मध्यप्रदेश के श्रेष्ठ शेफ का अवार्ड जीवन सिंह एवं नत्थी सिंह रावत, श्रेष्ठ कंवेंशन सेंटर का विजन महल होटल एंड कंवेशन सेंटर जबलपुर, श्रेष्ठ स्टेंड अलोन रेस्टोरेंट का फिलफोरा भोपाल और श्रेष्ठ सिविक मैनेजमेंट सिटी (नगर निगम) का ग्वालियर नगर निगम, श्रेष्ठ सिविक मैनेजमेंट सिटी (नगर पालिका) का चंदेरी, श्रेष्ठ सिविक मैनेजमेंट सिटी (नगर परिषद) का भेड़घाट तथा श्रेष्ठ जिला पर्यटन संवर्धन परिषद का अवार्ड संयुक्त रूप से मंडला और ग्वालियर को प्रदान किया जाएगा। श्रेष्ठ टूरिस्ट फ्रेंडली नेशनल पार्क का अवार्ड सतपुड़ टाइगर रिजर्व, श्रेष्ठ टूरिस्ट फ्रेंडली तीर्थ-स्थल सेंटर का अवार्ड दादाजी धुनी वाला दरबार खंडवा और श्रेष्ठ ट्रेवल राइटर/ब्लॉगर का अवार्ड घूमो-फिरो सिस्टर्स को प्रदान किया जाएगा।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2EjGhFN
No comments:
Post a Comment