भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के बाद मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के बालाकोट में हमला करके बदला ले लिया है। बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर बमबारी करके तबाह कर दिए हैं। भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक के बाद पूरा देश खुश है और श्हीद जवानों के गांवों में भी इस हमले के बाद खुशी की लहर चल गई है। लोगों ने कल से ही सड़कों पर झड़े लेकर उतर गए हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं।
मिराज विमान पर रखा बच्चे का नाम
इसी खबरों के बीच में राजस्थान से एक खबर आ रही है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। राजस्थान के एक सैनिक परिवार ने अपने बच्चे का नाम मिराज सिंह रखा है। भारतीय वायुसेना ने जिस मिराज 2000 विमान से पाकिस्तान में हमला किया था उसी विमान पर अपने बच्चे का नाम रख दिया है।
बता दें कि नागौर जिले के डाबड़ा गांव में महावीर सिंह की पत्नी सोनम को कल सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोनम ने कल बेटे को जन्म दिया है। सोनम ने बेटे को जन्म उसी समय दिया था जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर मिराज विमान से हमला किया था और आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था।
भारत ने पुलवामा शहीदों के बदले में यह कार्रवाई की है और इस परिवार ने अपने बच्चे का नमा मिराज विमान पर मिराज सिंह राठौड़ रखा है। बता दें कि इस परिवार के ज्यादातर लोग सेना में हैं और देश की रक्षा करते हैं। मिराज सिंह के बड़े ताऊ भूपेंद्र सिंह एयरफोर्स में हैं और इस समय उनकी पोस्टिंग नैनीताल एयरफोर्स पर है। इसके साथ ही मिराज के एक और ताऊ एसएस राठौड़ हैं जो भारतीय सेना के रिटायर्ड जवान हैं।
पाकिस्तान पर कहर बरपाया मिराज ने…
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर मिराज 2000 विमान से आतंकीयों के ठिकानों पर हमला किया और तबाह कर दिए।
खबर आ रही है कि इस एयर स्ट्राइक में 200 से 300 आजंकीयों की मौत हो गई है। बता दें कि इस पूरे हमले में वायु सेना ने मिराज 2000 के 12 विमानों से पाकिस्तान में हमला किया था और लेजर गाइडेड बम आतंकीयों के ठिकानों पर गिराए थे। भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक के बाद आतंकी संगठन की कमर टूट गई है।
जैश ने ‘आतंकियों का शहर’ LOC से 88 किमी दूर इस इलाके में बसा रखा था, मिराज के बमों ने कर दिखाया कमाल
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2U9zS6D
No comments:
Post a Comment