Wednesday, February 27, 2019

शहीद सोमबीर की मिट्ठी गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि

लोहारू : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के तरीगाम में तीन आतंकवादियों को जहन्नुम में भेजकर शहीद हुए लोहारू हलके के नायब सुबेदार सोमबीर कादयान की आज उनके पैतृक गांव मिट्ठी में पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। हजारों पुरनम आंखों ने भारत माता के जयघोष व शहीद सोमबीर अमर रहे के गगनभेदी नारों के बीच शहीद को अंतिम विदाई दी। सेना व हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने अपने जांबाज साथी को अंतिम सलामी दी।

शहीद सोमबीर के 7 वर्षीय पुत्र रोहित ने चिता को मुखाग्रि दी। सेना व पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र उल्टकर मातमी धुन बजाई और हवा में गोलियां दागकर शहीद सोमबीर को अंतिम विदाई दी। सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि विधायक कमल गुप्ता, लोहारू के विधायक ओमप्रकाश बड़वा, पूर्व विधायक चौ. सोमवीर सिंह,पूर्व मंत्री चौ. बहादुर सिंह, जेजेपी जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा, वजीर मान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शहीद सोमबीर कादयान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शहीद की पत्नी सुमन ने अपने पति की शहादत पर गर्व प्रकट करते हुए कहा कि वे अपनी दोनों बेटियों व बेटे को भी सेना में भेजेंगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवादी और उनके आका जहां कहीं भी हों, उनका पूरी तरह से सफाया किया जाए। शहीद नायब सुबेदार सोमबीर कादयान के साथी कमांडो ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम की दुनिया में कोई मिसाल नहीं है। सरकार को धारा 35ए व 370 को समाप्त कर सेना को खुली छूट देनी चाहिए ताकि आतंक का जड़ से सफाया किया जा सके।

– श्योराण



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2IH4BXv

No comments:

Post a Comment