Friday, February 1, 2019

किसानों को 500 रुपये प्रतिमाह देकर सरकार ने फिर दिया धोखा : संजय सिंह

आप ने केन्द्रीय बजट में लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये देने की घोषणा को मोदी सरकार का किसानों के साथ एक और धोखा बताया। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले पांच सालों से नौजवान और किसानों सहित सभी वर्गों के साथ छल कर रही मोदी सरकार ने किसानों को 500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा कर किसानों की बदहाली का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि देश की शहरी मध्यमवर्गीय आबादी का पेयजल का मासिक खर्च ही औसतन 600 रुपये है। ऐसे में दो हेक्टेयर से कम जमीन पर खेती करने वाले किसानों को महीने का पांच सौ रुपये देना, सरकारों की गलत नीतियों के कारण बदहाल हुये किसानों की लाचारी का भद्दा मजाक है।

संजय सिंह ने ट्वीटर पर भी कहा “एक बोतल साफ पानी की कीमत 20 रुपये, महीने का खर्च 600 रुपये और मोदी जी किसान परिवार को प्रतिमाह दे रहे हैं 500 रुपये।” उन्होंने किसानों को छह हजार रूपये देने की मोदी सरकार योजना को “प्रधानमंत्री पानी पिलाओ, परिवार जिलाओ योजना” बताया।

sanjay singh tweet

आपको बता दें कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना शुरू की है जिसके तहत दो हेक्टेयर तक के जोत वाले किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिए जाएंगे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2TqWkb0

No comments:

Post a Comment