बीते मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान में घुसकर एक बड़े जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर को ध्वस्त कर दिया, इस हमले की रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद नहीं आई। वह सारी रात उठे और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे, उन्हें तभी राहत मिली जब सभी पायलट भारतीय धरती पर सुरक्षित वापस आ गए थे।
हालांकि, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इस खबर से प्रभावित नहीं थीं। ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए, उसने लिखा, “क्या ये नौकरी का हिस्सा नहीं है ? या इसके लिए अलग से पॉइंट मिलने चाहिए ! .ये ट्वीट स्वरा भास्कर ने बाद में डिलीट कर दिया पर ट्विटर पर वो लोगों के निशाने पर आ गयी।
ट्विटर पर स्वरा भास्कर को उनके “मोदीफोबिया” के लिए जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा और उनके ट्वीट के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या आप 18 घंटे काम करते हैं? नहीं, क्योंकि आपके पास काम नहीं है।” देखिए कुछ ट्वीट्स:
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
हवाई हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि देश सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,” मैं मातृभूमि की प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं देश को कभी नष्ट नहीं होने दूंगा। “मोदी के इस कथन पर भीड़ में मोदी-मोदी के नारे लगे।
मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के रिश्तेदार मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी द्वारा चलाए जा रहे एक प्रमुख आतंकी शिविर को नष्ट कर दिया। ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया।
एयरस्ट्राइक इस महीने के शुरू में पुलवामा में एक सुरक्षा काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार द्वारा किए गए एक नृशंस हमले के प्रतिशोध में था, जिसमें 40 सीआरपीएफ सैनिकों की शहादत हुई थी।
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भारतीय वायुसेना को इस अंदाज में किया सलाम
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Tm7NvN
No comments:
Post a Comment