Thursday, February 28, 2019

प्रयागराज में 500 शटल बसों को एक साथ चलाकर बनाया गिनीज रिकॉर्ड

कुंभ मेला क्षेत्र में चलायी गयीं 500 से ज्यादा शटल बसों को गुरुवार को प्रयागराज में कतारबद्ध चलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुख्य निर्णायक अधिकारी ऋषिनाथ और उनके दल ने पाया कि 503 बसें सहसों से नवाबगंज के बीच निर्धारित मानकों के अनुसार कतारबद्ध चलीं। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नाम था।

वहां 390 बसों को चलाने का पुराना रिकॉर्ड था। रिकॉर्ड बनाने के लिये बसों के काफिले को परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला और मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीमती शुक्ल ने नया गिनीज रिकॉर्ड बनने पर कहा कि यह कुंभ मेले के लिये की गयी व्यवस्था का भी अभिलेखीकरण है। गौरतलब है कि कुंभ मेला प्रशासन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शटल बसों को चलाया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2BWOxel

दूसरी शिखर बैठक में नहीं हो सका कोई समझौता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर बैठक में कोई समझौता नहीं हो सका। श्री ट्रम्प ने श्री किम के बीच वियतनाम के हनोई में हुयी दूसरी शिखर बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके और किम के बीच बुधवार की रात दो दिवसीय शिखर वार्ता शुरू हुई थी तथा बारी-बारी से बातचीत होती रही और रात्रि भोजन के बाद अगले दिन भी इस बात पर चर्चा की गयी कि कोरियाई प्रायद्वीप को शांति कैसे लायी जाये और उसे परमाणु हथियारों से मुक्त किस तरह किया जाये।

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोनों नेताओं के बीच सोफिटेल लीजेन्ड मेट्रोपोल होटल में दोपहर का भोज होना था और इस दौरान भी बातचीत होनी थी, उसके बाद एक संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर होने थे लेकिन किसी समझौते पर न पहुंचने के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। श्री ट्रम्प ने जे। डब्ल्यू मैरियट होटल से बाहर आकर संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ किम के कुछ खास दृष्टिकोण हैं जो बिल्कुल मेरे जैसे नहीं है। यद्यपि उनके विचार पिछले वर्ष के दृष्टिकोण के काफी करीब हैं। हमें साथ-साथ चलना है लेकिन कुछ रिक्ति है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UdvxPN

JeM चीफ मसूद पर पाक के नापाक इरादे जगजाहिर, UNSC में मजबूत हुई भारत की स्थिति

भारत तीन बार UN में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव ला चुका है। हर बार चीन ने वीटो कर उसे बचा लिया। जानें- इस बार US ब्रिटेन व फ्रांस के प्रस्ताव लाने से भारत पर क्या होगा असर?

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2BYG76j

आखिर झुका पाकिस्‍तान, इन वजहों से भारतीय पायलट को रिहा करने पर हुआ राजी

भारतीय पायलट को सकुशल लौटाने पर पाकिस्‍तान राजी हो गया है। लेकिन इसके पीछे वह डर था जिसकी वजह से उसने यह फैसला लिया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2GQkut6

News


Trump: Republicans voting against the border wall put themselves in great jeopardy



President Trump makes the case for securing the southern border and building a wall. The full interview airs on 'Hannity' Thursday, February 28 at 9 p.m. ET

https://ift.tt/2XvFrhK

News


Trump: Cohen lied so much and yet he said there was no collusion



President Trump reacts to allegations made against him in public testimony from his former personal attorney Michael Cohen. The full interview airs on 'Hannity' Thursday, February 28 at 9 p.m. ET.

https://ift.tt/2UaWfIR

News


Trump: North Korea not ready to give up nuclear program



After ending his second summit with Kim Jong Un, President Trump tells Sean Hannity that an agreement wasn't reached because North Korea is not ready to fully denuclearize. The full interview airs on 'Hannity' Thursday, February 28 at 9 p.m. ET.

https://ift.tt/2BYDgu7

News


What's next for the US, North Korea following abrupt end to Hanoi summit?



President Trump and Kim Jong Un fail to reach an agreement on North Korea denuclearization; analysis from Jean Lee, director of Asia programs at the Wilson Center.

https://ift.tt/2TkI0nD

News


Are climate change activists using children as political pawns?



Student activists' confrontation with Sen. Dianne Feinstein over the Green New Deal goes viral; reaction from New York Post columnist Karol Markowicz.

https://ift.tt/2XwqcFF

पाकिस्तानी मीडिया भी हुई विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य की मुरीद, पाक में गिरने से लेकर गिरफ्तार होने तक की पूरी कहानी

अभी अभी पाकिस्तान से ये खबर आ रही है की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया है की कल भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल रिहा कर दिया जाये। निश्चित है की पाकिस्तान को भारत के दबाव के आगे झुकना पड़ा है।

विंग कमांडर अभिनंदन

इससे पहले पाकिस्तानी अखबार डॉन ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन के अदम्य शौर्य की दास्तान अपने मुख्य पेज पर छापी है। डॉन अखबार ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से विंग कमांडर अभिनन्दन के पकिस्तान में गिरने से लेकर पाकिस्तानी फ़ौज के कब्जे में जाने तक की वीर गाथा बयान की है।

विंग कमांडर अभिनंदन

भारतीय सीमा में हमला करने आये पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए वायु सेना के विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की सीमा में गिरने के बाद अदम्य साहस दिखाते हुए न केवल हवा में गोलियां चलाकर खुद को बचाने का प्रयास किया बल्कि भारतीय सीमा में लौटने के लिए आधा किलोमीटर की दौड़ भी लगायी।

विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान के कब्जे वाले भीम्बर में नियंत्रण रेखा से महज सात किलोमीटर दूर स्थित होर्रा गांव के निवासी मोहम्मद रज्जाक चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 08:45 बजे अपने घर के आंगन में खड़ थे, तभी उन्होंने दो विमानों में आग लगे हुए देखा। उनमें से एक विमान तेज रफ्तार में नियंत्रण रेखा पार करके गिया लेकिन दूसरा विमान आग की लपटों में घिर कर नीचे गिर गया।

विंग कमांडर अभिनंदन

उन्होंने बताया कि उसी समय उन्होंने अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक मैदान में एक पैराशूट उतरते देखा। उन्होंने तुरंत गांव के कुछ लड़कों को बुलाया और घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पैराशूट के सहारे एक पायलट सकुशल नीचे उतरा था।

विंग कमांडर अभिनंदन

रज्जाक ने बताया कि वहां पहुंचे युवकों ने पायलट को पकड़ लिया। पायलट ने उनसे पूछा कि वह भारत में है या पाकिस्तान में। युवकों ने उन्हें बताया कि वह भारत में हैं जिसके बाद उन्होंने भारत समर्थक नारे लगाये और पूछा कि भारत में कौन सी जगह है। इससे नाराज स्थानीय युवकों ने ‘पाकिस्तान सेना जिंदाबाद’ के नारे लगाये जिस पर पायलट को पता चल गया कि वह पाकिस्तान में गिरे हैं।

विंग कमांडर अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन ने इसके बाद भी बहादुरी दिखाते हुए हवा में गोलियां चलायी और स्थानीय युवकों को पिस्तौल दिखाते हुए उल्टी दिशा में आधा किलोमीटर तक दौड़ लगा दी।

विंग कमांडर अभिनंदन

इस दौरान उन्होंने हवा में कुछ और गोलियां चलायीं तथा एक छोटे तालाब में छलांग लगा दी। उन्होंने कुछ दस्तावेज और नक्शे निगल लिये तथा बचे हुए दस्तावेजों को पानी में डुबाकर खराब कर दिया।

विंग कमांडर अभिनंदन

चश्मदीद ने बताया कि स्थानीय युवकों ने तालाब में उतरकर उन्हें पकड़ और कुछ लड़कों ने गुस्से में उनके साथ हाथापाई भी की। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना के जवान वहां पहुंच गये और विंग कमांडर को बचा कर अपने साथ ले गये।

पुलवामा शहीद की पत्नी के सामने आई नयी मुसीबत, पुलिस और प्रशासन के सामने मामला



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Vwm8Dv

पाकिस्तान ने भारतीय पायलट से मिले सामान की तस्वीरें की जारी, भारत की तीखी प्रतिक्रिया

मंगलवार सुबह भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है और लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पर दोनों देशों की सेनाएं एक दुसरे के सामने है। आतंकी ठिकानों पर भारतीय हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने सीज़फायर का उल्लंघन किया जिसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें वापस खदेड़ दिया।

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

जिस वक्त पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया उनपर भारतीय वायुसेना द्वारा हमला किया गया जिसमे पाकिस्तानी वायुसेना का एफ – 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया और इस कार्यावाही में एक भारतीय मिग विमान क्रैश हो गया और एक पायलट लापता है।

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

इस एयर कॉम्बैट के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से बयान जारी किया गया उन्होंने भारतीय वायुसेना के एक मिग-21 को मार गिराया है और एक भारतीय पायलेट उनके कब्जे में है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दिया गया की भारत का एक पायलट लापता है।

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया की पाकिस्तानी सेना के दावे के बारे में जानकारियां जुटाकर जाँच की जा रही है। इसी बीच पाकिस्तान की आर्मी की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया और बताया गया की गिरफ्तार किये गए पायलट का नाम विंग कमांडर अभिनंदन है।

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

वीडियो में दिख रहे शख्स ने कहा है की उसका नाम विंग कमांडर अभिनंदन और मेरा सर्विस नंबर है 27981।” इसके बाद कई सवाल पाकिस्तानी आर्मी के अफसरों ने उससे कई सवाल किये और उन्ही सवालों के जवाब वो शख्स देता दिखाई दिया।

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

पहले वीडियो के अलावा बुधवार शाम पाकिस्तानी आर्मी द्वारा एक और नया वीडियो जारी किया गया जिसमे गिरफ्तार पायलट को चाय पीते दिखाया गया उसने पाकिस्तानी आर्मी की तारीफ करते हुए कहा की उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

अब पाकिस्तानी आर्मी द्वारा पायलट के पास से मिले डॉक्यूमेंट्स और हथियार की तस्वीरें भी जारी की हैं। वहीँ भारत ने गिरफ्तार शख्स को आप अपना पायलट मानते हुए पाकिस्तान से कहा है की जल्द से जल्द उनका पायलट सकुशल भारत को वापस लौटाया जाये।

1.

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

2.

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

3.

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

4.

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

5.

पाकिस्तानी आर्मी ने जारी की तस्वीरें

LIVE – भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन को तत्काल वापस करे पाक : भारत



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2ECzto5

पिछले 14 दिनों से कश्मीर के इस गांव के लोग नहीं सो पा रहे , सेना के कहने पर भी नहीं करते लाइटे बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच हो रही लड़ाई की वजह से उत्तरी कश्मीर के उरी कस्बे के गांव बालाकोट के बाशिंदे काफी ज्यादा सहमे हुए हैं। ये स्थान पहाडिय़ों पर तैनात पाकिस्तानी सैन्य चौकियों की जद में आती है। गांव के लोग इस परेशानी में है कि वह खुद को सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं या फिर किसी आधिकारिक ऐलान का इंतजार करें।

पूर्व सैनिक फारूख अहमद और गांव के एक निवासी ने बताया कि हम आश्वस्त नहीं हैं कि क्या करें। हम जंग के बीच फंस गए हैं।उन्होंने आगे कहा, अगर हम अपने घर छोड़ देंगे तो हमें नहीं पता कि कहां जाना है। अगर हम गांव छोड़ते हैं तो हमारे घरों की हिफाजत कौन करेगा?

एलओसी के करीब गांव वाले सभी लोगों के मन में ये सवाल तब से घूमने लगा है जब स्थानीय बाशिंदों की नींद गोलाबारी की आवाज से खुली। वहीं कुछ ही घंटे बाद जम्मू क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के बीच टकराव हुआ।

बालाकोटा मंगलवार को तब से चर्चा का विषय बन गया जब से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की बात सामने आई है। हालांकि बाद में ये साफ हो गया कि जिस बालाकोट में इस अभियान को अंजाम दिया गया वो पाकिस्तान के बहुत अंदर जाकर खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र है।

कश्मीर के बालाकोटा के लोगों ने बताई अपनी दास्तान

बालाकोट के 31 साल के शबीर अहमद ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से हम सो नहीं पाए हैं क्योंकि हर कोई काफी ज्यादा डरा हुआ है कि कुछ भी कभी भी हो सकता है। हम सबसे पहले निशाना बनते हैं और आगे भी रहेंगे जब कभी सीमा पर गोलीबारी होती है।

पाकिस्तान से सटे आखिरी गांव में से एक सिलिकोट के नागरिकों ने भी बुधवार की सुबह से गांव छोडऩा शुरू कर दिया है। इस गांव में केवल 20 परिवार ही रहते हैं। गांव के ही एक शख्स ने बताया है कि उसने अपने परिवार को उरी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहां भेज दिया है। वहीं एक अन्य नागरिक ने दावा किया है कि उसे दिन के समय पास की आर्मी कैंप से फोन आया। इसमें रात के समय लाइटें बंद करने को कहा गया है। जबकि गांवो वालों को ऐसा लगता है कि यदि हम रात के समय लाइट जालाकर सोंएगे तो हम निशाना नहीं बनेंगे। क्योंकि हम अपनी जान खतरे में नहीं डालना चाहते हैं।

गांववालों ने बताया कि 2005 में आए भूकंप के बाद बंकर तहस-नहस हो गए। इसके बाद सरकार ने इन्हें दोबारा बनाने की नहीं सोची है। बालाकोट की रहने वाली 70 साल की मीरा बेगम ने कहा कि मेरे बेटों ने सेना में सेवा दी है। क्या हम इस देश का हिस्सा नहीं है। सरकार को हमारे बारे में चिंता क्यों नहीं है? ऊपरवाला भी हमारी नहीं सुन रहा और न ही हमारी सरकार। हमें क्या करना चाहिए। वहीं डिविजनल मजिस्टे्रट रियाज मलिक ने बोला है कि यूरी में एक इमर्जेंसी कंट्रोल रूम बनाया गया है। उनके अनुसार सभी तैयारियां पूरी हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2T552zQ

News


How did the media coverage of the Cohen hearing compare to coverage of the historic Hanoi summit?



The press fawned over congressional testimony from President Trump's former attorney Michael Cohen; analysis from Republican strategist and founder of American Majority, Ned Ryun.

https://ift.tt/2TiUIU5

भारतीय क्रिकेट टीम के इन खिलाड़ियों को मिली है सरकारी नौकरियां

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आए दिन अपने किसी ना किसी बयान की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वह अपनी निजी जीवन की वजह से तो फिर कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स के शानदार प्रदर्शन की पूरी दुनिया ही दीवानी है। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के करोड़ों लोग फैन हैं।

जो युवा क्रिकेटर बनना चाहते हैं उनके लिए यह खिलाड़ी बहुत अच्छे उदाहरण की तरह बने हैं। सभी युवा अपनी इन सभी आइडल की तरह क्रिकेट में नाम बनाना चाहते हैं। लेकिन इन सभी दिग्गजों का टैंलेट सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं है। बता दें कि भारतीय टीम के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो सिर्फ क्रिकेट ही नहीं खेलते बल्कि उन्हें सरकार ने सरकारी नौकरियों से भी नवाजा हुआ है।

इन भारतीय खिलाडिय़ों को मिली है सरकारी नौकरियां-

1. महेन्द्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जिन्हें कप्तान कूल के नाम से भी जाना जाता है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में से एक हैं। हम सभी को उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना बहुत पसंद है और वह अपनी विपक्षी टीम को अच्छा कम्पटीशन देते हुए नजर आते हैं।

लेकिन जब वह क्रिकेट नहीं खेलते हैं तब भी वह ऐसा ही करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि एमएस धोनी को भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट से सम्मानित किया हुआ है। धोनी को यह सम्मान साल 2011 में दिया गया था। इसके साथ ही धोनी द इंडिययन सीमेंट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष भी हैं।

2. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को साल 2010 में भारतीय वायुसेना ने ग्रुप ऑफ कप्तान की पोस्ट से सम्मानित किया था। इसके अलावा साल 2012 में सचिन राज्यसभा के एक सक्रिय सदस्य भी बने थे।

3. हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह को साल 2001 में पंजाब सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी की पोस्ट से सम्मानित किया था।

4. कपिल देव

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने भारत को पहली बार 1983 में विश्व कप जीताया था। साल 2008 में कपिल देव को भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट से सम्मानित किया था।

5. उमेश यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक प्रबंधक के तौर पर नियुक्त किया है।

IPL 2019: ऋषभ पंत की वॉर्निंग पर धोनी ने दिया करार जवाब, देखें मजेदार वीडियो



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2EE3kg0

पुलवामा शहीद की पत्नी के सामने आई नयी मुसीबत, पुलिस और प्रशासन के सामने मामला

बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे और इन्ही जवानों में से एक थे कर्नाटक के एच. गुरु.।अब शहीद एच. गुरु. की पत्नी कलावती के सामने नयी मुसीबत आ खड़ी हुई है जिसका समाधान सेना भी नहीं कर सकती।

शहीद एच. गुरु.

दरअसल शहीद एच. गुरु. की पत्नी कलावती पर उनके ससुराल वाले ये दबाव बना रहे है की वो अपने ही देवर से शादी कर लें और इस शादी की सबसे बड़ी वजह जो निकल कर आ रही है वो मुआवजा हैं।

शहीद एच. गुरु.

शहीद की पत्नी पर अभी भरी दुःख टूटा है और महज 14 दिन पहले ही उन्होंने अपना पति खोया है। शहीद एच. गुरु. की पत्नी कलावती की उम्र अभी 25 साल है और पति की शहादत में उन्हें मुआवज़ा मिलना है। साथ ही दिवंगत अभिनेता व नेता एमएच अंबरीश की पत्नी सुमनलता आधा एकड़ जमीन देने का वादा किया है।

शहीद एच. गुरु.

माना जा रहा है की जमीन और मुआवजे के लालच में कलावती की ससुराल से लगातार दबाव बनाया जा रहा है की वो अपने देवर से शादी कर लें। ये शादी करवाने से ससुराल वाले शहीद की पत्नी को मिलने वाले मुआवजे पर अपना हक़ जाता सकते है।

शहीद एच. गुरु.

लेकिन कलावती अपने देवर से शादी नहीं करना चाहती और उन्होंने मांड्या पुलिस से इस मामले में मदद मांगी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन्होंने ससुराल वालों से भी मामला जल्द सुलझाने का आग्रह किया है।

शहीद एच. गुरु.

पुलिस का कहना है की अगर कलावती को परेशान किया गया तो ससुराल वालों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। ये मामला पुलिस के उच्च अधिकारीयों ने भी संज्ञान में लिया है और ये तो साफ़ हो गया है की कलावती को अपने देवर से शादी करना मंज़ूर नहीं है।

शहीद एच. गुरु.

वहीँ कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी भरोसा दिलाया है की कलावती को जल्द से जल्द सरकारी नौकरी देने के लिए जरूरी गए है। परिवहन मंत्री डीसी तमन्ना ने भी आश्वस्त किया है की कलावती के लिए जल्द से जल्द सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी।

विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो Social Media पर साझा नहीं करने का अनुरोध



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Vp4nFV

News


Sean Hannity previews his exclusive interview with President Trump



Hannity sits down with President Trump following the conclusion of his second summit with North Korean leader Kim Jong Un.

https://ift.tt/2NywjVb

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्‍तान में फंसे ,फौजी पिता ने देश से की भावुक अपील

आज पूरे देश के हीरो बने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए पूरा देश उनकी सकुशल वापसी केलिए हर पल प्रार्थना कर रहा है। इस समय विंग कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में है। उन्होंने बुधवार सुबह फाइटर प्लेन मिग 21 से उड़ान भरी थी। पाकिस्तान के फाइटर जेट्स का पीछा करते हुए उनका जेट मिग-21 कै्रश हो गया और वह पाक की सीमा में गिर गए और पाकिस्तान की सेना ने उन्हें पकड़ लिया और फिर कुछ समय बाद उन्होंने अभिनंदन की वीडियोज भी वायरल कर दी।

विंग कमांडर के पिता भी फौजी रह चुके हैं…

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन के पिता भी एक फौजी रह चुके हैं। विंग कमांडर अभिनंदन रिटायर्ड एयर मार्श एस वर्धमान के बेटे हैं। ऐसे समय में जब हर भारतीय आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से सुरक्षित वापस आने के लिए दुआ मांग रहा है तो वहीं पूर्व एयर मार्शल और अभिनंदन के पिता एस वर्धमान के लिए भी ये बेहद दुखद क्षण है वे अपने बेटे की वापसी के लिए प्रार्थना तो कर ही रहे हैं। लेकिन उन्हें कहीं न कहीं दुश्मन की नीयत का भी खूब अंदाजा है।

 पिता ने अपने फाइटर बेटे के लिए एक मैसेज भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा है, ‘मेरे दोस्‍तों आपकी चिंता और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्‍यवाद। मैं ईश्‍वर के आशीर्वाद के लिए उसका शुक्रगुजार हूं। अभि जिंदा हैं और घायल नहीं हैं, पूरे होशो-हवास में हैं। देखिए वह कितनी बहादुरी से बात कर रहे हैं बिल्‍कुल एक सच्‍चे सैनिक की तरह और हम सबको उन पर गवै है। मुझे मालूम है कि आपके हाथ और आर्शीवाद उनके सिर पर हैं और उनकी उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थनाएं भी अभि के साथ हैं।’

पिता की तरह झलकी चिंताएं

इस संदेश के साथ अभिनंदन के पिता का डर भी नजर आया। जहां वह एक सैनिक की बात कर रहें हैं तो अगले पल ही वह अपने डर को भी बयां कर रहे हैं क्योंकि एक पिता जो एक सैनिक रहा है साथ ही जिसने कई बार पाकिस्तान जैसे दुश्मनों का भी सामना किया है। रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्धमान ने कहा, ‘मैं बस यही प्रार्थना करता हूं कि उसे टॉर्चर न किया जाए और वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हालत में देश वापस लौटे। उसके लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आपके सपोर्ट से हमें हिम्‍मत और ऊर्जा मिल रही है।’

 

कुछ ऐसा हुआ विंग कमांडर अभिनंदन के साथ…

26 फरवरी को पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले की खबर के बाद देश में बहुत खुशी का माहौल था लेकिन जैसे ही विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की खबर आई तो जैसे मानों देश की सांसे थम गई हो। बता दें कि बुधवार को अभिनंदन का फाइटर जेट मिग-21 बाइसन कै्रश हुआ और उन्हें पाकिस्तान की सेना ने पकड़ लिया।

वहीं अभिनंदन की पकड़े जाने की वीडियो 27 फरवरी यानी कल सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई तब से ही देश में अजीब सा माहौल बन गया है। ऐसा ही एक बार 20 साल पहले सन 1999 में हुआ था जब कारगिल की जंग में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NFEi2Z