इसरो प्रमुख के सिवन ने चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए चयनित 4 लोगों को ट्रेनिंग के लिए रूस भेजा जाएगा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2u942io
Aaj Ki Taaza Khabar News: Latest and Breaking News on Aaj Ki Taaza Khabar. Explore Aaj Ki Taaza Khabar Taaza Khabar
Tuesday, December 31, 2019
घर पर बनाता था बम, एक महीने में 18 बार फेंके
मुंबई घर पर विस्फोटक सामान बनाने वाले एक छोटे किसान ने पुलिस समेत करीब 18 बम लोगों पर फेंक दिए। पालघर के विक्रमगड़ में मंगलवार को 12 घंटे से ज्यादा देर तक चले ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया जा सका। संतोष शेंदे और उनकी पत्नी के बीच गुजारा भत्ता को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस का कहना है कि संतोष मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस ने कहा कि संतोष ने बम बनाना सीखा है लेकिन उनका कोई आतंकी संबंध नहीं है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संतोष ने बम बनाने के लिए सामान कहां से पाया। शेंडेपाड़ा नागरिक ने एक महीने में 18 बम लोगों पर फेंके हैं लेकिन कोई घायल या हताहत नहीं हुआ। 18 दिसंबर को शेंदे ने नारायण बेंडगा नाम के शख्स पर हमला किया था जिन्होंने पत्नी से मारपीट के केस में शेंदे की जमानत दी थी। पहले भी किया हमला शेंदे हर हफ्ते लोकल पुलिस स्टेशन में हाजिरी की शर्त नहीं निभा रहे थे जिसके बाद बेंडगा ने अपनी जमानत वापस ले ली थी। अगले दिन पुलिसवाले उसे गिरफ्तार करने आए तो संतोष ने उनके ऊपर बम फेंक दिए। इसके बाद संतोष के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर हमले और विस्फोटक रखने का केस भी दर्ज किया गया है। गांववालों के शिकायत करने पर पुलिसवालों ने आतंक-निरोधी सेल और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से संतोष को पकड़ने की कोशिश की। संतोष के पास दो कुत्ते थे जो उसे अलर्ट कर देते थे। इसके लिए पहले उन दोनों का ध्यान भटकाया गया। इसके बाद मंगलवार को चार टीमों ने अचानक धावा बोला लेकिन संतोष बम के साथ तैयार था। हालांकि, पुलिस ने बम गिराकर उसे डिफ्यूज कर दिया। संतोष के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाने, पुलिस पर हमले और विस्फोटक रखने का केस दर्ज किया गया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2sEBFIl
राजनीति से बहुत दूर रहती है सेना, CDS जनरल रावत का राजनीतिक झुकाव के आरोप पर बयान
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)जनरल बिपिन रावत ने कहा कि तीनों सेनाएं एक टीम के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि हम राजनीति से बहुत दूर रहते हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2rISnG3
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2rISnG3
उत्तर भारत में ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा कोहरे का असर, देरी से चल रही 29 ट्रेनें
कोहरे के कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही है। हालांकि इसका असर उड़ानों की रफ्तार पर पड़ा है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2QzAO3D
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2QzAO3D
उद्धव कैबिनेट: खफा समर्थकों का खून से खत, तोड़फोड़
मुंबई/पुणे महाविकास आघाडी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी विधायकों की नाराजगी दिखने लगी है। मंत्री नहीं बनाए जाने से विधायकों के नाराज समर्थक कहीं खून से पत्र लिख रहे हैं, तो कहीं कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की जा रही है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन बाद, कांग्रेस खेमे से भी असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं। एक वरिष्ठ नेता ने यह उम्मीद जताई कि पार्टी उन वफादारों की भावनाओं का ध्यान रखेगी, जिन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि वे हकदार थे। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और सोलापुर से तीन बार की विधायक प्रणीति, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भी मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किया गया है। इससे नाराज उनके समर्थक व सोलापुर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष नितिन नागने ने अपने खून से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा। हालांकि प्रणिति शिंदे का कहना है कि कैबिनेट में स्थान नहीं मिलने से वह नाराज नहीं है। उद्धव ने की वादाखिलाफी: जाधव शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम, दिवाकर रावते, रवींद्र वायकर, दीपक केसरकर और तानाजी सावंत जैसे अपने नेताओं को जगह नहीं दी। गुहागर के विधायक और वरिष्ठ नेता भास्कर जाधव ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने सीधे उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। उनका कहना है कि ठाकरे ने जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा नहीं किया। जाधव का कहना है कि मैं राजनीति में कई साल से हूं। मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली। इतना अनुभव होने के बावजूद मुझमें कहां कमी रह गई, यह समझ में नहीं आ रहा है। कई और भी विधायक मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज है। कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने की तोड़फोड़ पुणे के भोर क्षेत्र से तीन बार कांग्रेस के विधायक और वफादार संग्राम थोप्टे को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर उनके समर्थक भड़क गए और उन्होंने मंगलवार को पुणे में पार्टी कार्यालय पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि थोप्टे के समर्थकों ने यहां कांग्रेस भवन पर हमला किया और उसमें तोड़फोड़ की। उन्होंने थोप्टे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। थोप्टे पूर्व मंत्री अनंतराव थोप्टे के बेटे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद कांग्रेस के राजनीतिक परिवारों के समर्थकों के बीच नाराजगी फैल गई है। अपनों ने उठाए सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पतंरराव कदम के बेटे विश्वजीत कदम के मंत्री बनने से थोपटे समर्थक खासे नाराज हैं। उनके समर्थकों ने जिला कार्यालय में तोड़फोड़ किया। थोपटे पूर्व मंत्री अनंतराव थोपटे के बेटे हैं। मालाड पश्चिम से कांग्रेस के विधायक असलम शेख को मंत्री बनाने की नाराजगी भी सामने आई है। शेख ने कैबिनेट मंत्री, जबकि कदम ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। पार्टी नेता ने कहा, ‘शेख और कदम चुनाव से पहले बीजेपी में जानेवाले थे। देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की थी।’ पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीम खान ने भी पार्टी में असंतोष की बात स्वीकारी है। असलम शेख को मंत्री बनाए जाने का बीजेपी ने बनाया मुद्दा वहीं असलम शेख को मंत्री बनाए जाने को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। शेख ने 2015 में मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ राष्ट्रपति को दया याचिका दी थी। बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत गठबंधन सरकार में कुल 36 मंत्रियों को शामिल किया गया। मंत्रिमंडल में अब 43 सदस्य हो गए हैं। कांग्रेस से अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और सुनील केदार जैसे वरिष्ठ 10 नेताओं को नई सरकार में जगह मिली है। मान गए एनसीपी नेता मंत्री न बनाए जाने से नाराज हुए NCP विधायक प्रकाश सोलंके ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से पार्टी में चर्चाओं का एक नया दौर शुरू हो गया था। हालांकि इससे पहले पार्टी को कोई नुकसान होता, सूबे के डिप्टी सीएम अजित पवार हरकत में आए और उन्होंने प्रकाश सोलंके से संपर्क साधा। अजित पवार से मुलाकात के बाद प्रकाश सोलंके की नाराजगी दूर हो गई है। कहा जा रहा है कि अब वह इस्तीफा नहीं देंगे। प्रकाश सोलंके 4 बार विधायक रह चुके हैं। संजय राउत की सफाईमंत्रिपरिषद में शामिल न किए जाने पर शिवसेना में नाराजगी की अटकलों के बीच पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि तीन पार्टी की गठबंधन सरकार में शिवसेना के पास सीमित विकल्प थे। राउत ने कहा कि हमें नए चेहरों को भी मौका देना था। राउत खुद शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए थे। इस पर कयास लगने लगे कि वे अपने भाई सुनील राउत को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। पूछने पर बोले कि मैं सामना दफ्तर में काम में बिजी था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZNvIVS
सेना प्रमुख नरवाणे बोले- किसी भी समय कार्रवाई के लिए तैयार रहना हमारी प्राथमिकता
नए सेना प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालने के एक दिन बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता किसी भी समय कैसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की होगी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2MKzj1k
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2MKzj1k
हैदराबाद में दिल दहला देना वाली घटना, पुलिस थाने के बाहर महिला ने खुद को लगाई आग
हैदराबाद में मंगलवार को एक महिला ने थाने के बाहर खुद को आग लगा ली। महिला का इलाज चल रहा है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2SFqdqu
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2SFqdqu
उत्तर भारत में ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा कोहरे का असर, देरी से चल रही 29 ट्रेनें
कोहरे के कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही है। हालांकि इसका असर उड़ानों की रफ्तार पर पड़ा है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/39qwegJ
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/39qwegJ
नए सपनों के साथ दुनिया ने किया New Year 2020 का शानदार स्वागत, पुराने साल को दी विदाई
नए सपनों के साथ दुनिया ने किया New Year 2020 का शानदार स्वागत पुराने साल को दी विदाई
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36izg4M
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36izg4M
News
Trump vows Iraq 'will not be a Benghazi' after Iran-backed embassy raid
Speaking to reporters just hours after dozens of Iran-backed Iraqi Shiite militiamen and their supporters broke into the U.S. Embassy in Baghdad, President Trump on Tuesday night vowed that the situation "will not be a Benghazi" -- a pointed reference to the deadly 2012 embassy attack in Libya on the Obama administration's watch, after officials at the embassy had requested enhanced security for weeks.
https://ift.tt/36fipjm
मुंबई: 25 साल की महिला से दुष्कर्म के आरोप में 60 साल का व्यक्ति गिरफ्तार
मुंबई में एक 25 साल की महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक 60 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2ZGxg3H
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2ZGxg3H
प्रियंका गांधी को स्कूटी दी, अब खुद भरेंगे चालान
लखनऊ कांग्रेस महासचिव को पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर जाने के लिए अपनी स्कूटी देने वाले राजदीप सिंह का कहना है कि वह 6100 रुपये का चालान खुद ही भरेंगे। बता दें कि 28 दिसंबर को जब दारापुरी के आवास जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोक दिया था तो राजदीप ने ही उन्हें अपनी स्कूटी दी थी। इस दौरान सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर कटा था। इसके बाद कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर स्कूटी चलाते हुए प्रियंका को पूर्व आईपीएस के घर ले गए थे जिन्हें (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले हफ्ते शनिवार को जब प्रियंका लखनऊ दौरे पर थीं तो उन्होंने एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने का फैसला किया। यात्रा के दौरान गुर्जर और प्रियंका गांधी दोनों ही हेल्मेट नहीं पहने थे। राजदीप ने बताया, 'मैं उस वक्त पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रहा था जब प्रियंका और धीरज गुर्जर ने मुझसे स्कूटर मांगी क्योंकि प्रियंका इतने बड़े परिवार से आती हैं इसलिए मैं उन्हें गाड़ी देने से मना नहीं कर सका।' उन्होंने कहा, '29 दिसंबर को मुझे न्यूज चैनल से चालान के बारे में पता चला। चालान की राशि 6100 रुपये थी। मैं खुद ही चालान राशि भरूंगा। मैं प्रियंका या कांग्रेस से चालान नहीं ले सकता।' शनिवार को पुलिस ने प्रियंका को रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद प्रियंका पार्टी के एक कार्यकर्ता के पीछे बैठकर पूर्व आईपीएस के आवास पहुंची जहां वह उनके परिवार से मुलाकात की। उधर, कांग्रेस ने लोगों से चंदा लेकर चालान भरने का फैसला किया है। इसके लिए लखनऊ शहर अध्यक्ष मुकेश चौहान दुकानों में जाकर लोगों से चंदा मांग रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे पुलिस ने स्कूटी का चालान काटा है इसलिए कांग्रेस ने तय किया है इसका जुर्माना जनता के सहयोग से भरा जाएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2SK1e5s
2018-19 में शिरडी के साईं के खजाने में ₹689Cr.
मुंबई स्थित साईंबाबा की ख्याति दिन-रात बढ़ती जा रही है और उसी अनुसार मंदिर का रखरखाव करने वाली संस्था की आय भी बढ़ रही है। साल 2018-19 में कमाई 689.43 करोड़ की हुई, जबकि इससे पहले 2017-18 में कमाई 431 करोड़ रुपये थी। हालांकि, खर्च भी उसी अनुपात में बढ़ा है। शिरडी मुंबई से करीब 236 किलोमीटर दूर है। यहां महाराष्ट्र से ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया से लोग साईबाबा का दर्शन करने आते हैं। अब तो यहां आने-जाने के लिए संस्थान की मदद से हवाई सेवा भी शुरू की गई है। यहां आने वाले भक्तों को श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट हर तरह की सुविधा मुहैया कराता है। हाल ही में हुए नागपुर के शीतकालीन सत्र में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी की वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 विधानसभा और विधानपरिषद में पेश की गई। आय का श्रोतरिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2019 तक संस्थान को 689.43 करोड़ रुपये की आय हुई। इसमें भक्तों ने दान पेटी में सबसे ज्यादा दान दिया। 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच भक्तों ने 170.09 करोड़ रुपये दान पेटी में जमा किए। निवेश किए गए धन से ब्याज के रूप में संस्थान को 151 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि पर्ची दान में 95.46 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। अन्न दान निधि से 72.71 करोड रुपये और लड्डू बिक्री से संस्थान को 47.70 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। हालांकि, लड्डू बनाने में 76.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस खर्च का कारण यह है कि संस्थान मुफ्त में भी भक्तों को लड्डू देता है। वैसे साल 2014-15 में मंदिर की कमाई 431 करोड़ रुपये थी और खर्च 214.05 करोड़ रुपये था। आर्थिक वर्ष 2018-19 में कमाई 689.43 करोड़ और खर्च 608.40 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस बारे में बताया जा रहा है कि संस्थान ने सामाजिक कार्यों पर खर्च बढ़ा दिया है, इसलिए खर्च ज्यादा दिखाई दे रहा है। की गई आर्थिक मदद संस्था ने सालाना रिपोर्ट में सामाजिक कार्यों का भी जिक्र किया है। संस्थान ने नागपुर के इंदिरा गांधी शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए उपकरण खरीदने के लिए 35 करोड़, 28 लाख रुपये दिए हैं। भवानी माता सेवा समिति नागपुर के आई रेडियोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग के लिए 2 करोड़, 35 लाख रुपये यवतमाल के वसंतराव नाईक सरकारी मेडिकल व अस्पताल को एमआरआई मशीन खरीदने के लिए 13 करोड़ रुपये दिए। औरंगाबाद के शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए भी 15 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा गरीब जरूरतमंद मरीजों को 20 करोड़, 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। केरल में आई बाढ़ के लिए भी संस्थान की तरफ से 55 करोड़ रुपये दिए गए। लड्डू की मांग शिरडी का मोतीचूर लड्डू भक्तों की पहली पसंद है। एक पैकेट में 3 लड्डू होते हैं, जिनका वजन 50 ग्राम तक है। संस्थान उन्हें 25 रुपये में बेचता है। वर्ष 2016-17 में संस्थान ने 90 लाख, 61 हजार, 100 पैकेट मोतीचूर का लड्डू बेचा, जबकि सन 2017-18 में एक करोड़, 5 लाख, 52 हजार, 17 पैकेट और सन 2018-19 में एक करोड़, 14 लाख, 50 हजार, 933 पैकेट मोतीचूर के लड्डू बेचे हैं। इसके अलावा संस्थान मुफ्त में भी भक्तों को बूंदी के पैकेट देता है। पिछले आर्थिक वर्ष में संस्थान ने 2 करोड़, एक लाख, 17 हजार, 800 पैकेट बूंदी के लड्डू बांटे हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2tlGLcs
New Year's Resolution List 2020: नए साल पर लें ये संकल्प, पूरा करने में इन टिप्स से मिलेगी मदद
साल 2019 खट्टी मीठी यादों को पीछे छोड़कर हम जो पिछले साल हासिल नहीं कर पाएं उससे कहीं ज्यादा हम 2020 में हासिल करें ऐसी कोशिश साल के पहले दिन से होनी चाहिए।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36g6CRI
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36g6CRI
नए साल में मौसम बदलेगा करवट, कहरे की वजह से 29 ट्रेनें लेट, इन इलाकों में बर्फबारी के आसार
नए साल के साथ मौसम ने भी करवट बदली है। अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश या बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2QDZXdo
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2QDZXdo
दिल्ली में CM कैंडिडेट कौन? बीजेपी का जवाब...
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दावा किया है कि के बाद पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। के मुकाबले बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ एक चेहरा है, हमारे पास तो अनेक चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषित होने पर पार्टी की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी, जो जीतने के बाद विधानसभा में भारत माता की जय बोलकर विकास कार्य करेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता पूछ रहे हैं कि बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा। इस बारे में पूछने पर दुष्यंत गौतम ने कहा, ‘जैसा कि वे कह रहे हैं कि उनके पास एक ही केजरीवाल का चेहरा है। हमारे पास ऐसे बहुत से लोग हैं....हमारा संबंध किसी उग्रवादी संगठन से नहीं है। उनके पास एक चेहरा है, हमारे पास अनेक चेहरे हैं। हमारा मंडल, प्रदेश और ऑल इंडिया लेवल पर काम करने वाला हर योग्य कार्यकर्ता एक विचारधारा से जुड़ा है, हमारी पार्टी में पार्ल्यामेंट्री बोर्ड है, जो समय आने पर ऐसे मामले में उचित फैसला लेता है।’ 'मुफ्त बिजली-पानी पर वोट नहीं'उम्मीदवार कब घोषित होंगे, इस सवाल पर दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि बीजेपी एक दिन में काम नहीं करती, हम पूरे पांच साल जनता के बीच रहकर काम करते हैं। चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा तो फिर इलेक्शन व पार्ल्यामेंट्री बोर्ड अच्छे उम्मीदवार उतारेगा, जो विधानसभा में भारत माता की जय बोलकर विकास का काम करेंगे। गौतम ने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली-पानी की घोषणाएं सिर्फ मार्च तक के लिए हैं, ऐसा अधिसूचना में भी है। दिल्ली की जनता स्वाभिमानी है, वह मुफ्त बिजली-पानी के वादों पर वोट नहीं देगी। पढ़ें: 'विज्ञापनों पर उड़ा रहे हैं पैसा' बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिल्ली में बिजली और पानी को लेकर बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि अब भी बिजली और पानी के भारी भरकम बिल आ रहे हैं। केजरीवाल कोई अपनी तनख्वाह से पैसे नहीं दे रहे हैं, वह जनता का पैसा विज्ञापनों पर लुटा रहे हैं। जैसे कोई कोलोनाइजर काम करता है, उसी तरह से केजरीवाल दिल्ली में काम करते हैं। एक या दो स्कूल मॉडल के तौर पर बना दिए हैं, उसी को दिखाते रहे हैं। '...लाखों का बिल आता है' दुष्यंत ने कहा कि केजरीवाल जिस बड़े घर में रहते हैं, उसका लाखों का बिजली बिल आता है। गौतम ने कहा, ‘बीजेपी ने दिल्ली में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। दिल्ली में 2022 तक जहां झुग्गी है, वहां पक्का मकान देंगे। जहां तक कच्ची कॉलोनियों का सवाल है, तो दस साल कांग्रेस खिलवाड़ करती रही। पांच साल केजरीवाल ने ले लिए और फिर कहा कि दो साल और चाहिए। बीजेपी ने देखा कि इनके भरोसे नहीं हो पाएगा तो फिर बिल लाकर कच्ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकना हक देने का रास्ता साफ किया।’
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2F8YhDJ
News
Illinois governor pardons more than 11,000 marijuana convictions to ring in 2020
Illinois Gov. J.B. Pritzker granted tens of thousands of pardons for people convicted of low-level marijuana-related offenses on Tuesday.
https://ift.tt/2QcXNm2
'हिंदू नहीं, भारतीय मानें तभी होगा देश का भला'
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि देश की पूरी जनता को के बजाय मानने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांप्रदायिक सोच के कारण ही देश में अशांति और अराजकता का माहौल व्याप्त है। मायावती ने लोगों को नए वर्ष के बधाई संदेश के साथ और संघ को आड़े हाथ भी लिया। मायावती ने कहा, ‘देश की लगभग 130 करोड़ आम जनता को संवैधानिक आधार पर भारतीय मानने के बजाय उन्हें हिंदू मानने की संघ और बीजेपी सरकार की संकीर्ण व सांप्रदायिक सोच व मानसिकता का ही परिणाम है कि संविधान की मूल मानवतावादी भावना और मंशा हर जगह नष्ट होती दिखाई पड़ रही है।' 'भारतीय मानने से ही भला हो सकता है'प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशवासियों को हिंदू के बजाय भारतीय मानने की नीयत और नीति से ही देश का असली भला हो सकता है। मायावती ने कहा कि अब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के तौर पर पूरे देश में असम जैसी अशांति और हाहाकार मचाने का षड्यंत्र किया जा रहा है ताकि संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की जा सके। मायावती ने योगी सरकार पर किया तंज जनता को नए वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार से जनहित की कुछ बेहतरी की उम्मीद करने की बजाय अपनी मेहनत से और भविष्य बेहतर बनाने का विशेषकर युवा वर्ग का संकल्प एवं संघर्ष सराहनीय है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2SKq4SD
CAA: घर में कांग्रेस नेता, भड़के मृतक के पिता
लखनऊ को लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की वारदातें सामने आई थीं। राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को हुई हिंसा में मारे गए मोहम्मद वकील के पिता सर्फुद्दीन ने राजनेताओं को दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा है कि वे उनके दरवाजे पर राजनीति न करें। मीडिया को दिए बयान में सर्फुद्दीन ने कहा कि नेतागण मेरे दरवाजे पर किसी भी प्रकार की राजनीति न करें। मुझे बड़ा कष्ट होता है। हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं। सर्फुद्दीन ने कहा, ‘मुझे शासन और प्रशासन पर पूरा भरोसा है, पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रशासन मेरे साथ खड़ा है। राजनीति के चक्कर में मैं अपने बेटे को खो चुका हूं।’ गौरतलब है कि रविवार को नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और अन्य पदाधिकारियों के साथ मोहम्मद वकील के घर पहुंचे थे। इस दौरान वकील के माता-पिता घर में नहीं मिले। वकील के भाई तौफीक से कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की थी। ट्रॉमा सेंटर में हो गई थी मौत बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध की आड़ में 19 दिसंबर को राजधानी में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया था। इस दौरान मोहम्मद वकील को गोली लग गई थी, जिसने ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। पुलिस की जांच में सामने आया था कि मोहम्मद वकील को उपद्रवियों की गोली लगी थी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2MMMSNX
News
Pompeo: US will hold Iran 'accountable' for any 'malign activity,' after Baghdad embassy attack
Secretary of State Mike Pompeo reacted to the Tuesday attack on the U.S. embassy in Baghdad by suspected Iranian-backed militants, telling Fox News' Mike Emanuel that Tehran will always be held accountable for any "malign activity."
https://ift.tt/35fviZe
News
Warren urges Democrats to 'imagine a better America'
Warren attempts to regain lost momentum; Ellison Barber reports.
https://ift.tt/2MM7fL9
Monday, December 30, 2019
News
De Blasio blames 'hate' from Trump, Washington for anti-Semitic attacks in NYC
Reaction and analysis from NYC Council Minority Whip Joe Borelli.
https://ift.tt/367TKx0
News
Texas Lt. Gov: Joe Biden is dangerous
Texas Lieutenant Governor Dan Patrick responds to Biden previously attacking him for allowing guns in places of worship; the law allowed for a gun owner to take down shooter at Texas church.
https://ift.tt/2sq4x7l
News
Trey Gowdy on Trump's impeachment defense
Trump administration readying powerful impeachment defense; former congressman and Fox News contributor Trey Gowdy weighs in.
https://ift.tt/2ZJ2mrx
News
Why is the GOP ignoring the American family?
American Conservative executive director Johnny Burkta on the decay of the American family and the Republican Party.
https://ift.tt/2ZEXRy0
प्रियंका गांधी का ट्वीट, ऊं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे
लखनऊ कांग्रेस की महासचिव इन दिनों लखनऊ पुलिस पर लगाए गए आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके ट्विटर अकाउंट से सोमवार-मंगलवार रात एक ट्वीट किया गया, जिसके बाद लोगों का हैरत में पड़ना लाजिमी है। दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से का एक मंत्र ट्वीट किया गया है। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से 12 बजकर 55 मिनट पर एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है, 'ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे।' इस ट्वीट को लेकर जब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से एनबीटी ऑनलाइन ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह खुद प्रियंका गांधी की ओर से ही पोस्ट किया गया है। ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स बोले... इस मंत्र को ट्वीट किए जाने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दीं। अरविंद कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'नासमझ को समझना जरूरी नहीं। समझदारों को तो इशारा ही काफी होता है। यह मंत्र नारी शक्ति का प्रतीक है।' बता दें कि हाल ही में प्रियंका गांधी ने अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के वक्त लखनऊ पुलिस पर गला दबाने का आरोप लगाया था। हालांकि, लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं। पढ़ें: भगवान कृष्ण और राम का जिक्र नागरिकता कानून को लेकर हुए प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस की कार्रवाई पर प्रियंका ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ जब एक सीएम ने कहा कि बदला लिया जाएगा। यह देश कृष्ण और भगवान राम का है जो करुणा के प्रतीक हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZEuNHh
बर्फबारी और ओलावृष्टी के साथ होगा नए साल का आगाज, यूपी में ठंड से 62 लोगों की मौत
उत्तर भारत में शीतलहर के बाद अब बारिश के साथ ओलावृष्टी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से 62 लोगों की मौत हो गई है। जाने मौसम का हाल...
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2MKhH5T
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2MKhH5T
IIT Guwahati के शोधकर्ताओं ने घर-घर पानी से बिजली बनाने का रास्ता तलाशा
आइआइटी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने ऐसा पदार्थ विकसित किया है जो बहुत थोड़े पानी से बिजली बनाने में मददगार हो सकता है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37rS9CB
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37rS9CB
News
Gaetz: I don't see a winner in the 2020 Democratic field
Florida Rep. Matt Gaetz and Arizona Rep. Andy Biggs break down 2020 Democratic race, push for impeachment.
https://ift.tt/2SFmkSE
News
Col. Macgregor: US airstrikes look like an attempt to drag us into a war
Retired Army Col. Douglas Macgregor reacts to U.S. airstrikes on Iran-backed militia.
https://ift.tt/2u7F96L
News
Pastor of Miami megachurch hosting Trump rally says illegal immigrants at the event won't be deported
A Miami pastor whose megachurch will host President Trump's rally on Friday pledged undocumented immigrants will not be at risk for deportation if they attend.
https://ift.tt/37jn6Zm
News
Man who punched NYPD officer released without bail
De Blasio's program gives freed inmates gift cards, metro cards; reaction from City Journal associate editor Seth Barron.
https://ift.tt/2teVJkA
News
Joe Biden says he'd be willing to name a Republican as his 2020 VP nominee – but there's a catch
Former Vice President Joe Biden said Monday he would be willing to name a Republican running mate in his bid for president.
https://ift.tt/39qCftY
मंत्रिमंडल में जगह नहीं, NCP विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान
मुंबई के मंत्रिमंडल में जगह न पाने वाले नेताओं की नाराजगी शपथग्रहण के बाद खुलकर सामने आने लगी है। इसमें कांग्रेस, शिवसेना के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता भी शामिल हैं। एनसीपी विधायक ने सोमवार रात को इस बात का ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि वह अब राजनीति के योग्य नहीं हैं। बता दें कि सोलंके चार बार से मजलगांव सीट से निर्वाचित हो रहे हैं। हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने की वजह से नाराजगी की बात को उन्होंने सिरे से खारिज किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट विस्तार से यह बात साबित हो गई कि मैं राजनीति के लायक नहीं हूं। मकरंद पाटील और राहुल चव्हाण के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायक प्रकाश सोलंके भी नाराज विधायकों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा है। संजय राउत भी हुए नाराज सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत को मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी है। हालांकि राउत ने मीडिया से कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। कहा जा रहा है कि इसी कारण संजय राउत शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। भी 'असंतुष्ट' संजय राउत से जब सुनील को कैबिनेट में जगह नहीं दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तीन दलों की सरकार है और हर दल में योग्य लोग मौजूद हैं। ऐसे में सबको निर्धारित कोटे को स्वीकार करना होता है। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि प्रदेश के सीएम हैं। राउत ने आगे कहा, 'मैं और मेरा परिवार हमेशा से शिवसेना के साथ है। हम ठाकरे परिवार के प्रति निष्ठा रखते हैं और हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।' इतना ही नहीं, मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के भी नाराज होने की खबर है। पढ़ें: मित्र पक्ष भी नाराज सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में मित्र पक्षों को नहीं बुलाया गया। इस पर स्वाभिमानी शेतकरी संघटन के राजू शेट्टी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई तरह के आरोपों से घिरे लोगों को बुलाया गया, जबकि हमें निमंत्रण ही नहीं दिया गया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/35bg0F0
News
Bloomberg mocked for vowing to turn White House East Room into an open office plan
Former New York City Mayor and 2020 hopeful Michael Bloomberg was blasted on social media over his campaign promise to turn the White House East Room into an "open office plan" as president.
https://ift.tt/2tYFwjM
News
Hunter Biden fires back after PI claims secret bank records 'verify' $156M counterfeiting scheme
Hunter Biden's attorneys fired back Monday after a private investigation firm again attempted to stage a highly unusual intervention in his ongoing child-custody dispute in Arkansas, this time claiming its investigators have lawfully obtained access to Biden's bank account records and confirmed his involvement in a massive, $156 million "counterfeiting scheme."
https://ift.tt/36nAz2c
News
Ken Paxton praises law allowing gun owners to carry in places of worship following church shooting
Texas Attorney General Ken Paxton on how licensed gun owners helped take down the shooter and save lives.
https://ift.tt/37fAzl8
5 महीने पहले थाने में दी थी जान, पुलिसवालों पर FIR
नई दिल्ली परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले युवक की मौत के मामले में थाने के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। दोनों पर जातिसूचक शब्द कहने का भी आरोप है। मृतक का नाम राहुल था। उनकी इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। मरने से पहले एसडीएम और दूसरे अधिकारियों को दिए गए बयान के आधार पर जांच चल रही थी। रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को दर्ज की गई दो अलग-अलग एफआईआर में निहाल विहार थाने के एएसआई विजय कुमार और हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। एएसआई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आरोपियों को नहीं किया था अरेस्ट पुलिस के मुताबिक, राहुल कुमार परिवार के साथ अध्यापक नगर, निहाल विहार में रहते थे। उनका बैट्री रिक्शा चार्ज करने काम था। पिछले साल दिसंबर में राहुल का इलाके के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। मामले में कार्रवाई को लेकर राहुल थाने जाते लेकिन आरोप है कि उन्हें टरका दिया जाता। पेट्रोल डालकर लगा ली थी आग आरोप है कि कई बार एएसआई विजय कुमार ने राहुल के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बदसलूकी की। राहुल थाने जाते रहे। इसी साल तीन जुलाई को वह निहाल विहार थाने पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल रिफर कर दिया गया। दर्ज किया गया केस मरने से पहले इलाज के दौरान राहुल ने एसडीएम पटेल नगर को दिए बयान में आरोप लगाया कि एएसआई विजय कुमार ने गालीगलौच की। यह भी आरोप लगाया कि विजय के कहने पर थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र ने उनका मोबाइल छीन लिया, जिसमें आरोपियों के खिलाफ काफी अहम सबूत थे। इसके अलावा, थाने में बदसलूकी के भी सबूत मोबाइल में थे। जांच के बाद 27 दिसंबर को एएसआई विजय और कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2F9gv7P
उद्धव के खिलाफ पोस्ट, शिवसैनिक ने उड़ेली स्याही
मुंबई महाराष्ट्र के जिले में सोमवार को एक शख्स पर की महिला कार्यकर्ता ने स्याही उड़ेल दी। आरोप है कि शख्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ पर विवादित पोस्ट की थी, जिसके बाद नाराज महिला कार्यकर्ता ने उस पर स्याही डाली। बता दें कि इससे पहले वडाला में सीएम उद्धव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर एक शख्स की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई की गई थी। पिटाई के साथ-साथ शिवसैनिकों ने शख्स का मुंडन भी करा दिया था। वडाला में शख्स से मारपीट दरअसल, उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। इसके बाद हीरामणि तिवारी (30) नाम के शख्स ने उद्धव ठाकरे के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हीरामणि 'राहुल तिवारी' नाम से फेसबुक अकाउंट चलाता था। यह पूरी जानकारी पुलिस के द्वारा दी गई। ...फिर करा दिया मुंडन पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद पोस्ट डिलीट कर दी थी लेकिन शिवसेना के नेता समधन जुकदेव और प्रकाश हसबे के नेतृत्व में कुछ लोगों ने शांतिनगर में उसके घर के बाहर उससे मारपीट की और उसका मुंडन करा दिया। अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में वडाला टीटी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया। सीआरपीसी की धारा 149 का इस्तेमाल पुलिस किसी भी संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए करती है। पढ़ें: (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/37rsbiD
News
Pompeo to visit Ukraine, meet with its president for 1st time since Trump's impeachment
Secretary of State Mike Pompeo will embark on a multi-nation tour this week, where he will make a stop in Ukraine, his first visit to the country at the center of impeachment efforts against President Trump.
https://ift.tt/2tddRvk
News
Civil rights icon Rep. John Lewis fights stage four cancer
Politicians across the aisle root for Lewis' recovery; Jonathan Serrie reports.
https://ift.tt/2QaEfyP
News
Pompeo: US strikes on Iranian-backed militia a 'defensive action'
Strikes renew concerns of escalating tensions in Iran; Kevin Corke reports.
https://ift.tt/37o8kk8
News
Buttigieg and Biden spar over Iraq and Afghanistan conflicts
Polls show tight Democratic race in New Hampshire; Ellison Barber has the details.
https://ift.tt/2MJstt5
News
Biden: I'd nominate Obama to Supreme Court 'if he'd take it'
Former Vice President Joe Biden said he is open to nominating former President Barack Obama to the Supreme Court, according to reports.
https://ift.tt/367rJpk
Sunday, December 29, 2019
बढ़ेगी UP की 'एनर्जी', मिलेगी सस्ती बिजली
लखनऊ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती और 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। के लिए अब राज्य सरकार का पूरा जोर राज्य विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लांटों पर है। यही वजह है कि सरकार अब निजी क्षेत्र के पावर प्लांट लगवाने की जगह उत्पादन निगम की पावर यूनिटों पर ही काम कर रही है। साल 2022 के बाद प्रदेश में बढ़ती बिजली जरूरतों को देखते हुए उत्पादन निगम करीब 6,000 मेगावॉट की नई यूनिटें लगाने पर काम कर रहा है। उत्पादन निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इनमें पहली यूनिट सितंबर, 2020 में शुरू हो जाएगी। ₹5/यूनिट की दर से मिलेगी बिजली राज्य सरकार का पूरा जोर राज्य विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लांटों पर इसलिए है, क्योंकि इनसे सस्ती बिजली मिलेगी। उत्पादन निगम के अधिकारियों के मुताबिक, इन प्लांटों से करीब 5 रुपये/यूनिट या उससे भी कम की दर से बिजली मिलेगी। इन पावर प्लांटों से सस्ती बिजली मिलने के साथ राज्य की ऊर्जा क्षमता में भी इजाफा होगा। इससे कॉरपोरेशन को बाहर से बिजली नहीं लेनी पड़ेगी। सस्ती बिजली खरीद का फायदा उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली के रूप में मिलेगा और टैरिफ भी कम होगा। मौजूदा समय में निजी सेक्टर में कई ऐसे पावर प्लांट है, जिनकी बिजली 7 से 8 रुपये/यूनिट की दर से मिल रही है। इससे हर साल कॉरपोरेशन को अरबों रुपये का नुकसान होता है। प्रदेश को मिलेंगे ये नए पावर प्लांट हरदुआगंज : 660 मेगावॉट राज्य विद्युत उत्पादन जिन नई यूनिटों का निर्माण कर रहा है, उसमें हरदुआगंज की यूनिट सबसे पहले ऑपरेशनल हो जाएगी। यहां 660 मेगावॉट की एक यूनिट लग रही है। राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने इस पावर प्लांट को ऑपरेशनल करने के लिए सितंबर, 2020 की टाइमलाइन तय की है। ओबरा-सी : 1,320 मेगावॉट राज्य विद्युत उत्पादन निगम ओबरा-सी पावर प्लांट में 660-660 मेगावॉट की दो यूनिटें लगा रहा है। इनमें पहली यूनिट जुलाई 2021 तक ऑपरेशनल हो जाएगी। यह यूनिट मार्च, 2021 तक इसकी टेस्टिंग पूरी हो जाएगी। जवाहरपुर : 1,320 मेगावॉट उत्पादन निगम जवाहरपुर में 660 मेगावाट की दो यूनिटें लगा रहा है। इस पावर प्लांट की पहली यूनिट के लिए अगस्त, 2021 डेडलाइन तय की गई है। दूसरी यूनिट के लिए अभी डेडलाइन नहीं तय हुई है। पनकी पावर प्लांट : 660 मेगावॉट कानपुर के पनकी में 660 मेगावॉट की एक यूनिट लग रही है। इस यूनिट का निर्माण मार्च, 2018 में शुरू कर दिया गया था और मई, 2021 तक इसकी टेस्टिंग पूरी हो जाएगा जबकि जनवरी, 2022 से यूनिट ऑपरेशनल हो जाएगी। घाटमपुर पावर प्लांट : 1,980 मेगावाट घाटमपुर में उत्पादन निगम 660-660 मेगावाट की तीन यूनिटों का निर्माण कर रहा है। पहली यूनिट की डेडलाइन नवंबर, 2020, दूसरी यूनिट की डेडलाइन मई, 2021 और तीसरी यूनिट की डेडलाइन नवंबर, 2021 तय की गई है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Zz62vU
'वापस लेंगे मुकदमे', अखिलेश पर बरसी BJP
लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष ने के मुखिया के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, जिस तरह अखिलेश दंगाइयों के मुकदमे वापस लेने की बात कह रहे हैं, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब वे कचहरी में बम विस्फोट करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास कर सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं। जिन दंगाइयों, उपद्रवियों ने देश-प्रदेश को जलाया, गोलियां चलाईं, पत्थर बरसाए, पत्रकारों को पीटा, उनके मुकदमे वापसी की बात एसपी का मूल चरित्र है। स्वतंत्र देव ने कहा कि बीजेपी देश के नागरिकों के हितों के लिए कोई भी अच्छा काम करेगी तो विपक्षी पार्टियां उसके विरोध में स्वर उठाएंगी। एनपीआर कोई नई व्यवस्था नहीं है। यह पहले से चली आ रही है। इसमें किसी तरह के कागजात और सबूत नहीं मांगे जाते। देश के सामान्य नागरिकों की व्यापक पहचान का डेटाबेस बनाना इसका मुख्य लक्ष्य है। दंगाइयों को शहीद बता रहीं प्रियंका कांग्रेस पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन उपद्रवियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, उनके समर्थकों के घर जाकर प्रियंका कौन सा संदेश देना चाह रही हैं। कांग्रेस के नेता मारे गए दंगाइयों को शहीद का दर्जा देकर उन्हें मुआवजा देने की बात करते हैं। यह हमारे देश के शहीदों का घोर अपमान है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/37nsDy2
CAA, NRC के खिलाफ चेन्नई में विरोध का अद्भुत तरीका, स्टालिन, कनिमोझी के घर के बाहर बनाई रंगोली
सीएए और एनआरसी के खिलाफ सोमवार को चेन्नई में एम करुणानिधि एमके स्टालिन और कनिमोझी के घरों के बाहर रंगोली बनाई गई।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2F0TFiS
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2F0TFiS
News
Giuliani calls Swalwell a coward after congressman’s attack
Rudy Giuliani, President Trump's personal attorney, fired back at Rep. Eric Swalwell after the California representative tweeted that the ex-mayor was helping stoke the rise of anti-Semitism in the U.S.
https://ift.tt/2QbUziZ
खेमेबाजी, युवाओं में भ्रम...लेखकों को योगी का संदेश
लखनऊ के 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण एवं अभिनंदन समारोह में सूबे के सीएम ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने लेखकों से समाज की ज्वलंत समस्याओं को रचनात्मक दिशा देने की अपील की। साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि कुछ लोग का इस्तेमाल करके समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान में सम्मानित होने वाले सभी साहित्यकारों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी का यश लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदी में अपने अभिभाषणों के माध्यम से न केवल दुनिया को अपने देश की ओर आकर्षित करते हैं, अपितु दुनिया को देश की ताकत का अहसास भी कराते हैं।' 'भेदभाव से परे हो लेखनी' सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि कुछ लोग साहित्य को खेमेबाजी में बांटकर ऐसी स्थिति लाते हैं कि समाज में खासतौर पर युवा पीढ़ी के बीच भ्रम पैदा हो जाता है। उन्होंने साहित्यकारों से अपील करते हुए कहा, 'साहित्यकारों को समाज की ज्वलंत समस्याओं को एक रचनात्मक दिशा देने के लिए अपनी लेखनी से ऐसे प्रयास करने चाहिए, जिनमें व्यापक लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण का भाव निहित हो।' सीएम योगी ने आगे कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है इसलिए लेखनी को बन्धन मुक्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लेखनी को किसी भी भेदभाव से परे होना चाहिए। ये साहित्यकार होंगे सम्मानित हिन्दी संस्थान के विविध सम्मानों से प्रदेश के हिन्दी विद्वान सम्मानित होंगे। समारोह में भारत भारती सम्मान से पटना की डॉ़ उषा किरण, लोहिया साहित्य सम्मान से पटियाला के डॉ. मनमोहन सहगल, हिन्दी गौरव सम्मान से वाराणसी के डॉ. बद्रीनाथ कपूर, महात्मा गांधी साहित्य सम्मान से भागलपुर के डॉ. श्रीभगवान सिंह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान से लखनऊ के ओमप्रकाश पांडेय, अवंतीबाई साहित्य सम्मान से दिल्ली की डॉ. कमल कुमार और राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन सम्मान से मणिपुर हिन्दी परिषद को नवाजा जाएगा। समारोह में साहित्य भूषण सम्मान से कई विभूतियों का सम्मानित किया जाएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/37mmRNu
बेंगलुरू में कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगा नए साल का जश्न, 7000 सुरक्षाकर्मियों शहर में रहेंगे तैनात
नए साल की पूर्व संध्या पर अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए लगभग 7000 सुरक्षाकर्मी इस शहर की सुरक्षा में तैनात होंगे।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36kR7b6
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36kR7b6
Subscribe to:
Posts (Atom)