Tuesday, May 26, 2020

योगी धमकी केस में क्या कोई 'तीसरा' भी है?

लखनऊ/मुंबई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देने के केस में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दो दिनों से तीसरे आरोपी को लेकर भी खबरें आ रही हैं लेकिन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी तक इस तीसरे की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस का मानना है कि शायद तीसरा कोई आरोपी है ही नहीं। महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन में पहले कामरान खान नामक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी से नाराज होकर फिर सैयद मोहम्मद फैजल नामक युवक ने यूपी पुलिस को 24 मई को धमकाया। फैजल नासिक से पकड़ा गया। कामरान ने अपनी गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि उसे 20 मई को एक कॉल आया था, जिसमें उससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकाने के लिए बड़ी रकम देने का वादा किया गया था। यही नहीं, उसे 'फोन करने वाले' ने उसे जेल से निकालने और उसके केस की पैरवी करने का भी प्रॉमिस किया था। यूपी एसटीएफ ने उसके 20 मई के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला। एक-एक नंबर की पड़ताल की। कोई भी व्यक्ति इसमें संदिग्ध नहीं पाया गया। पढ़ें: एसटीएफ के उपाधीक्षक पी. के. मिश्रा ने एनबीटी से कहा कि 'कामरान के मंगलवार देर रात तक लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है। उसी के बाद हम उससे पूछताछ के बाद इस बारे में और बताने की स्थिति में होंगे। फिलहाल हमारी जांच में सामने आया है कि उसने 21 मई को यूपी पुलिस को मुख्यमंत्री को लेकर जो धमकी भरा मैसेज किया था, वह अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया है। वह हम फॉरेंसिक लैब से वापस पा लेंगे, ऐसी उम्मीद है।' कॉल नहीं, सिर्फ मेसेज किया मिश्रा ने कहा कि कामरान ने धमकी का कोई कॉल नहीं किया था, सिर्फ मेसेज किया था। उन्होंने कहा कि धमकी का कॉल फैजल ने 24 मई को नासिक से किया था। उसने सबसे पहले सुबह 6 बजकर 04 मिनट पर मैसेज किया। फिर करीब दस मिनट बाद सुबह सवा छह बजे कॉल किया। वह कॉल गोमतीनगर के एसएचओ ने उठाया। एसएचओ रात में देर से ड्यूटी करने की वजह से नींद में थे। उन्होंने कॉल रिसीव करने के बाद कॉलर का फोन कट कर दिया। लेकिन कुछ ही सेकेंड में वह मामले की गंभीरता को समझ गए। एसएचओ ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। इसी के बाद फैजल नासिक से पकड़ा गया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2yFvrLy

No comments:

Post a Comment