Saturday, May 30, 2020

UP: लॉकडाउन-5 में क्या अनलॉक, गाइडलाइंस आज

लखनऊ का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। चार लॉकडाउन के बाद अब केंद्र सरकार देश भर में इसे धीरे-धीरे हटाने की ओर आगे बढ़ रही है। शनिवार को इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए मोदी सरकार ने .0 का ऐलान किया। केंद्र सरकार ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार रविवार को अनलॉक 1.0 के लिए गाइडलाइंस जारी करेगी। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार भी इसके तहत कई तरह की छूट दे सकती है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस का स्वागत किया। साथ ही यह संकेत भी दिया कि कोरोना संक्रमण के खतरों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश (Coronavirus in Uttar Pradesh) में शनिवार को 12 और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। यह भी पढ़ेंः यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले वहीं, 262 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर () 7,701 पहुंच गई। राज्य में 12 और रोगियों की मौत के साथ इस संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 213 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण से तीन मौतें फिरोजाबाद में, दो मेरठ में, जबकि एक-एक रोगी की मौत लखनऊ, मुरादाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, झांसी, फर्रूखाबाद और एटा में हुई है। बुलेटिन के अनुसार 7,701 मामलों में से 4651 रोगी अब ठीक हो गए हैं जबकि सक्रिय संक्रमण के मामले 2837 है। यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश वहीं, शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को खत्म कर दिया है और अनलॉक 1.0 की गाइडलाइन्स () जारी कर दी हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल कंटेनमेंट जोन में पूरी पाबंदी रहेगी। हालांकि, जरूरी गतिविधियों की मंजूरी रहेगी। अनलॉक 1.0 की ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी। जहां भी पाबंदी होगी, वहां पर अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3gCY1Oy

No comments:

Post a Comment