नई दिल्ली लॉकडाउन में साइबर अपराध के मामलों में काफी तेजी आई है। आजकल हैकर्स आम लोगों को अलग-अलग तरीके से कोरोना वायरस का डर दिखाकर ठग रहे हैं। कहीं आप भी तो उनके निशाने पर नहीं हैं। अब भले देश अनलॉक (unlock 1.0) हो चुका है। लेकिन इस बीच भी खुद को इस सब से बचाना जरूरी है। क्या हैं ठगी के नए तरीके
- कोविड से जुड़ा (डब्ल्यूएचओ, बैंक वगैरह) से ईमेल या फोन करके ठगी करना।
- इंश्योरेंस एजेंट बनकर प्रीमियम भरने के लिए कहकर ठगी करना।
- वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर मोबाइल हैक करके।
- बैंक व फोन वॉलेट के कर्मचारी बनकर फोन करना।
- फोन पर कॉन्टेस्ट और उनमें लाखों जीतने, आकर्षक ऑफर के लालच देकर।
- कोरोना के नाम पर मदद मांगने के लिए फोन करना।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3erPcp4
No comments:
Post a Comment