लखनऊ एसआई विपिन कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल शालिनी यूपी पुलिस, और होमगार्ड के उन 89 में शामिल हैं, जो लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के दौरान खुद संक्रमण का शिकार हो गए। लेकिन घबराने के बजाए इन्होंने संक्रमण का बहादुरी से मुकाबला किया और स्वस्थ होने के बाद फिर से ड्यूटी पर आने को तैयार बैठे हैं। कोरोना त्रासदी के दौरान यूपी पुलिस के कामों की खूब सराहना हो रही है। यूपी पुलिस, जीआरपी, पीएसी और होमगार्ड के 137 लोग अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 98 सिविल पुलिस के, 28 पीएसी के, नौ जीआरपी के और दो होमगार्ड के लोग शामिल हैं। सिविल पुलिस के कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों में से सबसे ज्यादा 26 पुलिसकर्मी कानपुर के हैं। इसके बाद फिरोजाबाद में 18, वाराणसी में 12, आगरा में नौ, झांसी में तीन, मेरठ और गाजियाबाद में दो-दो, बिजनौर, मुरादाबाद, नोएडा, रामपुर, अमेठी और जालौन में एक-एक पुलिसकर्मी पाजिटिव आया था। इसमें से आगरा में एंटी रोमियो स्क्वॉड के हेड कॉन्स्टेबल सतीश चंद्र और कानपुर में तैनात कॉन्स्टेबल विनीता यादव की मौत हो गई थी। 2,451 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं यूपी पुलिस, पीएसी, जीआरपी, होमगार्ड समेत पुलिस की अन्य इकाइयों में 2,451 लोगों के कोविड-19 से जुड़े सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 2451 में से 2176 सिविल पुलिस के, चार जीआरपी के, 207 पीएसी के और 64 होमगार्ड विभाग के हैं। 198 पुलिस व पीएसीकर्मी ऐसे हैं, जिन्हें लक्षण नहीं होने के बावजूद 14 दिन तक क्वांरटीन रखा गया। इसमें 139 सिविल पुलिस के, 51 पीएसी के और आठ होमगार्ड के हैं। वहीं 63 पुलिसकर्मियों को खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने की दिक्कत होने के बाद 14 दिन तक क्वांरटीन रखा गया। इसमें 59 सिविल पुलिस के और चार पीएसी के जवान हैं। ट्रेन शुरू होने के बाद संक्रमित होना शुरू हुए जीआरपीकर्मी प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद जीआरपीकर्मियों में संक्रमण फैलना शुरू हुआ है। अभी तक नौ जीआरपीकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इनका इलाज चल रहा है। इनमें से सात गोरखपुर जीआरपी के हैं। चार जीआरपीकर्मियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। बाकियों का भी जल्द परीक्षण कराया जाएगा। केस 1 कानपुर में एसएसपी के पीआरओ के पद पर तैनात एसआई विपिन कुमार सिंह फ्रंटलाइन ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। दो मई को हुई रैंडेम जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 14 दिन अस्पताल में रहने के बाद वह होम क्वारंटीन हैं। विपिन ने कोरोना से घबराए बिना गाइडलाइंस को फॉलो किया और अब स्वस्थ होकर फिर से ड्यूटी पर आने को तैयार हैं। केस 2 कानपुर में ही एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल शालिनी को भी दो मई को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। कानपुर में अकेली रह रही शालिनी ने अपने बुजुर्ग माता-पिता और घर के बाकी सदस्यों को इस बारे में नहीं बताया कि कहीं वे परेशान न हो। पूरी हिम्मत से बीमारी का मुकाबला कर शालिनी अब होम क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर रही हैं। शालिनी का कहना है कि अंदर से खुद को बीमार मत मानिए तो किसी भी बीमारी का मुकाबला कर सकते हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3cb8y04
No comments:
Post a Comment