Saturday, May 2, 2020

मुंबई के थानों में प्रवासियों की क्यों इतनी भीड़?

केंद्र सरकार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को उनके राज्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चला रही है। पिछले 2-3 दिनों में कई ट्रेनें एक से दूसरे राज्य गई हैं, इससे इन प्रवासियों में उम्मीद जगी है। इसी का नतीजा है कि मुंबई शहर में शनिवार को ही 15 हजार से ज्यादा आवेदन आ गए। ट्रेनों में उन्हीं प्रवासियों को जगह दी जानी है, जिन्होंने राज्य सरकार के पास इसको लेकर रजिस्ट्रेशन कराया है। मुंबई में पुलिस को इन आवेदनों को लेने के लिए अधिकृत किया गया है। शनिवार को 94 पुलिस थानों पर 15 हजार लोगों ने पहुंचकर आवेदन किया। रविवार को ट्रेन में जगह के लिए जुटे 5000 प्रवासी शनिवार को 847 प्रवासियों को लेकर नासिक से लखनऊ एक ट्रेन रवाना हुई। रविवार को भी दो ट्रेनें गोरखपुर के लिए रवाना होनी हैं, इनमें से एक भिवंडी से रवाना होगी और दूसरी वसई से। दोनों में 1200 प्रवासियों को जगह दी जाएगी। भिवंडी से रवाना होने वाली ट्रेन में जगह पाने के लिए शनिवार को 5,000 प्रवासियों की भीड़ शनिवार शाम से ही स्टेशन पर जुट गई। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा। महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्यों के भी हैं कई प्रवासीअधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्यों के भी कुछ प्रवासी वापस जाना चाह रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'जो राज्य महाराष्ट्र के साथ बॉर्डर शेयर करते हैं, उनसे भी प्रवासियों को भेजने में सहयोग की गुजारिश की गई है। कई प्रवासी हैं जो महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों से पड़ोसी राज्यों जैसे-गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और दमन-दीव जाना चाहते हैं।'


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3b4yEl3

No comments:

Post a Comment