Monday, March 23, 2020

हफ्तों बाद भी आठवले का 'गो-कोरोना' हिट

मुंबई बीते महीने 20 फरवरी को मुंबई का एक विडियो सोशल साइट्स पर चर्चा का विषय बन गया था। विडियो एक कैंडल मार्च का था जिसमें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले अपने समर्थकों के साथ के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क पर नारे लगाते दिखाई दिए थे। इस विडियो में आठवले 'गो कोरोना, कोरोना गो' का नारा लगाया था, जिसके बाद सोशल साइट्स पर कई यूजर्स ने इसका खूब मजाक उड़ाया। पर कुछ वक्त बाद आठवले की ये लाइन्स तमाम तरीकों से इस्तेमाल होने लगीं। आठवले के इन स्लोगन विडियोज को लेकर तमाम तरीके के मीम्स बनाए गए और तमाम कैंपेन्स में भी इनका जिक्र हुआ। लेकिन सब के बावजूद इस वाकये के एक महीने से अधिक वक्त बीत जाने के बाद भी आठवले के इन स्लोगन्स को अब भी सोशल मीडिया पर शेयर करने का सिलसिला नहीं रुका है। 'सिर्फ सांकेतिक विरोध का था प्लान' रामदास आठवले ने इस विडियो के वायरल होने पर खुशी जाहिर करते हुए इस बात को माना है कि सिर्फ नारे लगाकर कोरोना का अंत नहीं हो सकता। सोमवार को इस विडियो के बारे में अपने मुंबई स्थित आवास पर बातचीत करते हुए आठवले ने कहा, मैं ये मानता हूं कि कोरोना का अंत सिर्फ नारे लगाने से नहीं होगा, लेकिन इससे खुश भी हूं कि मेरी बात को सुनकर तमाम लोग कोरोना को लेकर थोड़े सचेत भी हुए। ऐहतियाती कदम उठाने से होगा बचाव: आठवले आठवले ने कहा, 'मैं भी ये मानता हूं कि कोरोना का अंत तमाम ऐहतियाती कदम उठाने, अकेले में रहने और सरकार के निर्देशों का पालन करने से होगा। मैंने जो कैंडल मार्च निकाला और जो नारे लगाए वो सिर्फ एक सांकेतिक तरीका था जिससे कि समाज को जागरुक किया जा सके। लोग आज भी इसकी चर्चा कर रहे ये बात अच्छी है। सभी को इस वक्त सुरक्षित रहने की जरूरत है।' मुंबई के घर पर मौजूद हैं आठवले कोरोना के कहर के बीच आठवले फिलहाल मुंबई में अपने आवास पर मौजूद हैं। आठवले से मिलने वालों की संख्या कम है और हर दिन जो भी लोग आते हैं उन्हें उनके ऑफिस के बाहर बैठा एक शख्स हाथ धुलाने और जांच के बाद ही कमरे के अंदर भेजता है। बता दें कि आठवले अक्सर संसद भवन और सार्वजनिक सभाओं में अपनी कविताओं को लेकर चर्चा में रहते हैं और इससे पहले भी आठवले के ऐसे चुटीले अंदाज के कई विडियो सोशल साइट्स पर ट्रेंड हो चुके हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2WBOQ9G

No comments:

Post a Comment