लखनऊ निजामुद्दीन के मरकज में लखऊ के 20 लोग शामिल हुए थे। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अभी तक इनमें से सीर्फ तीन लोगों से ही संपर्क कर पाई हैं। तीनों का कहना है कि वे फिलहाल दिल्ली में हैं और उनकी जांच हो रही है। वहीं, 17 लोगों के मोबाइल नंबर बंद हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एलआईयू, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं। डीसीपी इंटेलिजेंस ओपी सिंह ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लखनऊ के 20 लोगों की सूची मिली है। सूत्रों के मुताबिक, मरकज में गए लोगों ने कुछ काकोरी, ठाकुरगंज, हुसैनाबाद और हजरतगंज इलाके के रहने वाले हैं। पढ़ेंः जिन बीस लोगों की लिस्ट पुलिस को मिली, पुलिस ने सभी संपर्क करने का प्रयास किया। अब तक सिर्फ तीन लोगों से ही पुलिस का संपर्क हो पाया। बातचीत में तीनों ने बताया कि वे फिलहाल निजामुद्दीन में ही हैं और उनकी जांच करवाई जा रही है। पढ़ेंः पढ़ेंः वहीं, 17 लोगों से संपर्क नहीं हो सका है। उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। पुलिस को उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। जिन तीन लोगों से बात हुई उन्होंने भी लापता लोगों के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। पढ़ेंः पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब सर्विलांस की मदद से सभी की लोकेशन पता की जा रही है। जिन तीन लोगों से संपर्क हुआ है उनकी भी मोबाइल लोकेशन ली जा रही है ताकि पता किया जा सके कि वे झूठ तो नहीं बोल रहे। लापता 17 लोगों की जानकारी के लिए भी लोकेशन निकाली जा रही है कि वे अंतिम बार कहां थे और कहां-कहां गए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2R0r2se
No comments:
Post a Comment